REET Mains Exam 2023: राजस्थान के भूगोल से जुड़े इन जरूरी सवालों को हल कर, चेक! करें अपनी अंतिम तैयारी

Spread the love

Rajasthan Geography Practice MCQ: राजस्थान में level-1 और level-2 के शिक्षकों की भर्ती हेतु मुख्य परीक्षा के आयोजन में कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है ऐसे में परीक्षार्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं बता दे कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से राजस्थान में 48000 से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी. यदि आप भी परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम राजस्थान के भूगोल से जुड़े प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होंगे.

राजस्थान के भूगोल पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़ें—Rajasthan Geography practice MCQ for rEET mains exam 2023

1. थॉर्नवेट के जलवायु वर्गीकरण ‘CA’W’ की जलवायु नहीं पाई जाती है-

(a) झालावाड़

(b) बाँसवाड़ा

(c) अजमेर

(d) प्रतापगढ़

Ans- c 

2. अरावली की ऊँचाई घटती है-

(a) दक्षिण से उत्तर

(b) उत्तर से दक्षिण

(c) पूर्व से पश्चिम

(d) पश्चिम से पूर्व

Ans- a 

3. निम्नलिखित में से नागौर उच्च भूमि व घग्घर प्रदेश किस जलवायु प्रदेश का हिस्सा है?

(a) शुष्क जलवायु प्रदेश

(b) अर्द्ध शुष्क जलवायु प्रदेश

(c) उपआर्द्र जलवायु प्रदेश 

(d) अतिआर्द्र जलवायु प्रदेश

Ans- b 

4. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म की पहचान कीजिए-

(a) तारा बालुका स्तूप – तारे के समान

(b) सब्र काफिज बालुका स्तूप – छोटी झाड़ियों के सहारे बनने वाले

(c) बरखान बालुका स्तूप – वायु भँवर के कारण प्रगतिशील या अस्थिर अर्द्धचन्द्राकार 

(d) अनुप्रस्थ बालुका स्तूप – पवन की दिशा के समान्तर

Ans- d

5. भूगर्भीय जल पट्टी का विस्तार है-

(a) फलोदी – पोकरण

(b) पोकरण- मोहनगढ़

(c) बायतू चोहटन 

(d) शेरगढ़ – शिव

Ans- b 

6. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म की पहचान कीजिए-

(a) मावठ – चक्रवाती वर्षा

(b) पुरवइयाँ – मानसूनी पवनें

(c) भभूल्या- वायु भंवर (चक्रवात)

(d) लू -ठंडी हवा

Ans- d 

7. ‘बर दर्रा’ राजस्थान के कौन-से जिले में स्थित है?

(a) अजमेर

(b) बूँदी

(c) चित्तौड़गढ़

(d) उदयपुर

Ans- a

8. रामगढ़ की गोलाकार पहाड़ी निम्न में से कौन-से प्रदेश में अवस्थित है?

(a) शेखावाटी प्रदेश

(b) हाड़ौती का पठार 

(c) छप्पन मैदान

(d) घग्घर मैदान

Ans- b 

9. हवा के साथ तापमाप में परिवर्तन और वर्षा का होना कहलाता है –

(a) वायुदाब

(b) मानसून

(c) ऋतु

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- b 

10. वृहत् सीमा – भ्रंश राजस्थान के किस भाग में स्थित है?

(a) उत्तरी – पूर्वी

(b) दक्षिणी – पूर्वी

(c) उत्तर – पश्चिम 

(d) दक्षिण – पश्चिम

Ans- b 

11. राजस्थान में सर्वाधिक सूर्य ताप वाला जिला कौन-सा है?

(a) जोधपुर

(b) चूरू

(c) बाँसवाड़ा

(d) श्रीगंगानगर

Ans- c 

12. राजस्थान के पश्चिमी मरु प्रदेश का अंग नहीं है- 

(a) नागौर उच्च भूमि

(b) घग्घर मैदान

(c) विन्ध्यन कगार भूमि

(d) गोड़वाड़ भूमि

Ans- c 

13. पश्चिमी राजस्थान के रेतीले मैदान का कितना प्रतिशत बालुका स्तूप मुक्त है?

(a) 41.5

(b) 18.6

(c) 61.11

(d) 14.7

Ans- a 

14. निम्नलिखित में से असुमेलित है- 

(a) राजस्थान में सर्वाधिक आर्द्रता वाला स्थान – माउण्ट आबू

(b) राजस्थान में सर्वाधिक आर्द्रता वाला जिला – झालावाड़

(c) राजस्थान में सर्वाधिक आर्द्रता वाला महीना – अप्रैल

(d) राजस्थान में सबसे कम आर्द्रता वाला स्थान – फलोदी

Ans- c 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?

   क्षेत्र                     जिला

(a) बांगर                 बूँदी

(b) वागड़              बाँसवाड़ा

(c) भाकर                पाली

(d) गिरवा              सिरोही

Ans- b 

Read More:

REET Mains Exam 2023: राजस्थान की प्रमुख छतरियां,हवेली और बावड़ियां से जुड़े रोचक सवाल, जो REET परीक्षा में आपके अंको को बेहतर बनाएंगे

REET MAINS EXAM: ‘राजस्थान GK’ के इन सवालों से चेक करें रीट मेंस एग्जाम की फाइनल तैयारी

शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment