SBI PO Recruitment 2021: आवेदन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर, जल्द करे आवेदन

Spread the love

SBI PO Recruitment 2021 (Application Last Date Remider): भारतीय स्टेट बैंक मे प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है सभी योग्य एवं  इच्छुक उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है. नोटिफिकेशन (सं. CRPD/PO/2021-22/18) के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक मे 2,056 पीओ पद के लिए 4 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस परीक्षा मे चयनित उम्मीदवार को भारत मे कही भी पोस्ट किया जा सकेगा.

SBI PO Recruitment 2021: इन महत्वपूर्ण तिथियो का रखे ध्यान

ActivityDates
SBI PO Notification04th October 2021
Online Registration Starts05th October 2021
Last date for Online Registration25th October 2021
Payment of Application Fees/Intimation Charges25th October 2021
Edit/Modification of Application by candidates25th October 2021
Last date for printing your application09th November 2021
Conduct of Online Examination – PreliminaryNovember/December 2021

SBI PO Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया

एसबीआई पीओ परीक्षा मे उम्मेदवार को 3 चरणों को पर करना होगा इसमे प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू चरण शामिल हैं.

आवेदन के लिए आयु सीमा एवं योग्यता-

पीओ पद पर आवेदन के लिए उम्मेदवार की आयु 1 अप्रैल, 2021 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, आरक्षण नियमो के तहत अधिकतम आयु सीमा मे छुट का प्रावधान दिया गया है. साथ ही आवेदक के पास कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होना चाहिए.

आवेदन शुल्क-

सामान्य, OBC वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है वही SC/ST/PWBD उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

SBI PO Recruitment 2021 Appication – आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को करे फॉलो

Step-1 आवेदन करने के लिए सबसे पहले official website sbi.co.in या फिर ibpsonline.ibps.in पर जाएं।

Step-2 website के होम पेज पर दिये गए Current Opening विकल्प पर क्लिक करें.

Step-3 नए पेज ओपन होने के बाद RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS ADVERTISEMENT NO: CRPD/PO/2021-22/18 के लिंक पर क्लिक करें

Step-4 अब दिये गए “New Registration” विकल्प पर क्लिक करें।

Step -5 आवेदन फॉर्म मे सभी जरूरी जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करे

Step-6 आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लिकेशन का प्रिंट जरूर ले लें।


Spread the love

Leave a Comment