REET Teaching Method Model Test Paper: राजस्थान में प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) के द्वारा आगामी जुलाई माह में रीट परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थि 46,000 से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति हेतु भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे यदि आप भी इस रीट की परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं या राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखते हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है क्योंकि इस आर्टिकल में आज हम ‘शिक्षण विधियों’ से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन सवालों का अभ्यास जरूर करें.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है शिक्षण विधियों से जुड़े यह सवाल—REET EXAM 2022 Teaching Method Model Test Paper
प्रश्न- शैक्षिक प्रौद्योगिकी के आधार पर शिक्षण के कितने उपागम है ?
(1) दो
(2) तीन
(3) चार
(4) पांच।
उत्तर-(2)
प्रश्न- विद्यार्थी पाठ या उसके किसी भाग को अच्छी प्रकार से समझ रहे है या नही, इसके लिए उपयुक्त है ?
(1) गृह कार्य
(2) बोध प्रश्न
(3) मौन वाचन
(4) व्याख्या
उत्तर-(2)
प्रश्न- प्रश्न पत्र में प्रश्नों की संख्या बढ़ाने से परीक्षा का निम्न लिखित गुण अधिक प्रभावित होगा – ?
(1) वस्तुनिष्ठता
(2) उपयोगिता
(3) व्यापकता
(4) वैधता
उत्तर-(3)
प्रश्न- मोंटेसरी विधि का उपयोग करते है ?
(1) मौन वाचन में
(2) सस्वर वाचन में
(3) लेखन शिक्षण में
(4) उक्त सभी मे
उत्तर-(3)
प्रश्न:- यदि एक परीक्षण उस उद्देश्य का मापन करे जिसकी पूर्ति हेतु उसकी रचना की गई है तो उसमें निहित है ? –
(1) विभेदन शीलता
(2) विश्वसनीयता
(3) वैधता
(4) वस्तुनिष्टता
उत्तर-(3)
प्रश्न :- ब्लूम टैक्सोंनॉमी का अंग नही है ?
(1) समझ
(2) बुद्धि
(3) प्रयोग
(4) ज्ञान
उत्तर-(3)
प्रश्न:- विज्ञान सबके लिए की पुष्टि की गई ?
(1)” राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986
(2) अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा नीति
(3) ncert
(4) nep 2020
उत्तर-(1)
प्रश्न:-किस भाषा कोशल के मूल्यांकन के लिए वार्तालाप रेडियो तथा दूरदर्शन से प्रसारित शैक्षिक कार्यक्रम उपयोगी है ?
(1) श्रवण कोशल
(2) वाचन कोशल
(3) पठन कोशल
(4) लेखन कोशल
उत्तर-(1)
प्रश्नः- श्रुतलेख से किन कोशलो कर क्रम से विकास होता है ?
(1) श्रवण वाचन
(2) वाचन श्रवण
(3) लेखन श्रवण ।
(4) श्रवण, लेखन
उत्तर-(4)
प्रश्न:- रिक्त स्थान की पूर्ति से सम्बन्धीत प्रश्न है ?
(1) बोध प्रश्न
(2) प्रत्यास्मरण प्रश्न
(3) विकास प्रश्न
(4) प्रस्तावना
उत्तर-(2)
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (REET Teaching Method Model Test Paper) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Maths ke bhi MCQ bheje