REET 2022: मनोविज्ञान के यह महत्वपूर्ण सवाल दिलाएंगे REET परीक्षा में बेहतर परिणाम, एक नजर जरूर पढ़ें

REET Psychology Question for level 1 and 2 Exam: राजस्थान में रीट के नाम से लोकप्रिय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को जुटे हुए हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड के द्वारा जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है. जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक माने जाने वाली इस परीक्षा में शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे.

आपको बता दें कि: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) के द्वारा 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से किया जाना है, इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा.

यदि आप भी रीट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम की अनुसार विभिन्न विषयों से संबंधित क्वेश्चन आपके लिए लेकर आ रहे हैं जहां से परीक्षा में कुछ सवाल आपको देखने को मिल सकते हैं इसलिए इनका अध्ययन एक बार जरूर करें.

मनोविज्ञान से रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए—psychology Important questions for REET level 1 and 2 exam 2022

प्रश्न 1 बालकों के विकास की किस अवस्था को सबसे कठिन काल के रूप में मान जाता है?

(1) बाल्यावस्था

(2) शैशवावस्था

(3) किशोरावस्था

(4) सभी

Ans- 3

प्रश्न 2 लड़कियों में बाह्य परिवर्तन किस अवस्था में होने लगते है।

(1) शैशवावस्था

(2) बाल्यावस्था

(3) किशोरावस्था

(4) प्रौढ़वावस्था

Ans- 3

प्रश्न 3 पृथक कक्षाओं एवं संवर्धन कार्यक्रमो का प्रयोगशिक्षा के लिए किया जाता है ?

(1) प्रतिभाशाली बालको के लिए 

(2) निम्न शैक्षिक उपलब्धि बालको के लिए

(3) दोनों के लिए 

[4] कोई नही

Ans- 1

प्रश्न 4 तनाव को दूर करने का कौन सा अप्रत्यक्ष उपाय है?

(1) बाधा दूर करना

(2) तादात्मीकरण

(3) अन्य मार्ग खोजना

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 2

प्रश्न :-5 बुद्धि के द्वि तत्व सिद्धांत के प्रतिपादक है?

(1) बिने

(2) स्पीयरमेन

(3) थानडाइक

(4) कोई नहीं।

Ans- 2

प्रश्न :-6 मार्गदर्शन के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है।

(1) मार्गदर्शन व्यक्तिगत सहायता है।

(2) मार्गदर्शन का एक निश्चित उद्देश्य नहीं होता है

(3) मार्गदर्शन का क्षेत्र विस्तृत है

(4) मार्गदर्शन व्यक्ति क्षमताओं को विकसित करने में सहायक है

Ans- 2

प्रश्न- 7 दो समान इच्छित लक्ष्यों के बीच चयन का द्वंद्व कहलाता है? 

(1) उपागम उपागम द्वंद्व 

(2) उपागम परिहार द्वंद्व 

(3) परिहार परिहार द्वंद्व 

(4) परिहार उपागम द्वंद्व

Ans- 1

प्रश्न – 8 रंगों का प्रत्यक्षण कर पाने में अक्षमता कहलातीहै?

(1) रंगअंधता 

(2) वर्णान्धता

(3) दूरदृष्टि दोष 

(4) निकटदृष्टिदोष

Ans- 2

प्रश्न- 9 बुद्धि परीक्षणों के अनुप्रयोग से सम्बंधीत कथन नहीहै? 

(1) सामान्य बौद्धिक स्तर का आकलन

(2) शैक्षिक सफलताकापूर्वकथन 

(3) छात्रों को बुद्धिलब्धि के आधार पर अलग अलग बिठाने में

(4) मानसिक अस्पताल या उपचार ग्रहों में नैदानिक मूल्यांकन करने में

Ans- 3

प्रश्न:-10 तनाव को दूर करने का कौन सा एक प्रत्यक्ष उपाय है?

(1) बाधा दूर करना

(2) तादात्मीकरण

(3 प्रक्षेपण

(4) क्षतिपूर्ति

Ans- 1

प्रश्न-11 रोर्शा इंक ब्लॉक टेस्ट का प्रयोग किसके मापन हेतु किया जाता है ?

(1) व्यक्तित्व

(2) बुद्धि

(3) अभिरुचि

(4) अभिक्षमता

Ans- 1

प्रश्न-12 विकास शुरू होता है ?

(1) उत्तर बाल्यावस्था से 

(2) प्रसव पूर्व अवस्था से 

(3) जन्म से 

(4) शैशवास्था से

Ans- 2

प्रश्न-13 वह क्षेत्र जिनके एकांशो या सूचनाओं के आधार परसंक्रियाए की जाती है, कहलाती है ?

(1) संक्रिया

(2) विषयवस्तु

(3) उत्पाद

(4) सभी

Ans- 2

प्रश्न – 14 निम्न में से कौनसी बुद्धि की विशेषता नही है ? 

(1) बुद्धि कई क्षमताओ का योग है

(2) बुद्धि की मदद से व्यक्ति निरुद्देश्यपूर्ण कार्य करता है 

(3) व्यक्ति समस्या समाधान हेतु बुद्धि से उत्पन्न सूझ का सहारा लेता

(4) बुद्धि से व्यक्ति विवेकपूर्ण चिंतन कर सकते है

Ans- 2

प्रश्न- 15. संरचनात्मकता का क्या अर्थ है ?

(1) अधिगम की क्रिया

(2) शिक्षा के लिए

(3) ज्ञान की संरचना

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- 3

Read more:

REET 2022: मनोविज्ञान के इन सवालों का अभ्यास REET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व जरूर करें

REET 2022: राजस्थान रीट परीक्षा में पूछे जाते है ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल, इनके जबाब देकर चेक करें अपनी तैयारी

यहां हमने REET परीक्षा के लिए “मनोविज्ञान” (REET Psychology Question for level 1 and 2 Exam) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment