RRB NTPC Phase 7 CBT Exam Date Live Update 2021: रेल्वे एनटीपीसी एड्मिट कार्ड जल्द होंगे जारी, जाने पूरी खबर!!

RRB NTPC Phase 7 CBT Exam Date Update:  एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी है रेलवे NTPC परीक्षा के सातवे फेस की शुरूआत जल्द ही होने वाली है जिसका नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा।

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अभी तक कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं (CBT) के छह फेस पूर्ण कर लिए गए हैं आपको बता दें कि इन पिछले फेस की परीक्षाओं को बिना किसी गेप के आयोजित किया गया था परंतु इस समय देश में कोरोना संक्रामण की दूसरी लहर अपने चरम पर है जिससे विभिन्न राज्यों द्वारा आंशिक और पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है जिसके चलते आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के सातवें फेस मे देरी हो रही है।

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा के सातवें फेस का नोटिफिकेशन (RRB NTPC Phase 7 CBT Exam Date Notification ) जल्द ही जारी होने वाला है जिसके बाद एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एग्जाम सिटी और दूसरी डिटेल्स चेक करने का लिंक एक्टिवेट किया जाएगा। आपको एक बात का ध्यान रखना है कि एडमिट कार्ड पर अपनी पूरी डिटेल्स अच्छे से पढ़ लें। अगर एडमिट कार्ड की डिटेल्स में गलती हुई तो आपको एग्जाम सेंटर पर दिक्कत हो सकती है।

सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का करना होगा पालन-

RRB NTPC Phase 7 CBT Exam Date
RRB NTPC Phase 7 CBT Exam Date

एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट्स को सभी कोरोना गाइडलाइन्स फॉलो करनी होंगी। एडमिट कार्ड के अलावा रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ट्रेवल पास भी जारी किए जाएंगे। ट्रेवल पास का इस्तेमाल केवल उसी रूट पर ट्रेन से यात्रा के लिए किया जा सकता है जिस रूट के लिए वह जारी किया गया है। ट्रेवल पास के साथ एडमिट कार्ड होना भी जरूरी है। कैंडिडेट्स एक बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो जरूर लगा लें।

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर पर s.m.s. एवं ईमेल के माध्यम से  भी परीक्षा संबंधित जानकारी भेजी जाएंगी इसके साथ ही SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार एग्जाम सिटी एवं फ्री ट्रैवल पास भी डाउनलोड कर सकेंगे.. 

Steps to Download NTPC CBT 1, phase 3 Admit card 2021:

  1. Go to the official website of RRB @https://www.rrbcdg.gov.in
  2. Click on the link ‘ CEN 01/2019(NTPC)- Link for downloading the e-call letter, Exam City & date intimation slip, Free Travel Authority for SC/ST ‘
  3. Enter your ‘Registration Number’ and Select ‘Date of Birth’ (Eg. 26/01/2001)
  4. Click on the ‘Login Button’
  5. RRB NTPC Call Letter will appear on your screen
  6. Take a print of RRB Admit Card 2021

[Link Activated] RRB NTPC Official Mock Test 2020: परीक्षा से पहले ऐसे दे मोक टेस्ट

Important GS Questions For RRB NTPC Exam 2021

General Science Quiz Test for RRB NTPC Click Here
Biology online mock test in Hindi/ English Click Here
TOP 50+ Interesting Biology Questions For RRB NTPC\Group D Click Here
Science Formulas List (40 महत्वपूर्ण रासायनिक सूत्र) Click Here

[To Get latest Study Notes  &  NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]

Leave a Comment