RRB NTPC CBAT Scorecard: आरआरबी एनटीपीसी सीबीएटी परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी, यहाँ जानें कैसे कर सकते हैं चेक 

Spread the love

RRB NTPC CBAT Scorecard: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) परीक्षा के स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये गए हैं। बता दें, यह परीक्षा पे लेवल 6 के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई गई थी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपने स्कोरकार्ड आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें, आरआरबी द्वारा पे लेवल 6 के पदों (स्टेशन मास्टर) पर नियुक्ति के लिए यह परीक्षा 30 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी कर दिये गए हैं। परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों को अब आरआरबी द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज़ सत्यापन के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों की सूची भी आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही जारी की जा चुकी है। 

ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड – How to Download RRB NTPC CBAT Scorecard

अभ्यर्थी अपने स्कोरकार्ड डाऊनलोड करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें- 

Step-1. सबसे पहले अभ्यर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रही “Weblink to view score-card for Computer-Based-Aptitude-Test conducted on 30-07-2022” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. एक नया पेज खुलेगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-4. आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

Step-5. स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें तथा प्रिंटआउट निकलवा लें।

इस प्रक्रिया के अतिरिक्त अभ्यर्थी नीचे दी गई डाइरैक्ट लिंक के जरिये भी अपने स्कोरकार्ड चेक व डाऊनलोड कर सकते हैं- 

Direct link to view CBAT scores held on 30th July 2022

Read More:

RRC Group D Maths Question [12 September All Shift]: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के 3rd Phase में 12 सितंबर को पूछे गए गणित के स्मृति पर आधारित सवाल, यहां देखें

RRC Group ‘D’ Phase 4 City Slip: रेलवे नें ग्रुप ‘डी’ चरण 4 परीक्षा की सिटी इंटीमेशन स्लिप की जारी, ऐसे करें डाऊनलोड 


Spread the love

Leave a Comment