REET EXAM 2022 Education Psychology प्रैक्टिस सेट-1: 18 अप्रैल से शुरू होगी REET आवेदन प्रक्रिया शुरू, परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के ऐसे सवाल

Spread the love

Education Psychology for REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू की जाएगी. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी अधिकारी वेबसाइट reetbser2022.in  पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. यह परीक्षा 23 तथा 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी. ऐसे में देखा जाए तो अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए काफी कम समय रह गया है. रीट परीक्षा (REET 2022) में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को एक सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है. यदि आप भी रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

इस आर्टिकल में हम रीट लेवल 1 तथा लेवल 2 परीक्षा में पूछे जाने वाले शिक्षा मनोविज्ञान के बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन करेंगे. ये सवाल रीट परीक्षा के लेवल को ध्यान में रखकर चयन किए गए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभ्यर्थी को परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

REET परीक्षा देने जा रहे हैं तो ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें—Education Psychology Objective Questions for REET Exam 2022

Q.1 बच्चों हेतु वेश्लर बुद्धि मापनी के किस परीक्षण में संख्याओं को बढ़ते क्रम में प्रस्तुत कर बालक को भी उसी क्रम में उल्टे क्रम में संख्याओं को दोहराने हेतु कहा जाता है ?

(a) अंक विस्तार

(b) अंक गणितीय

(c) कूट संकेतन

(d) सदृश्यता

Ans- (a)

Q.2 जब बच्चे के पैर के तलवे को ठोका जाता है तो पैर की उंगलियां ऊपर की और जाती है और फिर आगे की ओर मुड जाती है, यह नवजात में हो रहे किस प्रकार के प्रतिवर्त का उदाहरण है

(a) रूटिंग

(b) मोरो

(c) ग्रास्पिंग

(d) बेविन्स्की

Ans – (d)

Q.3 हॉर्नी के अनुसार मौलिक दुश्चिंता के सम्प्रत्यय का विकास होता है

(a) बाल्यावस्था में

(b) किशोरावस्था में

(c) व्यस्कावस्था में

(d) वृद्धावस्था में

Ans – (a)

Q.4 पियाजे के अनुसार 4 से 8 माह में कौनसा संज्ञानात्मक विकास होता है

(a) हाथ – मुंह संबंधन

(b) आँख – हाथ संबंधन

(c) प्रतिवर्ती क्रिया

(d) बोलना शुरू

Ans – (a)

Q.5 “बच्चा जिस आयु में बैठना प्रारम्भ करता है, उसकी दुगुनी आयु में वह चलना प्रारम्भ करता है।” किसने कहा ?

(a) गेसेल

(b) हरलॉक

(c) हलवर्सन

(d) स्पिट्ज

Ans – (b)

Q.6 अभिप्रेरणा सामान्य क्रिया-कलापों का प्रभाव है जो प्राणी के व्यवहार को इंगित और निर्देशित करता है? यह परिभाषा दी-

(a) जॉनसून

(b) गुड

(c) बर्नार्ड

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans-(a)

Q.7 निम्न में से कौन-सी शब्दावली प्रायः अभिप्रेरणा के साथ अन्तः बदलाव के साथ इस्तेमाल की जाती है ?

(a) पुरस्कार (प्रेरक)

(b) संवेग

(c) आवश्यकता

(d) उत्प्रेरणा

Ans-(c)

Q.8 एक पूर्व संक्रियात्मक स्तर के बच्चे की वह प्रवृत्ति जिसमें वह किसी परिस्थिति के सिर्फ एक पहलू पर ध्यान देता है और अन्य पहलुओं की उपेक्षा करता है, को पियाजे ने कहा :

(a) संरक्षण

(b) केन्द्रीकरण

(c) क्रमबद्धता

(d) अनुकूलन

Ans- (b)

Q.9 सामाजिक प्रत्याशाओं के अनुरूप व्यवहार की योग्यता का अधिगम सामाजिक विकास कहा जाता है। उक्त कथन है।

(a) हरलॉक का

(b) टी पी नन का

(c) मैक्डूगल का

(d) रॉस का

Ans- (a) 

Q.10 फ्रोबेल ने निम्न में से किस पर प्रमुख बल दिया।

(a) गेंद का खेल

(b) ब्लॉक का खेल 

(c) आकृतियों का खेल

(d) ये सभी

Ans-(a)

Q.11 निम्न में से कौनसा क्रिया प्रसूत व्यवहार नहीं है –

(a) कांटा लगने पर पैर हटाना

(b) हाथ पैरो का चलना 

(c) भोजन करना 

(d) खड़े होकर इधर उधर चहल कदमी करना 

Ans- (a)

Q.12 निम्न में से अनुबंधन का कौनसा प्रकार उद्वीपकों के साथ-साथ घटित होने पर आधारित न रहकर व्यवहार के परिणामों के प्रभावों पर निर्भर करता है ?

(a) अभासी अनुबंधन

(b) पश्चगामी अनुंबधन

(c) प्राचीन अनुबंधन

(d) क्रिया प्रसूत अनुबंधन

Ans- (d)

Q.13 एक व्यक्ति जो अपने आप को एक कमरें में बंद कर लेता है और किसी से मिलने या बात करने से मना कर देता है, वह रक्षा युक्ति काम में ले रहा है?

(a) विस्थापन

(b) तार्किकीकरण

(c) प्रक्षेपण

(d) पलायन

Ans-(d) 

Q.14 शिक्षा का अधिकार कानून (2009) के किस अध्याय में विद्यालय एवं शिक्षकों की जिम्मेदारियों का वर्णन है ?

(a) अध्याय – I

(b) अध्याय -IV

(c) अध्याय – ll

(d) अध्याय – lll

Ans- (b) 

Q.15 जान डीवी ने कहा है?

(a) विद्यालय एक विशिष्ट वातावरण है।

(b) विद्यालय एक साधारण वातावरण है

(c) विद्यालय एक तकनीकी वातावरण है 

(d) विद्यालय एक अनौपचारिक वातावरण है

Ans- (a)

Read more:-

REET Exam 2022 level 1 & 2: आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रेल से शुरू, इस बार REET परीक्षा में हुए है ये बड़े बदलाव

REET Exam: अधिगम से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा मे अक्सर पूछे जाते है!!

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment