Personality Test Important Question for REET Exam: राजस्थान में प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से 2 shift में आयोजित की जाएगी. लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आयोजित इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो यहां हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘व्यक्तित्व परीक्षण’ से पूछे जाने वाले कुछ 15 महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.
व्यक्तित्व के परीक्षण से जुड़े ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े—personality test important question & answer for REET exam 2022 Level 1 and 2
1. निम्न में से कौनसी व्यक्तित्व मापन व्यवहारात्मक विश्लेषण विधि नहीं है?/Which of the following is not a behavioral analysis method of personality measurement?
(a) साक्षात्कार/Interview
(b) स्थिति परीक्षण/Status test
(c) रोर्शा परीक्षण/Rorschach test
(d) प्रेक्षण/observation
Ans.c
2. रोर्शा व्यक्तित्व परीक्षण में कितने काडौ विभिन्न रंग है?/How many cards have different colors in the Rorschach personality test?
(a) 3
(b) 5
(c) 2
(d)10
Ans.a
3. सी.ए.टी. व्यक्तित्व परीक्षण की कौन-सी विधि है?/CAT What is the method of personality test?
(a) व्यक्तिनिष्ठ/subjective
(b) प्रक्षेपी/Projectile
(c) अप्रक्षेपी/non-objective
(d) अर्धप्रक्षेपी/semi-projective
Ans.b
4. बालक अन्तर्बोध परीक्षण (सी.ए.टी) में प्रयुक्त किए जाने वाले कार्डों की कुल संख्या है/The total number of cards used in the Child Intuition Test (CAT) is
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 18
Ans.b
5. नृत्य, ड्रामा एवं शिल्पकला का प्रयोग किया जाता है?/Dance, drama and sculpture are used in ?
(a) विशिष्ट गुणों के विकास हेतु/To develop special qualities
(b) व्यक्तित्व को डालने के लिए/to infuse personality
(c) दबी एवं बर्दाश्त न की जा सकने वाले अंतनोंद के प्रगटीकरण हेतु/to reveal the suppressed and unbearable internode
(d) उपर्युक्त सभी/All of the above
Ans.d
6.प्रक्षेपण शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस मनोवैज्ञानिक ने किया/Which psychologist first used the word projection?
(a) एरिक्सन/ Erickson
(b) फ्रायड/Freud
(c) पियाजे/Piaget
(d) थार्नडाइक/Thorndike
Ans.b
7. खुला बंद व चित्रात्मक प्रकार है /Open closed and pictorial type is
(a) प्रक्षेपण विधि के/Projection method
(b) प्रयोगात्मक विधि के/Experimental method
(c) प्रश्नावली विधि के/Questionnaire method
(d) केस अध्ययन विधि के/Case study method
Ans.c
8. अन्तर्दर्शन विधि में अवलोकन किया जाता।/In the vision method, observation ARSH hod, observation is done
(a) दूसरों का/others
(b) पशुओं का/animals
(c) स्वयं का/own
(d) of the situation
Ans.c
9. कौनसी विधि उपागम में समान प्रयोज्यों का मापन विकास की विभिन्न अवस्थाओं पर लिया जाता है/In which method approach, similar applications are measured at different stages of their development?
(a) जीवन लेखन विधि/Case Study Method
(b) समकालीन अध्ययन विधि/Method of Contemporary Studies
(c) दीर्घकालीन विधि/Long term method
(d) समाजमिति/Sociometry
Ans.b
10. साइजौइड वर्ग में किस प्रकार के बालक आते /What type of boys are in the syzoid category ?
(a) मोटे, स्वस्थ तथा लम्बे शरीर वाले/fat, healthy and tall body
(b) प्रतिभाशाली व प्रखर बुद्धि वाले/talented and intelligent
(c) दुबले पतले तथा लम्बे शरीर वाले/thin and tall body
(d) उपर्युक्त सभी/All of the above
Ans.a
11. व्यक्तित्व मापन की व्यक्तिनिष्ठ विधि है /The subjective method personality measurement is of
(a) व्यक्ति इतिहास/Person History
(b) क्रम निर्धारण मापनी/Ranking Scale
(c) रोशार्क परीक्षण/Rorschach test
(d) शब्द साहचर्य परीक्षण/word associative test
Ans.a
12. एक उभयलिंगी व्यक्तित्व/A bisexual personality
(a) समाज में प्रचलित रूढ़िवादी लिंग भूमिकाओं का पालन करता है।/Follows the orthodox gender roles prevailing in the society.
(b) स्त्री लक्षणों वाले पुरुषों को संदर्भित करता है।/refers to men having feminine traits.
(c) में आमतौर पर माने गए पुरुष और स्त्री गुणों का समायोजन होता है।/There is an adjustment of generally accepted male and female qualities.
(d) में दृढ़ ओर अहंकारी होने की आदत है।/I have a habit of being assertive and arrogant.
Ans.c
13. प्रक्षेपण विधि द्वारा किस का अध्ययन किया जाता है /What is studied by projection method
(a) चेतन मन का/Conscious mind
(b) अचेतन अभिप्रेरणा का/Unconscious motivation
(c) बुद्धि का/of intelligence
(d) सृजनात्मकता का/of creativity
Ans.b
14. अवचेतन से प्रयुक्त व्यूहरचना जो अहम को दुश्चिंता से बचाती है, कहलाती है/The strategy used by the subconscious which saves the ego from anxiety is called-S
(a) रक्षा युक्ति/Defense device
(b) स्व बचाव/self defense
(c) स्व प्रत्यय/Self Concept
(d) स्व बचाव व्यूहरचनाएँ/Self Defense Strategies
Ans.a
15. भाषायी सापेक्षता प्राक्कल्पना किसने प्रतिपादित की/Who propounded the hypothesis of linguistic relativity
(a) पियाजे/Piaget
(b) युंग/Young
(c) वाइगोत्सकी/Vygotsky
(d) व्हार्फ़/Wharf
Ans.d
Read more:
REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में अधिगम के ‘वक्र और पठार’ से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए!
यहां हमने REET परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘व्यक्तित्व परीक्षण‘ (Personality Test Important Question for REET Exam) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।
Answer