REET 2022: राजस्थान रीट परीक्षा में पूछे जाते है ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल, इनके जबाब देकर चेक करें अपनी तैयारी

Spread the love

REET 2022 Education phycology MCQ Test: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट याने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा। राजस्थान के प्राइमरी और अपर प्राइमरी सरकारी विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी हासिल करने के लिए लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे, चूकी अब परीक्षा में कुछ दिन का समय शेष रह गया है ऐसें में अभ्यर्थीयो को परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए रिवीज़न के साथ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना बेहद ज़रूरी है।

इस आर्टिकल में हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले “शिक्षा मनोविज्ञान” (REET 2022 Education phycology MCQ Test) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल ले कर आए है जो कि रीट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, परीक्षा में बेहतर परिणाम की लिए आपको इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के 15  महत्वपूर्ण सवाल- Education phycology Expected Questions for REET 2022 Exam

1. शिक्षा मनोविज्ञान नहीं है –

(a) मनोविज्ञान की एक अनुप्रयुक्त शाखा 

(b) शिक्षा का विज्ञान

(c) एक धनात्मक विज्ञान

(d) एक मानक (Normative) विज्ञान

Ans- d

2. निम्नलिखित में से शिक्षा मनोविज्ञान से संबंधित सत्य कथन है –

(a) मनोविज्ञान में शिक्षा

(b) मनोविज्ञान का आधार शिक्षा

(c) शिक्षा का आधार मनोविज्ञान। 

(d) मनोविज्ञान के समान शिक्षा

Ans- c

4. प्रथम शैक्षिक मनोवैज्ञानिक हैं –

(a) थॉर्नडाइक

(b) स्कीनर

(c) जॉन डीवी 

(d) पावलॉव

Ans- a

5. विश्व की पहली मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला कब और कहाँ खोली गई?

(a) 1915 ई. में, भारत में

(b) 1879 ई. में लिपजिंग (जर्मनी में)

(c) 1892 ई. में, अमेरिका में

(d) 1925 ई. में, इंग्लैण्ड में

Ans- b

6. निम्नलिखित में से कौन-सा शैक्षिक मनोविज्ञान का क्षेत्र नहीं है?

(a) व्यक्तिगत समानताएँ

(b) मूल्यांकन

(c) पाठ्यक्रम का निर्माण

(d) अधिगम

Ans- a

7. अधिगम के विभिन्न सिद्धांत व्याख्या करते हैं –

(a) अधिगम के उत्पन्न एवं व्यक्त होने की प्रक्रिया का

(b) कौशल अधिगम में बुद्धि के योगदान का

(c) संज्ञानपरक अधिगम में व्यक्तित्व की भूमिका

(d) अधिगम घटित होने में अभिप्रेरणा के महत्त्व का

Ans- a

8. चेनिंग की संकल्पना संबद्ध हैं –

(a) शास्त्रीय अनुबंधन से 

(b) क्रियाप्रसूत अनुबंधन से

(c) प्रयास एवं त्रुटि से

(d) अवलोकनात्मक अधिगम से

Ans- b

9. प्रेक्षणीय अधिगम का एक उपयुक्त क्रम है –

(a) धारण करना अवधान पुनः प्रस्तुतीकरण – पुनर्बलन

(b) अवधान धारण करना – पुनः प्रस्तुतीकरण – पुनर्बलन 

(c) अवधान पुनः प्रस्तुतीकरण – पुनर्बलन धारण करना

(d) पुनर्बलन पुनः प्रस्तुतीकरण – अवधान धारण करना

Ans- b

11. सर्वप्रथम व्यक्तित्व का प्रकारात्मक वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया?

(a) हिप्पोक्रेटस

(b) स्प्रंगर

(c) सिग्मण्ड फ्रायड

(d) कार्ल युंग

Ans- a

12.एक संतुलित व्यक्तित्व है, जिसमें –

(a) इदम् एवं परम् अहम् के मध्य संतुलन स्थापित होता है।

(b) मजबूत परम् अहम् पाया जाता है

(c) अहम् (Ego) मजबूत होता है.

(d) अहम् व परम् अहम् के मध्य संतुलन स्थापित होता है

Ans- c

13.समायोजित व्यक्तित्व का लक्षण है –

(a) परिस्थितियों का उचित ज्ञान व 

(b) संवेगात्मक रूप से संतुलित नियंत्रण

(c) आवश्यकता पूर्ति के लिए पर्यावरण से उचित लाभ उठाने की योग्यता

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

14. रक्षा युक्तियाँ…….हैं।

(a) सामाजिक प्रक्रिया

(b) अहम्-सुरक्षात्मक

(c) परामर्श प्रक्रिया

(d) संवेगात्मक प्रक्रिया ।

Ans- b

15. तनाव को कम करने का अप्रत्यक्ष तरीका है –

(a) विश्लेषण एवं निर्णय ।

(b) बाधाओं को दूर करना।

(c) उदात्तीकरण |

(d) लक्ष्यों का प्रतिस्थापन करना।

Ans- c

Read More:

REET 2022 Rajasthan Art and Culture MCQ: रीट परीक्षा में हर बार पूछे जाते है यहाँ से सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लेवें

REET 2022 Educational Pychology: आगामी REET परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए, शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए “शिक्षा मनोविज्ञान” (REET Education phycology Practice Question) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment