REET 2022 Teaching Method MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘शिक्षण विधियों’ से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

REET Teaching Method Expected MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी REET का एग्जाम इस वर्ष जुलाई माह में आयोजित किया जाना है जिसमें सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अनेकों उम्मीदवार शामिल होंगे. 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के आयोजन में अब अभ्यर्थियों के पास  लगभग 2 माह का समय शेष है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना चाहिए ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके.

 रीट परीक्षा के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘शिक्षण विधियों’ से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व आपको एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

शिक्षण विधियों के इन सवालों को हल कर, जाने! अपनी परीक्षा की तैयारी का लेबल—REET Teaching Method Expected MCQ

1. निम्नलिखित में से किस विधि में विद्यार्थी अपने उत्तर की जांच तत्काल कर लेते है?

(a) दल शिक्षण

(b) मौखिक कार्य

(c) निरीक्षित अध्ययन

(d) अभिकमित अनुदेशन

Ans.d

2. मापन प्रक्रिया को यथार्थता के आधार पर चार स्तरों में विभाजित किया है?

(a) एस.एस. स्टीवेन्सन

(b) फ्लैण्डर

(c) रॉबर्ट ग्लेसर

(d) स्पेन्सर

Ans.a

3. अनुपात मापनी की विशेषता नहीं है?

(a) भौतिक वस्तुओं का मापन होता है

(b) समान अंतराल के साथ-साथ वास्तविक शून्य होता है।

(c) वस्तुनिष्ठ और विश्वसनीय मापन संभव है। 

(d) गुणात्मक चरों के मापन के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।

Ans.d

4. निम्नांकित में से कौनसा कथन प्रबलन कौशल का घटक नहीं है??

(a) अन्तः क्रिया वाणी में विविधता

(b) विद्यार्थी उत्तरों का प्रयोग 

(c) समीपता एवं स्पर्श

(d) मौखिक स्वीकृत्ति

Ans.a

5. ग्लोब उदाहरण है?

(a) प्रक्षेपित सामग्री का

(b) अप्रक्षेपी सामग्री का

(c) श्रव्य सामग्री का

(d) कोई नही

Ans.b

6. शिक्षण आव्यूह है

(a) बालक को आकर्षित करने हेतु 

(b) नियोजन तथा निर्देशन के लिए 

(c) विद्यालय बुलाने के लिए 

(d) शिक्षण में रुचि पैदा करने के लिए

Ans.b

7. मूल्यांकन एवं निदान दोनों शिक्षण की किस अवस्था के दौरान की प्रक्रिया है।

(a) निरंतर

(b) अन्तः क्रिया

(c) क्रिया पश्चात

(d) क्रिया पूर्व

Ans.c

8. चिंतन स्तर शिक्षण का संबंध है

(a) ज्ञानात्मक

(b) अवबोधात्मक

(c) कौशलात्मक

(d) विश्लेषणात्मक

Ans.d

9. मॉडल का प्रयोग किया जाता है

(a) कक्षा को रूचिकर बनाने के लिए 

(b) पाठ्यवस्तु को सरल बनाने के लिए 

(c) मूल वस्तु उपलब्ध ना होने पर 

(d) कक्षा को अनुशासित रखने के लिए

Ans.c

10. विद्यालय में भूगोल की कक्षा में ‘वनों के प्रकार का परिचय देने के लिए सर्वोत्तम विधि होगी

(a) विभिन्न प्रकार के वनों पर आधारित डॉक्यूमेन्टरी दिखाना।

(b) वनो के प्रकार पर कार्य करने के लिए अधिगमकर्त्ताओं को छोटे समूहों में बाँटना।

(c) विद्यालय के समीप के वनों में क्षेत्र भ्रमण का आयोजन करना 

(d) क्षेत्र में पाये जाने वाले वनों पर पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन बनाना।

Ans.c

11. प्रायोजना शब्द का प्रयोग शिक्षा के क्षेत्र में कब और कहाँ किया गया?

(a) 1918 में मेसेच्यूसेट राज्य के बोर्ड ऑफ एजूकेशन

(b) 1918 में मेरियम द्वारा मिसूरी विश्वविद्यालय

(c) 1908 में मेसेच्यूसेट राज्य के बोर्ड ऑफ एजूकेशन में के

(d) 1908 में मेरियस द्वारा मिसूरी विश्वविद्यालय

Ans.c

12. दल शिक्षण के संबंध में असत्य कथन है?

(a) एक कक्षा को दो या अधिक अध्यापक एक साथ पढ़ा सकते हैं

(b) यह एक बाल-केंद्रित शिक्षण विधि है। 

(c) इसमें कक्षा अनुदेशन पूर्णरूप से पूर्व व्यवस्थित होता है।

(d) यह सामूहिक उत्तरदायित्व पर आधारित है।

Ans.b

13. शिक्षण की हरिस्टिक विधि में है

(a) बालकों को अनुसंधानकर्त्ता की स्थिति में रखा जाता है।

(b) बालक एवं अध्यापक मिलकर योजना बनाते है

(c) पाठ्यक्रम को सरलता से कठिनता के क्रम में जमाते है।

(d) बालक व अध्यापक अच्छे वक्ता होते है।

Ans.a

14. ‘द टीचिंग ऑफ साइंटिफिक मैथड पुस्तक लिखी

(a) आर्मस्ट्रांग

(b) स्पेन्सर

(c) फ्रॉबेल

(d) कोल्डवेल कुक

Ans.a

15. मस्तिष्क उद्वेलन विधि की विशेषता होती है कि यह

(a) बालकों की तर्क एवं निर्णय शक्ति बढ़ाती है। 

(b) उद्देश्यों का वर्गीकरण करती है। 

(c) जिज्ञासा को बाधित करती है। 

(d) उदाहरण प्रस्तुत करती है।

Ans.a

Read more:

REET 2022: जुलाई में होने वाली REET परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए

REET EXAM 2022: परीक्षा में पूछे जाएँगे रॉबर्ट एम गैने के अधिगम स्थानांतरण सिद्धांत’ से ये प्रश्न, इन्हें जरूर पढ़ लें

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ पर आधारित (REET Teaching Method Expected MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

1 thought on “REET 2022 Teaching Method MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘शिक्षण विधियों’ से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न”

Leave a Comment