Haryana TET 2022 RTE 2009 MCQ: निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 पर आधारित ऐसे सवाल, जो अगले माह होने वाली HTET में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Spread the love

RTE Act-2009 Important MCQ for Haryana TET: हरियाणा में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के द्वारा आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है बता दें कि इस परीक्षा के आयोजन की तिथि 12 और 13 नवंबर निर्धारित की जा चुकी है किंतु प्रदेश में पंचायत चुनाव के कारण परीक्षा की तारीखों में बदलाव करने को लेकर मंथन चल रहा है सूत्रों के मुताबिक परीक्षा तिथि को एक-दो दिन आगे बढ़ाया जा सकता है ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना चाहिए ताकि अच्छे परिणाम हासिल किया जा सके.

आर्टिकल में हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अंतर्गत पूछे जाने वाले निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 (RTE Act-2009 Important MCQ for Haryana TET) कुछ चुनिंदा प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

हरियाणा में होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे RTE-2009 से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े—RTE Act-2009 Important MCQ for Haryana TET Exam 2022

1. One of the following is a false statement :

निम्नलिखित में से असत्य कथन है –

(1) No child shall be subjected to physical punishment or mental harrasment. / किसी बालक को शारीरिक दंड या मानसिक उत्पीड़न नहीं दिया जाएगा | 

 (2) No child shall be denied admission in any school without proof of age. / किसी बालक को आयु के सबूत न होने पर किसी विद्यालय में प्रवेश से  इंकार नहीं किया जाएगा।

(3) Minimum 2 teachers upto 60 children / 60  बच्चों पर न्यूनतम 2 शिक्षक होंगे। 

(4) Minimum 7 teachers upto 200 children. /  200 बालकों पर 7 अध्यापक होंगे।

Ans- 2 

2. The working hours per week for a teacher are as per RTE Act 2009.

आर.टी.ई. एक्ट 2009 के अनुसार शिक्षक हेतु प्रति सप्ताह कार्य घंटे हैं

(1) 45 hours / 45 घंटे 

(2) 42 hours / 42 घंटे 

(3) 40 hours / 40 घंटे 

(4) 48 hours / 48 घंटे 

Ans- 1 

3. Right of children for free and compulsory, education came into force in 2009 in the country.  

बच्चों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2009 देश में लागू हुआ

(1) 1 November 2010 / 1 नवम्बर  2010

(2) 1 April 2009 / 13 अप्रैल 2009

(3) 1 April 2010 / 1 अप्रैल  2010 

(4) I November 2009 / 1 नवम्बर  2009

Ans- 3 

4. Section of the Right of Children to Free and Compulsory Education Act 2009 empowers the state government to make rules. 

निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा राज्य सरकार को नियम बनाने की शक्ति देती है

(1) Section 38 / धारा  38 

(2) Section 37 / धारा  37

(3) Section 35 / धारा 35

(4) Section 39 / धारा  39

Ans- 1 

5. Which class the child cannot be stopped or expelled under RTE.

आरटीई के तहत किस कक्षा तक बच्चे को रोका या निष्कासित नहीं किया जा सकता

(1) 8

(2) 6

(3) 5 

(4) 12

Ans- 1  

6. RTE is related to which group children- 

आरटीई का सम्बन्ध किस आयु वर्ग के बच्चों से है

(1) 0-5 years / 0-5 वर्ष 

(2) 0-6 years / 0-6 वर्ष 

(3) 6-11 years / 6-11 वर्ष 

(4) 6-14 years / 6-14 वर्ष 

Ans- 4 

7. Gannapurti for the meeting of working committee of the school management” committee shall be of its total members.

विद्यालय प्रबन्ध समिति की कार्यसमिति की बैठकों के लिए गणपूर्ति उसके कुल सदस्यों की होगी –

(1) 1/2

(2) 1/10

(3) 1/3 

(4) 3/4

Ans- 3 

8. In relation to the boys of class 6 to 8, how many kilometer from the nearly school should be established within –

कंक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के सम्बन्ध में विद्यालय आसपास से कितने किलोमीटर की दूरी के भीतर स्थापित किया जाएगा

(1) 1 

(2) 2

(3) 3

(4) 4

Ans- 3 

9. What % of reservation should be made in private schools for the children of economically weaker sections. 

आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के बच्चों हेतु निजी स्कूलों में कितने प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए

(1) 10

(2) 50

(3) 20

(4) 25

Ans- 4 

10. The date of coming into force of the right of children to free and compulsory Education Act. 

निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के लागू होने की तिथि है

(1) 1 April 2010 / 1 अप्रैल 2010

(2) 1 April 2013 / 1 अप्रैल 2013

(3) 1 April 2012 / 1 अप्रैल 2012

(4) 1 April 2011 / 1 अप्रैल 2011

Ans- 1 

11. According to RTE, there should be student teacher ratio from class 6 to 8.

अनुसार कक्षा 6 से 8 तक छात्र शिक्षक धनुपात होना चाहिए

(1) 35:1

(2) 30:1

(3) 40: 1

(4) 50: 1

Ans- 1 

12. The Minimum working day for classes 1st to 5th in an academic year is – 

एक शैक्षणिक वर्ष में पहली से पाँचवी कक्षा के लिए न्यूनतम कार्य दिवस है

(1) 100

(2) 180

(3) 120

(4) 200

Ans- 4 

13. The executive committee of the school management committee shall have a minimum of women 

 विद्यालय प्रबन्ध समिति की कार्यकारी समिति में  न्यूनतम महिलाएँ होगी –

(1) 40%

(2) 50%

(3) 33% 

(4) 25%

Ans- 2 

14. The nature of the right to education –

शिक्षा के अधिकार की प्रकृति है –

(1) Constitutional / संवैधानिक 

(2) Preface / प्रस्तावना 

(3) Voluntary / स्वैच्छिक  

(4) Non-constitutional / गैर संवैधानिक 

Ans- 1 

15. The primary school will have teacher for 60 to 90 students. 

प्राथमिक विद्यालय में 60 से 90 छात्रों पर अध्यापक होंगे

(1) 2

(2) 6

(3) 5

(4) 3

Ans- 3 

Read more:

HTET 2022: हरियाणा में जल्द होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित, पूछे जाएंगे CDP में ‘बुद्धि’ पर आधारित कुछ ऐसे सवाल

HTET 2022 PSYCHOLOGY MCQ: मनोविज्ञान के ऐसे सवाल जो हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं एक नजर जरूर पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले ‘RET-2009‘ (RTE Act-2009 Important MCQ for Haryana TET 2022) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है, परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment