REET MAINS EXAM 2023: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 9.63 लाख आवेदन, बढ़ सकती है रिक्त पदों की संख्या

REET MAINS EXAM 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए इस बार 9 लाख 63 हज़ार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस परीक्षा का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक किया जाना था परंतु अब इसमें 1 दिन और बढ़ा दिया गया है यानी की परीक्षा का आयोजन 1 मार्च को भी किया जाएगा. 

आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से फरवरी में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए 19 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर आमंत्रित किए गए थे. 

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए इतने पदों पर होगी भर्ती

शिक्षक बनने की चाह रखने वाले 9 लाख 63 हजार अभ्यर्थियों ने ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है. रीट में परीक्षा के द्वारा थर्ड ग्रेड शिक्षकों के कुल 48000 पदों पर भर्ती होगी जिनमें 41982 पद  नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं इसके साथ ही  4505 विशेष शिक्षक के हैं.

बढ़ सकती है रिक्त पदों की संख्या

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में शिक्षक पदों पर भर्तियों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है, क्योंकि हाल ही में शिक्षा विभाग ने सत्र 2021-22 की डीपीसी करते हुए 4317 तृतीय श्रेणी शिक्षकों का वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर प्रमोशन किया है. खाली हो रहे इन पदों के कारण अध्यापक भर्ती 2022 में लेवल 2 के पद बढ़ाने की संभावना बढ़ गई है.  

बता दें कि शिक्षा विभाग ने फिलहाल 8 मंडलों की सत्र 2021-22 की डीपीसी की है तथा अभी 2022-23 की डीपीसी होना बाकी है जो कि 1 अप्रैल से बकाया चल रही है। ऐसे में यदि नियत समय पर सत्र 2022-23 के लिए डीपीसी हो जाती है तो लेवल 2 के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों में इजाफा किया जा सकता है. 

कब जारी होगा एडमिट कार्ड? 

रीट मेंस परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 तथा 1 मार्च को किया जाएगा। हर दिन दो पाली मे  किया जाएगा।  परीक्षा के एडमिट कार्ड  फरवरी के दूसरे सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:

REET Mains Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा का शेडुल हुआ घोषित, इस तारीख़ को होगी परीक्षा

CTET परीक्षा में एनी डेस्क से नकल का मामला, बिहार के आरा एग्जाम सेंटर पर कंप्यूटर हैक कर हल हो रहा पेपर

Leave a Comment