Teaching Method Multiple Choice Question: राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 23 और 24 जुलाई को प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी आगामी माह में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन करने के पात्र होंगे परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे ऐसे में परीक्षा के लिए बचे हुए दिन का उचित लाभ लेते हुए अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है तभी बेहतर अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सकती है.
यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनने की चाहिए इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा में ‘शिक्षण विधियों’ से पूछे जाने वाले कुछ बेहद रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अध्ययन आपको एक बार जरूर करना चाहिए.
शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले बेहद रोचक सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—REET level 1 & 2 exam 2022 teaching method multiple choice question
1. निम्नलिखित में से कौनसी क्रियाए सामाजिक अध्ययन क्लब के कार्यक्षेत्र में सम्मिलित की जा सकती है ?
(a) सामाजिक उत्सवों का आयोजन करना
(b) सामाजिक अध्ययन संग्रहालय को तैयार करना
(c) निबंध पाठ, सेमीनार, क्विज, शब्द खोज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d
2. विद्यालय को समुदाय के निकट ले जाने के लिए किन उपायों को काम में लाया जाना चाहिए –
(a) सर्वेक्षण
(b) क्षेत्र पर्यटन
(c) समाज सेवा संघ द्वारा
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d
3. ” जिस वस्तु का भी अस्तित्व है, उसका किसी न किसी भाषा में अस्तित्व होता है और जो कुछ भी किसी मात्रा में उपस्थित है, उसे मापा जा सकता है।” यह परिभाषा की है –
(a) थार्नडाइक ने
(b) वेस्ले
(c) करलिंगर
(d) जेम्स. एम.वी
Ans- a
4. मूल्यांकन से संभव है –
(a) बालकों की योग्यताओं. कुश्लताओं, रूचियों व अधिगम की सीमा का ज्ञान
(b) बालकों की सफलताओं, विफलताओं, कठिनाइयों बाधाओं का ज्ञान
(c) शिक्षण की सफलता व विफलता का ज्ञान
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d
5. ‘पुनः प्रतिपुष्टि’ पद निम्नलिखित से किससे संबंधित है ?
(a) समस्या समाधान
(b) खोज विधि
(c) सूक्ष्म शिक्षण
(d) दैनिक पाठ शिक्षण
Ans- c
6. B. F. स्किनर ने अभिक्रमित अधिगम के अध्ययन में-
(a) राबर्ट मेयर के नियमों एवं सिद्धांतों का प्रयोग किया
(b) थार्नडाइक के नियमों एवं सिद्धांतों का प्रयोग किया
(c) नार्मन.ए. क्राउडर के नियमों का प्रयोग किया
(d) इसमें से कोई नहीं
Ans- b
7. विशिष्ट उद्देश्यों का संबंध होता है –
(a) प्रकरण से
(b) विषय से
(c) पाठ्यक्रम से
(d) पाठ्यचर्या से
Ans- a
8. निम्नलिखित में से सबसे सस्ती सुलभ शिक्षण सहायक सामग्री कौनसी है ?
(a) लिंग्वाफोन
(b) OHP
(c) ग्लोब
(d) श्यामपट्ट
Ans- d
9. प्राथमिक स्तर पर भाषा आकलन का सर्वाधिक उचित तीरका है ?
(a) किसी पाठ की पांच पंक्तियां पढवाना
(b) बच्चों को चित्र वर्णन और प्रश्न पूछने के अवसर देना
(c) बच्चों से पत्र लिखवाना
(d) बच्चों से प्रश्नों के उत्तर लिखवाना
Ans- b
10. भाषा संसर्ग विधि है
(a) एक भाषा के साथ दूसरी भाषा का ज्ञान देना
(b) एक भाषा पढाते समय अन्य भाषाओं से शब्दों का अधिकाधिक प्रयोग
(c) पाठ पढाते समय उसमें प्रयुक्त व्याकरण का ज्ञान कराना
(d) a व b दोनों
Ans- c
11. हरबर्ट की संशोधित पंचपदीय प्रणाली का सही क्रम है –
(a) प्रस्तावना, प्रस्तुतीकरण, व्यवस्था, तुलना सामान्यीकरण
(b) प्रस्तावना, प्रस्तुतीकरण, तुलना, सामान्यीकरण, प्रयोग
(c) प्रस्तावना, तुलना, प्रस्तुतीकरण, सामान्यीकरण, प्रयोग
(d) प्रस्तावना, प्रस्तुतीकरण, सामान्यीकरण, तुलना, प्रयोग
Ans- b
12. हरबर्ट की पंचपदीय प्रणाली में एच सी मॉरिसन के अनुसार व्यवस्था शब्द से क्या तात्पर्य है ?
(a) पाठ योजना की व्यवस्था
(d) उपरोक्त सभी
(c) कक्षा कक्ष की व्यवस्था
(b) उद्देश्यों की व्यवस्था
Ans- c
13. पाठ योजना में शिक्षण उद्देश्य किसके द्वारा दिए गए हैं?
(a) एच सी मॉरीसन
(b) हरबर्ट
(c) वी.एस.ब्लूम
(d) किलपैट्रिक
Ans- c
14. निम्नलिखित में से किसके माध्यम से विद्यार्थी के संबंध में स्पष्ट जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं ?
(a) परीक्षा के माध्यम से
(b) मापन के माध्यम से
(c) मूल्यांकन के माध्यम से
(d) उपरोक्त सभी
Ans- c
15. RTE 2009 के किस अध्याय व धारा में SMC का उल्लेख किया गया है –
(a) अध्याय 4 धारा 21
(b) अध्याय 4 धारा 22
(c) अध्याय 2 धारा 3
(d) अध्याय 2 धारा 4
Ans- a
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method Multiple Choice Question) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.