Rajasthan History Important MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अब मात्र 2 दिन का समय शेष है, ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं BSER अजमेर के द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन्हें अब भर्ती ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही आवश्यक गाइडलाइंस जारी की गई है जिन्हें अभ्यर्थियों को एग्जाम हॉल में फॉलो करना आवश्यक है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान के इतिहास (Rajasthan History) से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं. जो आपको परीक्षा हॉल में मददगार होंगे इसलिए इन सवालों का अभ्यास एक बार जरूर करें.
एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व राजस्थान के इतिहास से जुड़े इन सवालों को जरूर पढ़ लेवे—Rajasthan History Practice MCQ for REET Exam 2022
1.4000 वर्षों पुरानी सभ्यता का पुरातात्विक अवशेष उदयपुर के समीप किस गाँव में प्राप्त हुआ है?
(a) जगत
(b) दिलवाड़ा
(c) एकलिंगजी
(d) आहड़दरापुर
Ans.d
2.राजस्थान में स्थित हड़प्पाकालीन स्थल कालीबंगा में पुरातात्विक उत्खनन कार्य कब प्रारम्भ हुआ था?
(a) वर्ष 1961
(b) वर्ष 1962
(c) वर्ष 1969
(d) वर्ष 1970
Ans.b
3.कार्बन डेटिंग (C14) के आधार पर कालीबंगा में जीवनकाल 400 से 500 वर्ष माना गया है। इसकी तिथि मानी गई है
(a) 2300 ई. पू.
(b) 2350 ई. पू.
(c) 2400 ई. पू. बल
(d) 2500 ई.पू.
Ans.b
4.राजस्थान में कौन-से स्थान से ताँबे से निर्मित बैल, खरगोश तथा पक्षियों की आकृतियाँ” प्राप्त हुई है?
(a) लोथल
(b) कालीबंगा
(c) बैराठ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.a
5.राजस्थान के आहड़ में खुदाई से काले व लाल रंग के मृद्भाण्ड जो उपलब्ध हुए हैं, उन्हें किस शैली से पकाया जाता था?
(a) खुली तपाई शैली
(b) बंद भट्टी तपाई शैली
(c) उल्टी तपाई शैली
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.b
6.राजस्थान के उत्खनन से यह प्रमाणित होता है कि राजस्थान की प्राचीन सभ्यता मोहनजोदड़ो व हड़प्पा की सिंधु घाटी सभ्यता के समकक्ष है
(a) कालीबंगा (हनुमानगढ़) व आहड़ (उदयपुर)
(b) गणेश्वर (सीकर)
(c) गिलुण्ड (उदयपुर)
(d) नोह (भरतपुर) व सुनारी (झुंझुनूं)
Ans.a
7.अमलानन्द घोष ने (1951-52 ई.) सर्वप्रथम किस सभ्यता स्थल की खोज की?
(a) बैराठ
(b) गणेश्वर
(c) कालीबंगा
(d) आहड़
Ans.c
8.खड़िया मिट्टी के बने ‘विष्णु फलक’ गोवर्धन से बने ‘धर फलक’ अजेकापाद से बने ‘चक्रपुरुष किस स्थान से मिले हैं?
(a) रंगमहल
(b) विराट नगर
(c) रैढ़
(d) कुराड़
Ans.a
9.आहड़ सभ्यता के लोगों को किस खाद्य पदार्थ की जानकारी थी?
(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) मक्का
(d) बाजरा
Ans.b
10.आहड़ सभ्यता के लोगों की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या रहा था?
(a) खेती
(b) पशुपालन
(c) उद्योग-धंधे
(d) नौकायन
Ans.b
11.कालीबंगा सभ्यता के काल में लोग कौन कौन सी लिपि का प्रयोग किया करते थे?
(a) देवनागरी
(b) सैन्धव
(c) अरबी
(d) खरोष्ठी
Ans.b
12.खड़िया मिट्टी से बनी कामदेव रति की कुषाणकालीन मृणमूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई थी?
(a) नगर (टोंक)
(b) नोह (भरतपुर)
(c) नगरी (चित्तौड़गढ़) बल
(d) नाडोल (पाली)
Ans.a
13.राजस्थान में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का गठन हुआ
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1954
(d) 1956
Ans.a
14.राजस्थान में शंख लिपि के प्रमाण बहुतायत में किस स्थान से मिले हैं?
(a) नगरी (चित्तौड़गढ़)
(b) रणकपुर (पाली)
(c) विराट नगर (जयपुर)
(d) दिलवाड़ा (सिरोही)
Ans.c
15.मछली पकड़ने के काँटे का प्रयोग किस सभ्यता में किया गया था?
(a) कालीबंगा की सभ्यता में
(b) गणेश्वर सभ्यता में
(c) वैदिक सभ्यता में
(d) आहड़ सभ्यता में
Ans.b
Read more:
यहां हमने REET परीक्षा के लिए राजस्थान के इतिहास के पर आधारित (Rajasthan History Important MCQ) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।