REET 2022 Rajasthan Art and Culture MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख़ नज़दीक है यह परीक्षा 23 व 24 जुलाई को आयोजित की जानी है। शिक्षक बनने के लिए लाखों अभ्यर्थी रीट परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए है, यदि आप भी रीट 2022 परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकरी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में राजस्थान के सामान्य ज्ञान से जुड़े कई सवाल पूछे जाते है और इन्हीं के अंतर्गत राज्य के कला और संस्कृति (Rajasthan Art and Culture) से सम्बंधित कई प्रश्न परीक्षा में हर बार पूछे जाते है। इसीलिए इस आर्टिकल में हम राजस्थान कला और संस्कृति के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर कर रहे है जिनके रीट परीक्षा में पूछे जाने कि सम्भावना है।
ये भी पढ़ें- REET 2022 Teaching Method MCQ: शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, चेक करें अपनी तैयारी का लेबल
राजस्थान कला और संस्कृति से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल- Rajasthan Art and Culture MCQ for REET Exam 2022
प्रश्न-1. लोकनाट्यों का मेरुनाट्य “किसे माना जाता है –
(A) भँवाई
(B) गॅवरी
(C) तमाशा
(D) चारवत
Ans- B
प्रश्न-2. वीर दुर्गादास राठौड़ की छतरी कहाँ है –
(A) मण्डोर (जोधपुर)
(B) सालवा (जोधपुर)
(C) उज्जैन (म.प्र.)
(D) देवास (म.प्र.)
Ans- C
प्रश्न-3 ‘प्रतापगढ़” से संबंधित कला है –
(A) थेवा कला
(B) मीनाकारी
(C) फड़ चित्रांकन
(D) ब्लू पॉटरी
Ans- A
प्रश्न-4 निम्न में से असुमेलित छाँटिए –
(A) मुस्तफाबाद – उदयपुर
(B) खिज्राबाद – चित्तौडगढ
(c) खैराबाद – सिवाणा
(D) मोमिनाबाद – आमेर
Ans- A
प्रश्न-5 निम्न में असुमेलित छाँटिए –
(A) पन्ना मीणा की बावड़ी – आमेर
(B) चाँद बावडी – जोधपुर
(c) रानी जी की बावड़ी – बूँदी
(D) घोसुण्डी बावड़ी – उदयपुर
Ans- D
प्रश्न-6 निम्न में से कथनों पर विचार कीजिए एवं सत्य कथन छाँटिए –
(1) लहरिया जोधपुर का प्रसिद्ध है।
(2) छोटी तीज के अवसर पर महिलाएं लहरिया पहनती है।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(D) ना तो 1, ना ही 2
Ans- B
प्रश्न-7 निम्न में से कौनसा मेला धौलपुर में नहीं लगता है –
(A) बारह भाइयों का मेला
(B) तीर्थराज मेला
(c) सेपऊँ महादेव मेला
(D) भोजन-थाली मेला
Ans- D
प्रश्न-8 लोकदेवताओं के सम्बन्ध में गलत कथन छाँटिए –
(A) पावू जी एकमात्र लोकदेवता से जो कवि थे।
(B) रामदेव जी को हैजा एवं कुष्ठ रोग निवारक देवता मानते है।
(C) कायमखानी मुसलमान गोगा जी को अपना पूर्वज मानते है।
(D) विग्गा जी जी को जाखड़ समाज आराध्य देवता मानता है।
Ans- A
प्रश्न-9 असुमेलित बताइये –
(A) एकमात्र देवी जिनके पीठ की पूजा होती है – ब्राह्मणी माता
(B) एकमात्र देवी जिनके खण्डित मूर्ति की पूजा होती है। – शीतला माता
(C) मधुमक्खियों वाली देवी – जीण माता
(D) राजस्थान की वैष्णों देवी – तनोट माता
Ans- D
प्रश्न-10 असुमेलित बताइये –
(A) ज्येष्ठ – बड़मावस
(B) श्रावण – हरियाली अमावस्या
(C) भाद्रपद – सर्वपितृ अमावस्या
(D) माघ – मौनी अमावस्या
Ans- C
प्रश्न-11 “जैसलमेर” में प्रसिद्ध है –
(A) थार महोत्सव
(B) मरु महोत्सव
(C) ऊँट महोत्सव
(D) हाथी महोत्सव
Ans- B
प्रश्न-12 निम्न में से गलत छोटिए :
(A) अकबर एवं दादूदयाल के समकालीन संत – चरणदास जी
(B) आधुनिक युग का वाल्मिकी – हरिदास जी
(c) आजीवन दूल्हे के वेश में रहने वाले – रज्जब जी
(D) दर्जी समुदाय के आराध्य देवत – संत पीपा
Ans- A
प्रश्न-13 ‘जयपुर चित्र शैली का स्वर्णकाल” किसके काल को माना जाता है –
(A) सवाई जयसिंह
(B) सवाई ईश्वरी सिंह
(C) सवाई प्रतापसिंह
(D) सवाई रामसिंह- ॥
Ans- C
प्रश्न-14 निम्न में से गरासिया जनजाति का नृत्य नहीं है –
(A) वालर
(B) मांदल
(c) लूर
(D) हाथीमना
Ans- D
प्रश्न-15 ‘मारवाड़ी एवं मालवी बोली” का मिश्रण किसे कहते हैं –
(A) रागड़ी
(B) नीमाड़ी
(C) वागड़ी
(D) खैराड़ी
Ans- A
इस आर्टिकल में हमने राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत राजस्थान कला और संस्कृति से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा फ़्री प्रैक्टिस से प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने join Link नीचे दी गई है।