REET 2022: 23 और 24 जुलाई को होगी REET परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘अधिगम’ पर आधारित ऐसे सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

Learning Objective Questions for REET Exam: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का समय नजदीक आता जा रहा है परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है उम्मीद की जा रही है की परीक्षा के कुछ दिन पूर्व एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को होने वाली इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा बेहतर परिणाम पाने के लिए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है.

यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट आपके लिए लेकर आ रहे हैं  आज के इस लेख में हम शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘अधिगम’ से पूछे जाने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं जिनको आप  परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ें.

अधिगम पर आधारित इन सवालों को हल कर, परखें अपनी REET परीक्षा की तैयारी—Question on Learning for REET Exam 2022 level 1 and 2

Q. थॉर्नडाइक के अधिगम सिद्धांत का सही चरण है?

(A) समस्या प्रयास त्रुटि – अचानक सफलता – उद्दीपक प्रस्तुतीकरण – स्थायी ज्ञान

(B) प्रयास त्रुटि – समस्या- अचानक सफलता – सामान्यीकरण – स्थायी ज्ञान उद्दीपक

(C) उद्दीपक सामान्यीकरण-प्रवास त्रुटि समस्या – अचानक सफलता – स्थायी ज्ञान 

(D) स्थायी ज्ञान- उद्दीपक प्रस्तुतीकरण – प्रयास त्रुटि समस्या – अचानक सफलता

Ans- A

Q. पॉवलाव के सिद्धान्त के अनुसार स्वाभाविक उद्दीपक के स्थान पर अस्वाभाविक उद्दीपक के प्रति होने वाली अनुक्रिया को कहा जाता’ है?

(A) स्वाभाविक अनुक्रिया

(B) अनुबंधित अनुक्रिया 

(C) नैसर्गिक अनुक्रिया

(D) अनानुबंधित अनुक्रिया

Ans- B

Q. सीखना निर्देशों की एक श्रृंखला है जिसमें बच्चों को चरणबद्ध व टुकड़ों में पढ़ाया जाता है और शिक्षक विषय-वस्तु से संबंधित समस्या देकर मूल्यांकन करताहै। यह किस मॉडल से संबंधित है?

(A) प्रोग्रामिंग मॉडल

(B) रचनावादी मॉडल 

(C) बैंकिंग मॉडल

(D) गेस्टॉल्ड मॉडल

Ans- A

Q. अधिगम नहीं है –

(A) सौद्देश्यपूर्ण प्रक्रिया

(B) अर्जित प्रक्रिया

(C) जैविक प्रक्रिया

(D) मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया

Ans- C

Q. ‘अभ्यास एवं अनुभव के द्वारा बालकों में उत्पन्न अपेक्षाकृत स्थायी व्यवहारगत परिवर्तन जो वातावरणीय समायोजन में सहायक होते है, उसे अधिगम कहते हैं कथन है –

(A) ब्लेयर तथा सिम्पसन

(B) मॉर्गन तथा किंग

(C) गेट्स एवं अन्य 

(D) हिलगार्ड

Ans- B

Q. थॉर्नडाइक ने करंटयुक्त लीवर की सहायता से बिल्ली पर प्रयोग करके अपने किस नियम को सत्यापित किया –

(A) तत्परता का नियम

(B) प्रभाव का नियम

(C) अभ्यास का नियम

(D) आंशिक क्रिया का नियम

Ans- B

Q. निम्न में से कौनसी अधिगम की विशेषता नहीं है –

(A) यह ज्ञान का संचय है।

(B) यह अनुभवों का अर्जन है। 

(C) यह हस्तांतरित प्रक्रिया है।

(D) यह परिणाम है, न कि प्रक्रिया ।

Ans- D

Q. एक व्यक्ति रोजाना कुते को रोटी देने से पूर्व सीटी बजाता है और कुता भागकर उसके पास आ जाता है। एक दिन सीटी के स्थान पर ताली बजाई और कुता भागकर पास आ गया। यह उदाहरण संबंधित है?

(A) विलोपन स्वतः पुनर्लाभ (Extinction and Spontaneous Recovery)

(B) उद्दीपक सामान्यीकरण (Stimulus Generalization) 

(C) अवरोध सामान्यीकरण (Inhibition Generalization)

(D) उत्तेजक विभेदीकरण (Stimulus discrimination)

Ans- B

Q. एक बालक कुसमायोजित और बुरी आदतों से ग्रसित है। एक शिक्षक के तौर पर आप बालक के व्यवहार शोधन हेतु किस विधि का प्रयोग करेंगे –

(A) उद्दीपक अनुक्रिया

(B) क्रिया प्रसूत अनुबंधन 

(C) अनुकूलित अनुक्रिया

(D) चालक न्यूनता

Ans- C

Q. अधिगम के संबंध में असंगत कथन का चयन कीजिए –

(A) अनुभवों एवं प्रशिक्षण के द्वारा व्यवहार का परिमार्जन एवं शोधन ही अधिगम है- गेट्स 

(B) अधिगम आदतों, ज्ञान एवं अभिवृतियों का अर्जन है- क्रो एवं क्रो

(C) वातावरण के साथ उत्तरोत्तर सामंजस्य ही अधिगम है स्किनर 

(D) नवीन ज्ञान एवं अनुक्रियाओं को ग्रहण करना अधिगम है-कोलविन

Ans- D

Q. निम्न में से कौनसा थॉर्नडाइक द्वारा प्रस्तुत प्रधान नियम नहीं है –

(A) अभ्यास का नियम

(B) प्रभाव का नियम

(C) तत्परता का नियम

(D) आंशिक क्रिया का नियम

Ans- B

Q. हल के अधिगम सिद्धांत को अधिगम का सर्वश्रेष्ठ सिद्धांत किसने कहा –

(A) हल

(B) स्कीनर

(C) मिलर

(D) गूथरी

Ans- B

Q. ऐसा उद्दीपक जो क्रिया के दौरान प्राणी को अभिप्रेरित करने के लिए दिया जाता है, कहलाता है –

(A) प्रणोद (Drive) 

(c) प्रेरक ( Motive)

(C) उद्दीपक (Stimulus )

(D) पुनर्बलन (Reinforcement)

Ans- D

Q. किस अधिगम सिद्धांत का सार यह है कि एक उत्तेजक प्रतिमान, जो प्रतिक्रिया के समय क्रियाशील है, यदि वह दोबार क्रियाशील होगा तो उस अनुक्रिया को उत्पादित करने की प्रवृत्ति रखेगा ?

(A) समीपता का सिद्धान्त 

(B) पुनर्बलन का सिद्धान्त

(C) अनुकूलित अनुक्रिया का सिद्धांत

(D) सक्रिय अनुबंधन का सिद्धांत

Ans- A

Q. प्रयास एवं त्रुटि अनुबंधन में प्राणी द्वारा सीखे गये अधिगम एवं तथ्य –

(A) हमेशा स्थायी होते है। 

(B) प्राय: स्थायी नहीं होते है।

(C) अनावश्यक होते है। 

(D) निरर्थक होते है।

Ans- B

Read more:

REET 2022: यदि रीट परीक्षा देने जा रहे हैं तो ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों को एक नजर जरूर, पढ़ लेवे

REET 2022 PSYCHOLOGY: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘बुद्धि और बुद्धि लब्धि’ से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

यहां हमने REET परीक्षा के लिए अधिगम (Learning Objective Questions for REET Exam) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment