REET Rajasthan Art and Culture Question: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 (REET) के आयोजन में अब लगभग 2 माह का समय शेष है, ऐसे में अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा एक परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को दो पालीयों में ऑफलाइन मोड पर किया जाएगा. जिसमें शिक्षक बनने की चाय लिए अनेकों अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे यदि आपने भी एक परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है तो यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े ‘कला और संस्कृति’ (Art and Culture) पर आधारित कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.
जुलाई में होने वाली REET परीक्षा की पक्की तैयारी के लिए ‘कला और संस्कृति’ के इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ें—Rajasthan Art and Culture Practice Question Answer for REET Exam 2022 level 1 and 2
1. वृन्दावन में गोविन्ददेव जी का मंदिर किसने बनवाया?
(a) मानसिंह ने
(b) मिर्जाराजा जयसिंह ने
(c) सवाई जयसिंह ने
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.a
2. अकबर ने मानसिंह को फर्जन्द की उपाधि प्रदान की इसका क्या अर्थ होता है?
(a) भाई
(b) मित्र
(c) पुत्र
(d) सेनापति
Ans.c
3. मानसिंह का उत्तराधिकारी बना?
(a) जगत सिंह
(b) भावसिंह
(c) जयसिंह प्रथम
(d) जयसिंह द्वितीय
Ans.b
4. आमेर के किस शासक को औरंगजेब ने विष दिलवाकर मरवा दिया था?
(a) जयसिंह प्रथम को
(b) जयसिंह द्वितीय को
(c) मानसिंह प्रथम को
(d) जगत सिंह को
Ans.a
5. जयपुर का जलमहल किस झील में स्थित है?
(a) जयसमन्द में
(b) मावठा में
(c) सागर में
(d) मानसागर में
Ans.d
6. पुरन्दर की संधि के तहत छत्रपति शिवाजी और उनके पुत्र को औरंगजेब के दरबार में किसने उपस्थित किया?
(a) माधौसिंह ने
(b) ईश्वरी सिंह ने
(c) जयसिंह ने
(d) प्रताप सिंह ने
Ans.c
7. किस शासक की बदनामी में रसकपूर नामक गणिका की भूमिका रही?
(a) माघौसिंह
(b) रामसिंह
(c) जगतसिंह
(d) जयसिंह
Ans.c
8. जयपुर नगर की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1735
(b) 1727
(c) 1730
(d) 1562
Ans.b
9. हुरड़ा सम्मेलन की भूमिका किसने बनाई?
(a) भीमसिंह ने
(b) जगतसिंह ने
(c) सवाई जयसिंह ने
(d) अनूपसिंह ने
Ans.c
10. सवाई जयसिंह के किन पुत्रों के बीच जयपुर की गद्दी को लेकर उत्तराधिकार का संघर्ष चला?
(a) सूरज सिंह और भोज सिंह के बीच
(b) ईश्वरी सिंह और माधौसिंह के बीच
(c) प्रताप सिंह और जगतसिंह के बीच
(d) रामसिंह और मानसिंह के बीच
Ans.b
11. जन्तर- मन्तर नाम की कितनी वैद्य शालाओं का निर्माण सवाई जयसिंह ने करवाया?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Ans.c
12. जोधपुर का शासक मानसिंह गिंगोली के युद्ध में जयपुर पराजित हुआ? के किस शासक से
(a) माधौसिंह द्वितीय से
(b) माधौसिंह प्रथम से
(c) जगतसिंह से
(d) सवाई प्रताप सिंह से
Ans.c
13. सवाई माधौसिंह ने करवाया?
(a) अपनी नौ पासवानों के लिए एक जैसे नौ महलों का निर्माण
(b) मराठों का कत्लेआम
(c) पिण्डारियों का कत्लेआम
(d) अ व ब दोनों
Ans.d
14. जयपुर के जलेब चौक स्थित मंदिर में भगवान कल्कि के रूप में किसकी मूर्ति स्थापित है?
(a) सवाई जयसिंह की
(b) सवाई ईश्वरी सिंह की
(c) मानसिंह की
(d) मानसिंह की.
Ans.b
15. सरगासूली का निर्माता है?
(a) ईश्वरी सिंह
(b) भावसिंह
(c) मिर्जा इस्माइल
(d) विद्याधर भट्टाचार्य
Ans.a
Read more:
इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु राजस्थान की ‘कला और संस्कृति’ (Reet Rajasthan art and culture Question) से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.