REET 2022 Rajasthan GK: राजस्थान में आयोजित होने वाले प्रमुख मेलो से जुड़े ऐसे सवाल, जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

Fair of Rajasthan Important MCQ: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को 4 सीटों में किया जाएगा, इस परीक्षा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए बचे हुए दिनों में नए टॉपिक ना पढ़ते हुए रिवीजन पर फोकस करना बेहद आवश्यक है.

इस पात्रता परीक्षा (REET-2022) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं आज के आर्टिकल में हम राजस्थान की कला और संस्कृति से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं जिसमें हम राजस्थान में आयोजित होने वाले ‘प्रमुख मेलो‘ पर आधारित प्रश्नों का अध्ययन करेंगे.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए राजस्थान GK के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—Fair of Rajasthan Important MCQ REET Exam 2022

प्रश्न 1 निम्न में से किस क्षेत्र में सीताबाड़ी का मेला आयोजित किया जाता है –

(अ) हाड़ौती में

(ब) मारवाड़ में 

(स) बागड़ में 

(द) मेवाड़ में

Ans. (अ)

प्रश्न 2 खाटू श्यामजी का मेला किस माह में भरता है

(अ) फाल्गून

(ब) चैत्र

(स) सावन

(द) भाद्रपद

Ans. (अ)

प्रश्न 3 अजमेर में प्रतिवर्ष उर्स का मेला किस तिथि को भरता है

(अ) प्रतिवर्ष पहली रज्जब से नौ रज्जब तक 

(ब) रमजान के दो माह बाद और दस दिन बाद 

(स) मोहर्रम के दो माह बाद

(द) रमजान के चार माह बाद

Ans. (अ)

प्रश्न 4 किसकी स्मृति में तिलवाड़ा का पशु मेला आयोजित होता है –

(अ) गोगाजी

(ब) पाबूजी

(स) मल्लिनाथजी

(द) तेजाजी

Ans. (स)

प्रश्न 5 कल्याणजी का मेला कहां आयोजित होता है –

(अ) जयपुर

(ब) आमेर

(स) फालना

(द) डिग्गी

Ans. (द)

प्रश्न 6 मल्लीनाथ पशु मेला किस स्थान पर आयोजित होता है –

(अ) तिलवाड़ा

(ब) परबतसर

(स) मेड़ता

(द) नागौर

Ans. (अ)

प्रश्न 7 राजस्थान में किस स्थान पर प्रतिवर्ष 12 सितम्बर को ‘वृक्ष महोत्सव’ मनाया जाता है

(अ) मन्डोर (जोधपुर)

(ब) खेजड़ली (जोधपुर)

(स) फलोदी (जोधपुर)

(द) सरदारपुरा (जोधपुर)

Ans. (ब)

प्रश्न 8 रणथम्भौर का प्रसिद्ध गणेश मेला……… में आयोजित होता

(अ) श्रावण शुक्ल चतुर्दशी

(ब) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी

(स) कार्तिक शुक्ल चतुर्थी

(द) आश्विन शुक्ल चतुर्दशी

Ans. (ब)

प्रश्न 9 कोंकण तीर्थ कहा जाता है

(अ) बयाना

(ब) अजमेर

(स) पुष्कर

(द) अलवर

Ans. (स)

प्रश्न 10 खाटूश्यामजी का मेला हिन्दी माह की किस तिथि को प्रारम्भ होता है

(अ) फाल्गुन शुक्ला-4

(ब) फाल्गुन शुक्ला-5

(स) फाल्गुन शुक्ला 13

(द) फाल्गुन शुक्ला 11

Ans. (द)

प्रश्न 11 राजस्थान में प्रसिद्ध झेला बावजी के मेले का सम्बन्ध किस जनजाति से है

(अ) सांसी

(ब) सहरिया

(स) गरासिया

(द) डामोर

Ans. (द)

प्रश्न 12 राजस्थान का वह मेला जो दीपदान के लिए आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है

(अ) घुश्मेश्वर मेला 

(ब) भर्तृहरि मेला

(स) कैलादेवी मेला

(द) चन्द्रभागा मेला

Ans. (द)

प्रश्न 13 होली अवसर पर इलोजी की सवारी कहां निकाली जाती है 

(अ) बाड़मेर में 

(ब) बीकानेर में 

(स) जोधपुर में

(द) श्रीगंगानगर में

Ans. (अ)

प्रश्न 14 अन्नकूट मेला आयोजित होता है. –

(अ) चारभुजा

(ब) किशनगढ़

(स) चित्तौड़गढ़

(द) नाथद्वारा

Ans. (द)

प्रश्न 15 धींगागवर का पर्व किस क्षेत्र में प्रचलित है

(अ) जोधपुर

(ब) कोटा

(स) भरतपुर

(द) जयपुर

Ans. (अ)

Read more:

REET 2022: राजस्थान के प्रमुख ‘लोकनाट्य’ से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

REET 2022: राजस्थान के पर्यटन से जुड़े ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए राजस्थान की कला और संस्कृति पर आधारित (Fair of Rajasthan Important MCQ) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment