CTET Exam 2022 Sanskrit Pedagogy Previous Year MCQ: विगत वर्षों में पूछे गए ‘संस्कृत पेडगॉजी’ के इन सवालों का निकाले हल, और जांचे अपनी तैयारी का स्तर

Sanskrit Pedagogy Previous Year Question: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए विगत वर्षों में पूछे गए सवालों की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योंकि सीबीएसई द्वारा परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल अक्सर रिपीट होते हैं. यदि आप भी आगामी सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए संस्कृत पेडगॉजी  के विगत वर्षों में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं जिनके अध्ययन से आपको  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तैयारी में मदद मिलेगी आप जान पाएंगे कि संस्कृत पेडगॉजी से किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं इसलिए इनका अध्ययन एक बार जरूर करें.

विगत वर्षों में पूछे गए संस्कृत पेडगॉजी कि इन सवालों से करें आगामी सीटेट परीक्षा की बेहतर तैयारी—CTET Sanskrit Pedagogy Previous Year Question Answer

प्रश्न. प्राथमिक-स्तरे भाषाशिक्षणस्य कतमा शिक्षण-उक्तिः सर्वाधिक प्रभावी

(A) बालकानां रुचि-अनुसारं परिचित-विषयस्य प्रसङ्गस्य वा उपरि चर्चा 

(B) अन्येषां हस्तलिखित सामग्री पत्रं इत्यादिनां पाठनम्

(C) उचित-गत्या एवं प्रवाहेन पठने बलं दीयते

(D) शुद्ध-उच्चारणस्य उपरि अधिकं बलं दीयते

उत्तर – B

प्रश्न. यदि शिक्षक: ‘सेवफलस्य’ चित्रं दर्शयित्वा छात्रान् निर्दिशति यत् कानीचन वाक्यानि वदन्तु, तर्हि केन कौशलेन सम्बन्धितम् अस्ति?

(A) लेखनकौशलेन

(B) मौखिककौशलेन

(C) वाचनकौशलेन

(D) श्रवणकौशलेन

उत्तर – B

प्रश्न. यदि भवतां कक्षायां दृष्टिबाधित बालकाः सन्ति तर्हि-

(A) तान् विशेष-सहानुभूत्या पाठिष्यति

(B) तेभ्यः पठनस्य उपयुक्त-साधनानि दास्यति

(C) तान् सर्वेभ्यः बालकेभ्यः पृथक् पाठनं दास्यति

(D) किमपि न

उत्तर – B

प्रश्न. विषयगतकाठिन्यानां ज्ञानं कथं भवति?

(A) मूल्यांकनेन

(B) भाषणेन

(C) श्लोकगानेन

(D) परस्परसम्भाषणनेन

उत्तर – A

प्रश्न. शिक्षकः कक्षायां कम् आश्रित्य पाठयति?

(A) सुधाखण्ड:

(B) पाठ्यपुस्तकम्

(C) श्यामपट्टः

(D) सर्वम्

उत्तर – D

प्रश्न. शिक्षणे पाठ्यक्रमस्य आधारः उच्यते-

(A) श्यामपट्टः

(B) पाठ्यपुस्तकम्

(C) दूरदर्शनम्

(D) सङ्गणकयन्त्रम्

उत्तर – B

प्रश्न. उपचारात्मकं शिक्षणस्य सफलता मुख्यतः आधारितः अस्ति

(A) बालकानां सामाजिक-सांस्कृतिक पृष्ठभूमौ

(B) बालकानां भाषागत-त्रुटिनां सूचीनिर्माणस्य उपरि

(C) समस्यानां ज्ञानस्य उपरि

(D) समस्यानां कारणस्य सम्यक् रित्या ज्ञानस्य उपरि

उत्तर – D

प्रश्न. ” भाषा अर्जन-शक्तिः जन्मजात भवति” भाषा-अर्जनस्य परिभाषा अस्ति –

(A) वाईगोत्सकी महोदयस्य

(B) चोमस्की महोदयस्य

(C) वुडवर्थ महोदयस्य

(D) रूसो महोदयस्य

उत्तर – B

प्रश्न. मौखिकपरीक्षायाः भेदः अस्ति –

(A) शास्त्रार्थपरीक्षा

(B) लघुत्तरीयपरीक्षा

(C) वस्तुनिष्ठपरीक्षा

(D) निबन्धात्मकपरीक्षा

उत्तर – A

प्रश्न. संस्कृतभाषा शिक्षणे शैक्षिक उपचारस्य प्रमुखम् उद्देश्यम् अस्ति—

(A) बालकानां सम्यक् आचरणस्य विकासकरणम्

(B) शैक्षिकसमस्यानां दोषाणां च निवारणम्

(C) बालकानाम् अशुद्धिनिराकरणम्

(D) उपर्युक्तेषु न किमपि

उत्तर -B

Read More:-

CTET Exam 2022 EVS Previous Year Question: विगत वर्षों में पूछे गए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों को हल कर, जाचे अपनी तैयारी का स्तर

CTET 2022 Sanskrit Previous Year MCQ: विगत वर्षो में पूछे जा चुके ‘संस्कृत पेडागोजी’ के इन सवालों से करें- आगामी सीटेट परीक्षा की, पक्की तैयारी

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (CTET Sanskrit Previous Year Question) पिछले वर्षो में पूछे जा चुके ‘संस्कृत पेडागोजी’ के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment