REET Mains Exam 2023: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Spread the love

Shiksha Manovigyan MCQ For REET Mains: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा रीट मुख्य परीक्षा 2023 में अब महज कुछ दिनों का समय शेष रह गया है। 25 फरवरी से 1 मार्च तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे। ऐसे में यदि आप भी आगामी दिनों में होने वाली रीत मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं। तो आपको यहां पर दी गई जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए। यहां पर हम परीक्षा के नवीनतम परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से सभी विषयों पर आधारित प्रतिशत शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज शिक्षा मनोविज्ञान पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ साझा कर रहे हैं जो कि इस प्रकार है।

राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले शिक्षा मनोविज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न—objective questions on Shiksha Manovigyan For REET Mains Exam 2023

Q. एक बाल-केन्द्रित कक्षा में अधिगम-

(A) उद्दीपक- प्रतिक्रिया संघों के युग्म द्वारा होता है। 

(B) पुरस्कार और दंड पर निर्भर होता है। 

(C) शिक्षक और छात्रों द्वारा सह-निर्मित होता है। 

(D) पूरी तरह से शिक्षक पर निर्भर है और छात्रों की भूमिका निष्क्रिय होती है।

Ans- C

Q. लेव वयोगोत्स्की के विचार में –

(A) संज्ञान भाषा से स्वतंत्र है। 

(B) संज्ञानात्मक विकास भाषा के विकास को निर्देशित करता है।

(C) भाषा संज्ञानात्मक विकास को सुगम बनाती है। 

(D) संज्ञानात्मक विकास, भाषा के विकास से संबंधित नहीं है।

Ans- C

Q. एक बालक विभिन्न वस्तुओं को वर्गीकृत, व्यवस्थित, मिलान करना और उल्टे क्रम में रख सकता है ।, व्यक्ति के अनुसार इस संज्ञानात्मक योग्यता का विकास निम्न में से कौनसी अवस्था में होता है ?

(A) पूर्व-संक्रियात्मक

(B) अन्तः प्रज्ञा

(C) मूर्त- संक्रियात्मक

(D) औपचारिक क्रियात्मक

Ans- C

Q. किस तरह के प्रश्न पूछकर बच्चों में समालोचनात्मक सोच को बढ़ावा दिया जा सकता है ?

(A) वन अधिकार अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था ?

(B) त्रिभुज के तीनों कोणों का योग क्या होता है ?

(C) पृथ्वी के वायुमंडल की विभिन्न परतों के नाम लिखिए 

(D) बीजों को अंकुरण के लिए हवा की आवश्यकता होती है. 

सिद्ध करने के लिए एक प्रयोग की रूपरेखा तैयार कीजिए

Ans- D

Q. सुविधाहीन और वंचित समूहों के शिक्षार्थियों को संबोधित करने के लिए, एक शिक्षक को क्या करना चाहिए ?

(A) सभी छात्रों में अपनेपन की भावना को बढ़ावा देना चाहिए। 

(B) छात्रों की कमजोरी को सबके सामने उजागर करना चाहिए।

(C) इन छात्रों को एक अलग संकाय ही में पढ़ाना चाहिए। 

(D) सभी छात्रों के लिए मानकीकृत पाठ्यक्रम का प्रयोग करना चाहिए।

Ans- A

Q. निम्न में से कौनसे अधिगम प्रक्रिया में सम्मिलित है ?

A. अधिगम का मनोविज्ञान

B. अधिगम को प्रभावित करने वाला कारक

C. अधिगम के लिए अभिप्रेरणा

उपरोक्त विशेषताओं का उपयोग करते हुए सही विकल्प का चयन कीजिये-

(A) केवल A

(B) A, B एवं C

(C) केवल B एंव C 

(D) केवल A एवं C

Ans- B

Q. लॉरेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत के किस चरण में बच्चे दूसरों के इरादों की उपेक्षा करता हैं और इसके बजाय अधिकार और नकारात्मक परिणामों के डर पर ध्यान केंन्द्रित करते हैं ? 

(A) सजा और आज्ञाकारिता अभिविन्यास 

(B) अच्छा लड़का – अच्छी लड़की अभिविन्यास 

(C) कानून और व्यवस्था अभिविन्यास

(D) सामाजिक अनुबंध अभिविन्यास

Ans- A

Q. हावर्ड गार्डनर के सिद्धांत में सोच को व्यक्त करने के लिए धाराप्रवाह और लचीले ढंग से भाषा का उपयोग करने की क्षमता कौनसी बुद्धि की विशेषता है

(A) भाषाई

(B) प्रकृतिवादी

(C) स्थानिक

(D) अतः वैयक्तिक

Ans- A

Q. निम्न में से कौनसा कठोर प्रोद्योगिकी में सम्मिलित है ?

(A) शिक्षण मशीन

(B) अधिगम सामग्री

(C) शिक्षण व्यूहरचनायें

(D) मूल्यांकन के उपकरण

Ans- A

Q. कौनसी संस्था चक्षु विकलांगों के लिए कार्य करने वाली व्यक्तिगत और सामाजिक संरचनाओं के क्रियाकलापों को समन्वित करती है-

(A) राष्ट्रीय दृष्टिहीन विकलांग संस्थान

(B) नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लांइड

(C) दृष्टिहीन विकलांग संस्थान

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

Read More:-

REET MAINS EXAM: ‘राजस्थान GK’ के इन सवालों से चेक करें रीट मेंस एग्जाम की फाइनल तैयारी

REET Mains Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा में ‘शिक्षण विधि’ से जुड़े कुछ इस लेवल के प्रश्न ही पूछे जाएंगे !


Spread the love

Leave a Comment