RRC Group D 2022 GK & Science Mix Questions: लंबे इंतजार के बाद आखिर रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से शुरू किया जा चुका है। यह परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जा रही है फिलहाल दूसरे चरण की परीक्षाएं चल रही हैं जिनमें देश भर के लाखों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, यदि आप की परीक्षा भी आगामी चरणों में होने वाली है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
इस आर्टिकल में हम हाल ही में आयोजित हुई रेलवे ग्रुप ड़ी परीक्षा पूछे गए सवालों के आधार पर जीके तथा साइंस के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं, जिनके आगामी शिफ़्ट की परीक्षाओं में पूछे जाने की संभावना है. अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
Expected GK & Science Mix Questions for RRC Group D Exam 2022 Phase 2
1. Who has become the new CEO of Flipkart Health? फ्लिपकार्ट हेल्थ’ के नए CEO कौन बने है ?
a. Amit Banerjee / अमित बनर्जी
b. Mohit Suri / मोहित सूरी
c. Prashant Jhaveri / प्रशांत झावेरी
d. Vishwaveer Ahuja / विश्ववीर आहूजा
Ans- c
2. Which country will host the ICC Women’s ODI World Cup in 2025? 2025 में ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
a. England / इंग्लैंड
b. Australia/ ऑस्ट्रेलिया
c. India / भारत
d. None of these / इनमे से कोई नहीं
Ans- c
3. Find the period and square of the element with atomic number 32. परमाणु संख्या 32 के तत्व का आवर्त और वर्ग ज्ञात करो
a. period 7 and group 14/ आवर्त 7 तथा वर्ग 14
b. period 4 and group 7 / आवर्त 4 तथा वर्ग 7
c. period 4 and group 14/ आवर्त 4 तथा वर्ग 14
d. period 2 and group 8/आवर्त 2 तथा वर्ग 8
Ans- c
4. Which animal is included in the people of the 36th National Games 2022 to be held recently in Gujarat? हाल ही में गुजरात में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 के लोगों में कौन सा जानवर शामिल हैं ?
a. tiger/ चीता
b. Lion / सिंह
c. chimpanzee / चिम्पेंजी
d. None of these/इनमे से कोई नहीं
Ans- b
5. If the concentration of hydrogen ion in compound A and B are HA and HB respectively. If their pH values are 6 and 8 respectively. Which statement is correct then?
यदि A और B यौगिक में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता क्रमशः HA तथा Hg है यदि इनके pH मान क्रमशः 6 और 8 है | तब कौन सा कथन सही है ?
a. HA< H8
b. HA= HB
C. HA> HB
d. None of these
Ans- c
6. Recently, Vasifa Nazreen has become the first woman of which country to accomplish K2? हाल ही में वसिफा नाजरीन K2 फ़तेह करने वाली किस देश की पहली महिला बनी है ?
a. Bangladesh/बांग्लादेश
b. Pakistan/ पाकिस्तान
c. Afghanistan/अफगानिस्तान
d. none of these/इनमें से कोई नहीं
Ans- a
7. An oceanographic survey ship sends a sound wave to the ocean floor, which receives an echo or echo after 2.5s. The speed of sound at sea level is 1200 ms’. What is the depth of the sea?
एक समुद्रो सर्वेक्षण जहाज समुद्र के तल पर एक ध्वनि तरंग भेजता है, जो 2.55 के बाद एक प्रतिध्वनि या अनुगंज प्राप्त करता है समुद्री तल में ध्वनि की गति 1200 ms” है समुद्र की गहराई क्या है ?
a. 1000 m
b. 1200 m
c. 2500 m
d. 1500 m
Ans- d
8. Who has won the men’s singles title in the tennis tournament ‘Italy Open 2022’? टेनिस टूर्नामेंट ‘इटली ओपन 2022 में पुरुष एकल का ख़िताब किसने जीता है ?
