Sanskrit Language Practice MCQ for REET: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अगले माह 23 और 24 जुलाई को शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी 46,000 से अधिक पदों पर होने वाले शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन के पात्र होंगे परीक्षा के आयोजन में लगभग 2 माह का समय शेष है सफलता अर्जित करने के लिए अभी सेbपढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है यदि आप भी इस रीट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवाते रहते हैं इसी श्रंखला को जारी रखते हुए आज हम आपके लिए संस्कृत भाषा से पूछे जाने वाले कुछ महसूस हुआ लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘संस्कृत व्याकरण’ से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल—Sanskrit language practice MCQ for REET exam 2022
Q. अश केषां वर्णानां संज्ञास्ति–
(a) स्वराः, ह, अन्तःस्थाः वर्ग-पंचम्,चतुर्थ तृतीयानाम्
(b) स्वराः,अन्तःस्थाः,वर्ग-पंचम्, चतुर्थ, तृतीयानाम्
(c) स्वराः,ह,वर्ग-पंचम्, चतुर्थ, तृतीयानाम्
(d) ह, अन्तःस्थाः, वर्ग-चतुर्थ, तृतीयानाम्
Ans- a
Q. गुरुः पेदे विसर्गस्य उच्चारण- स्थानमस्ति–
(a) कण्ठः
(b) तालुः
(c) मूर्धा,
(d) ओष्ठौ
Ans-d
Q. च-वर्णस्य बाह्यप्रयत्नः अस्ति।
(a) विवार – श्वास – अघोष – महाप्राणः
(b) संवार नाद-अघोष -महाप्राणः
(c) विवार – श्वास – घोष- महाप्राणः
(d) विवार – श्वास अघोष – अल्पप्राणः
Ans-d
Q. ‘विद्वान् + लिखति’ पदयोः सन्धिर्भवति
(a) विद्वाँलिखति
(b) विद्वाँल्लिखति
(c) विवँल्लिखति
(d) विद्वान्लखति
Ans-b
Q. रचनाशिक्षणस्य श्रेष्ठतमः विधिरस्ति?
(a) चित्रविधिः
(b) प्रश्नोत्तरविधिः
(c) प्रबोधनविधि:
(d) रूपरेखाविधिः
Ans-b
Q. ‘गव्यम्’ इति पदं केन सूत्रेण सिध्यति–
(a) वान्तो यि प्रत्यय
(b) वृद्धिरेचि
(c) आद गुणः
(d) अध्वपरिमाणे च
Ans-a
Q. ‘पंचगंगम’ पदे समासः अस्ति–
(a) द्वन्द्वः
(b) अव्ययीभावः
(c) तत्पुरुषः
(d) बहुव्रीहिः
Ans-b
Q. अघोष ध्वनिः अस्ति–
(a) ज
(b) ध्
(c) त्
(d) ग्
Ans-c
Q. ‘मातृ + अर्थम्’ इत्यस्य सन्धिः रूपम्
(a) मात्रार्थम्
(b) मात्रर्थम्
(c) मातरर्थम
(d) मातृर्थम्
Ans-b
Q. ‘जनिकर्तु’ प्रकृतिः’ सूत्रस्योदाहरणमस्ति
(a) ब्रह्मणे प्रजा प्रजायन्ते
(b) पुत्रेण प्रमोदो जायते
(c) वृक्षात् पतन्ति
(d) गोमयाद् वृश्चिकाः उत्पद्यन्ते
Ans-d
Q. अनुक्ते कर्मणि स्यात्
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) तृतीया
(d) चतुर्थी
Ans-b
Q. निम्नांकितेषु का धातु सकर्मको नास्ति
(a) पठ
(b) हन्
(c) भक्ष
(d) नृत्
Ans-d
Q. पठनकौशलस्य उद्देश्यमस्ति
(a) पठित्वा मौखिकाभिव्यक्तिः
(b) पठित्वा लिखिताभिव्यक्तिः
(c) पठित्वार्थग्रहणम्
(d) पठित्वा अभिव्यक्तयप्रदर्शनम
Ans-c
Q. ‘माता च पिता च’ इत्यस्य समस्तपदम्
(a) मातापितरौ
(b) पितरौ
(c) पितरे
(d) a, b
Ans-d
Q. इतरपापफलानि निजेच्छया, वितरतानि सहे चतुराननः अत्र छन्दोऽस्ति –
(a) वंशस्थ
(b) द्रुतविलम्बित
(c) वसन्ततिलका
(d) इन्द्रवजा
Ans-b
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘‘संस्कृत’‘ (Sanskrit language practice MCQ for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-