REET Personality and Adjustment Practice MCQ: 23 और 24 जुलाई को होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में पूरी हो चुकी है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अब परीक्षा का समय नजदीक आते जा रहा है इसलिए बेहतर परिणाम अर्जित करने हेतु परीक्षा के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है तभी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकेगी.
रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए सवाल लगातार शेयर किए जा रहे हैं उसी श्रंखला में आज हम ‘मनोविज्ञान’ की एक महत्वपूर्ण टॉपिक ‘व्यक्तित्व और समायोजन’ से जुड़े कुछ 15 बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए जो आगामी रीट परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं इसलिए एक नजर अवश्य पढ़ें.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘व्यक्तित्व और समायोजन’ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Personality and Adjustment Practice Questions for REET Exam 2022 Level 1 and 2
1. इधर गिरे तो कुआं और उधर गिरे तो खाई’ की स्थिति में व्यक्ति शिकार हो जाता है?
(A) ग्राह्य ग्राह्य अन्तर्द्वन्द्व
(B) ग्राह्य परिहार अन्तर्द्वन्द्व
(C) परिहार – परिहार अन्तर्द्वन्द्व
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. C.
2.भय और आशंका की सामान्यीकृत अनुमति ही दुश्चिन्ता यह परिभाषा अभिव्यक्त की है?
(A) कौलसनिक
(B) टाईडमैन
(C) कौलमैन
(D) फ्रायड
Ans. D
3.अचतेन मन में सुप्त इच्छाएँ जब व्यक्ति के चेतन्न मन में आकार उसे परेशान करती है तो व्यक्ति शिकार हो जाता है –
(A) कुण्ठा
(B) दबाव
(C) दुश्चिंता
(D) तनाव
Ans. C
4.’तनाव असंतुलन की दशा है जो प्राणी का अपनी उत्तेजित दशा का अन्त करने के लिए कोई कार्य करने हेतु प्रेरित करती है। यह परिभाषा प्रस्तुत की है.
(A) गेट्स
(B) युंग
(C) ड्रेवर
(D) कॉलमैन
Ans. A
5.’तनाव का अर्थ है सन्तुलन के नष्ट होने की सामान्य भावना और परिस्थिति के किसी अत्यधिक संकटपूर्ण कारक का सामाना करने के लिए व्यवहार में परिवर्तन करने की तत्परता। यह परिभाषा प्रस्तुत की है.
(A) गेट्स
(B) युंग
(C) ड्रेवर
(D) कॉलमैन
Ans. C
6.मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का अभिप्राय मानसिक स्वास्थ्य के नियमों को खोजना और उसके संरक्षण के लिए उपाय करना है।’ यह परिभाषा प्रस्तुत की है–
(A) ड्रेवर
(B) क्रो एवं क्रो
(C) गेट्स
(D) कोई नहीं
Ans. A
7.मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान वह विज्ञान है जिसका सम्बन्ध मानव कल्याण से है यह परिभाषा प्रस्तुत की है.
(A) ड्रेवर
(B) क्रो व क्रो
(C) गेट्स
(D) कोई नहीं
Ans. B
8.मानसिक रोगों, विकारों और कुसमायोजन से बचने हेतु उपाय बताने वाला विज्ञान कौनसा है?
(A) मनोविज्ञान
(B) मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान
(C) समायोजन
(D) उपयुक्त सभी
Ans. B
9.मानसिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है क्योंकि–
(A) अपेक्षित व्यक्तित्व विकास में सहायक है
(B) उचित संवेगात्मक विकास में सहायक है
(C) सामाजिक प्रगति में सहायक है
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. D
10.मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान मुख्य रूप से अधिक स्वस्थ मानव संबंधों के विकास से सम्बन्धित है। इसका अर्थ मानव के व्यवहार के संबंध में अर्जित ज्ञान को दैनिक जीवन में प्रयोग करने से संबंधित है।’ यह परिभाषा प्रस्तुत की है–
(A) ड्रेवर
(B) युंग
(C) स्किनर
(D) फ्रायड
Ans. B
11.यदि कोई बालक कक्षा में अपंग है अथवा उसमें किसी प्रकार की शारीरिक न्यूनता है, तब अध्यापक को छात्र विशेष का ध्यान रखना चाएि तथा अपंगता पर किसी प्रकार का कटाक्ष नहीं करना चाहिए। यह स्थिति संबंधित है।
(A) अधिगम से
(B) वंशानुक्रम से
(C) वातावरण से
(D) मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान से
Ans. D
12.”कई प्रकार के संवेगात्मक आघात, कुण्ठाओं तथा अन्तद्वन्द्व के फलस्वरूप जव मनोवैज्ञानिक संतुलन को खतरा पैदा हो जाता है तब मानव मन जिन छल प्रपंचों तथा चक्रव्यूहों का सहारा दोषारोपण से बचने हेतु लेता है, उन्हें ही रक्षात्मक युक्तियाँ या मनोचनाएँ कहा जाता है।” रक्षात्मक युक्तियों हेतु यह परिमाषा प्रस्तुत की है
a. डेवीसन
b. जे. डी. पेज
c. वाटसन
d. स्किनर
Ans.b
13. किसी के दुःख में दुखी होकर स्वयं उसके जैसा अनुभव करना यह रक्षायुक्ति कहलाती है.
a. आत्मसातीकरण
b. शमन
c. अन्तः क्षेपण.
d. दमन
Ans.c
14.आत्म सम्मान को हानि पहुंचाने वाले व्यक्ति को उसी मात्रा में उतनी ही हानि पहुंचाना कहलाता है
a. क्षतिपूरक उपाय
b. आक्रामक उपाय
c. रक्षात्मक उपाय
d. तादात्मीकरण
Ans.b
15.एक लड़की जिसकी लम्बाई कम है, लम्बाई उचित दिखाने हेतु वह हील की सैण्डिल व प्रयोग करती है, यह समायोजन उपाय है
a. क्षतिपूरक उपाय
b. आक्रामक उपाय
c. रक्षात्मक उपाय
d. तादात्मीकरण
Ans.a
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित (REET Personality and Adjustment Practice MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.