a. Carlos Alcaraz (Spain)/कार्लोस अल्कराज (स्पेन)
b. Rublev (Russia) / आन्द्रे रूबलेव (रूस)
c. Novak Djokovic (Serbia)/ नोवाक जोकोविच (सर्बिया)
d. Alexander Zverev (Germany) / अलेक्सेडर ज्वेरेव (जर्मनी)
Ans- c
9. Element K has 7 electrons in its outer orbit. Element M has four electrons in its outer orbit. Element M has four electrons in its outer orbit. What kind of bond will be formed between the atoms of the elements K and M and what will be the formula of which compound formed from them?
तत्व K के पास अपनी बाहरी कक्षा में सात इलेक्ट्रान हैं तत्व M में इसकी बहरी कक्षा में चार इलेक्ट्रान हैं तत्व M में इसकी बहरी कक्षा में चार इलेक्ट्रान है। K और M तत्वों के परमाणुओं के बीच किस तरह का बांड बनाया जायेगा और उनसे बने किस यौगिक का सूत्र क्या होगा ?
a. KM4 और lonic Bond
b. MK4 और lonic Bond
c. K4M7 और lonic Bond
d. MK4 और Covalent Bond
Ans- d
10. Write the correct sequence of the four major wars fought by Humayun, the names of the battle sites are given below –
हुमायूँ द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्धों का तिथि अनुसार सही क्रम अंकित करें, युद्ध स्थलों के नाम नीचे अंकित है –
a. Chausa, Deora, Kannauj, Sirhind/चौसा, देवरा, कन्नौज, सरहिंद
b. Deora, Kannauj, Chausa, Sirhind / देवरा, कन्नौज, चौसा, सरहिंद
c. Sirhind, Deora, Chausa, Kannauj / सरहिंद, देवरा, चौसा, कन्नौज
d. Deora, Chausa, Kannauj, Sirhind / देवरा, चौसा, कन्नौज, सरहिंद
Ans- d
11. Kilauea Volcano erupted in Sept. 2021 It is located at – सितम्बर, 2021 में किताऊआ में विस्फोट हुआ है। यह स्थित है –
a. Italy / इटली
b. America/अमेरिका
c. Singapore / सिंगापुर
d. Indonesia / इंडोनेशिया
Ans- b
12. Aditi reaches the starting point in 50 s by running on a circular path of 800 m, calculate the average velocity
अदिति 800m के एक वृत्ताकार पथ पर दौड़कर 50s में आरंभिक बिंदु पर पहुँच जाती है, औसत वेग की गणना करें
a. 0 ms-¹
b. 8.5 ms-¹
c. 16 ms-¹
d. 10 ms-¹
Ans- a
13. Who has been elected the first woman chairperson of the Mountaineering Foundation of India?
भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
a. Premlata / प्रेमलता
b. Malavath Poorna/ मालावथ पूर्णा
c. Santosh Yadav / संतोष यादव
d. Harshwanti Bisht / हर्षवन्ती बिष्ट
Ans- d
14. When anaerobic respiration occurs in bacteria and fungi, what is it called?
जब अनाक्सी श्वसन की क्रिया जीवाणु और कवक में होती है। तो उसे क्या कहते हैं ?
a. Fermentation /किण्वन
b. diaphragms/ डायफ्रांस
c. cabs cycle/कैव्स चक्र
d. none of these/ इनमें से कोई नहीं
Ans- a
15. When funds flow into a country to take advantage of the interest rate favorable to that country, then such funds are called?
जब निधियां किसी देश में उस देश के अनुकूल ब्याज दर का लाभ उठाने के लिए प्रवाहित होती हैं, तो ऐसी निधियों को क्या कहते हैं ?
a. cold currency / शीत मुद्रा
b. black money/कालाधन
c. hot currency / गर्म मुद्रा
d. white money / श्वेत मुद्रा
Ans- c
READ MORE: