REET Answer Key Download: आखिरकार बीएसईआर द्वारा रीट परीक्षा की आन्सर की जारी कर दी गयी है। बता दें, बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। अब बोर्ड द्वारा इस परीक्षा की दोनों लेवल तथा शिफ्ट की आन्सर की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपनी आन्सर की रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें, इस वर्ष बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। अब इस परीक्षा की दोनों लेवल की आन्सर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो चुकी है। अब यदि अभ्यर्थी आन्सर की के किसी प्रश्न अथवा उत्तर के प्रति आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, तो आप 25 अगस्त 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन दर्ज करें।
क्या आपत्ति दर्ज कराने के लिए देना होगा कोई शुल्क
रीट परीक्षा की आन्सर की जारी करने के बाद अब बोर्ड द्वारा इस आन्सर की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया चलाई जाएगी। अभ्यर्थी 25 अगस्त 2022 रात्रि 12 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। बता दें, अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया में आपत्ति दर्ज कराने के लिए 300 रु. प्रति प्रश्न/उत्तर जमा करने होंगे। दर्ज की गई आपत्तियों के निवारण के पश्चात इस परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी।
जानें कैसे कर सकते हैं आन्सर की डाऊनलोड
अभ्यर्थी आन्सर की डाऊनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
1. सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएँ।
2. होमपेज पर दिख रही “REET Answer Key 2022” की लिंक पर क्लिक करें।
3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें।
4. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
5. इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।
Direct links- REET Answer Key Download
Exam-Shift | Answer Key |
---|---|
Shift – I (L1) | Click to view |
Shift – II (L2) | Click to view |
Shift – III (L2) | Click to view |
Shift – IV (L2) | Click to view |