REET Mains Exam 2023: ‘सूचना तकनीकी’ से पूछे गए विगत परीक्षाओं में कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें!

MCQ on Information Technology For REET Mains: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 25 फरवरी से1 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेश के लाखों युवा उम्मीदवार शामिल होंगे अगर आप भी परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम रीट मेंस परीक्षा के नवीनतम परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज सूचना तकनीकी (MCQ on Information Technology) पर आधारित मॉडल पेपर आपके साथ साझा कर रहे हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकेंगे और परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर सकेंगे ।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सूचना तकनीकी पर आधारित यह प्रश्न—Information Technology Based Questions For REET Mains Exam 2023

Q1. सूचना सम्प्रेषण तकनीकी के मुख्य कार्य कौन से है?

(a) सूचनाओं का संग्रह करना

(b) सूचनाओं का सम्प्रेषण या हस्तान्तरण

(c) सूचनाओं का पुनरूत्पादन

(d) उपरोक्त सभी

Ans- d  

Q2. शिक्षा में सूचना सम्प्रेषण तकनीकी का प्रयोग-

(a) शिक्षण में सूचना सम्प्रेषण तकनीकी का प्रयोग

(b) संसाधनों की सहभागिता में सूचना सम्प्रेषण तकनीक का प्रयोग

(c) शिक्षकों की व्यावसायिक प्रगति में सूचना सम्प्रेषण तकनीक का प्रयोग

(d) उपरोक्त सभी

Ans- d 

Q3. कम्प्यूटर सहायता अनुदेशन में कम्प्यूटर का उपयोग ………………

(a) शिक्षण सामग्री की तरह किया जाता है।

(b) शिक्षक की जगह प्रतिस्थापित किया जाता है। 

(c) शिक्षण को प्रभावी नहीं बनाता है। 

(d) अनुदेशन सामग्री के कार्यक्रम को चलाने के लिए मशीन की तरह उपयोग किया जाता है।

Ans- d

Q4. आभासी अनुभव किसके माध्यम से बेहतर दिया जा सकता है?

(a) प्रतिमान

(b) क्षेत्र भ्रमण

(c) स्वयं करके सीखने का अनुभव

(d) कम्प्यूटर (संगणक)

Ans- d 

Q5. उपग्रह आधारित सूचना तकनीकी के द्वारा अन्तःक्रिया स्थापित करने में दो तरफा की जाने वाली बातचीत प्रक्रिया कहलाती है?

(a) ई-मेल

(b) टेलिकॉन्फ्रैसिंग

(c) कम्प्यूटर

(d) सी. डी. रोम

Ans- b 

Q6. उद्देश्यों से उनकी प्राप्ति की ओर बढ़ने के लिए वैज्ञानिक विधि का उपयोग है-

(a) प्रणाली

(b) प्रणाली एवं व्यवस्था

(c) प्रणाली उपागम

(d) कठोर एवं कोमल उपागम

Ans- c 

Q7. सूचना एवं प्रौद्योगिकी में सम्मिलित है-

(a) ऑन लाइन सीखना

(b) EDUSAT के माध्यम से सीखना

(c) वेब बेस्ड सीखना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d 

Q8. रेलवे के डिजिटल टिकट के क्रम में प्रयुक्त PNR का पूर्ण रूप क्या है? 

(a) Personal Number Record

(b) Passenger Name Record

(c) Personal Number Record

(d) Personal Name Record

Ans- b 

Q9. राजस्थान में आम नागरिक को हो रही किसी भी परेशानी के समाधान हेतु उसकी शिकायत को डिजिटल माध्यम से दर्ज कर शीघ्र निवारण विकल्प है । आम नागरिक की शिकायत के निवारण हेतु सहायक हैं-

(a) 181 हैल्प लाइन

(b) संपर्क पोर्टल

(c) A व B दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- c 

Q10. राज ई-ज्ञान में किस तरह की पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है?

(a) E-Content

(b) Power Point / Videos

(c) E-Book

(d) उपरोक्त सभी

Ans- d 

Q11. सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली में कर्नल भंग को क्या कहते हैं।

(a) क्रैश डंप

(b) डंप

(c) क्रेश

(d) कर्नल एरर

Ans- c 

Q12. E-governance Service में नागरिकों को आसानी से सेवाएं उपलब्ध करवाने में प्रयुक्त CSC का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Common Service Center

(b) Code security card

(c) Card security code

(d) Cash security code

Ans- a  

Q13. डिजिटल दुनिया में प्रयुक्त e-commerce वेबसाइट का अर्थ क्या है?

(a) वाणिज्य संकाय के चयन की वेबसाइट

(b) Products का ऑनलाइन खरीदने एवं बेचने हेतु प्रयुक्त वेबसाइट

(c) ऑनलाइन चैटिंग हेतु प्रयुक्त वेबसाइट 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- b 

Q14. मोबाइल फोन में प्रयुक्त सीडीएमए (CDMA) प्रौद्योगिकी है-

(a) कम्प्यूटर डेवलप्ड मैनेजमेंट एप्लीकेशन 

(b) कोड डिवीजन मल्टीपल एप्लीकेशन

(c) कोड डिवीजन मल्टीपल एक्सेस 

(d) कोड डिवीजन मोबाइल एप्लीकेशन

Ans- c 

Q15. ई – पीडीएस का विस्तृत नाम क्या है?

(a) e-Public Distribution System

(b) e-Problem Development System

(c) e-Personel Development Scheme

(d) e-Partial Distribution System

Ans- a 

Read More:-

REET Mains Exam 2023: राजस्थान की प्रमुख छतरियां,हवेली और बावड़ियां से जुड़े रोचक सवाल, जो REET परीक्षा में आपके अंको को बेहतर बनाएंगे

REET Mains Exam 2023: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले ‘शिक्षण विधियों’ पर आधारित प्रश्न यहां पढ़ें!

Leave a Comment