Hindi Sahitya MCQ on Bhaktikal for MP TET Varg 2: मध्यप्रदेश में माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु वर्ग 2 शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इसी माह 9 अप्रैल में किया जाना संभावित है. परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है एडमिट कार्ड परीक्षा की कुछ दिन पूर्व ही जारी किए जाएंगे. जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार पूछे जाने वाले हिंदी साहित्य के अंतर्गत भक्ति काल से जुड़े प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका ध्यान आपको परीक्षा में उत्तम अंक दिलाने में सहायक होगा. इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ ले.
भक्ति काल पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—MP TET varg 2 Hindi sahitya Bhakti Kaal MCQ
Q. ‘महापुराण’ नामक जैन काव्य का सम्बन्ध किसके वृतान्त से है –
(a) राम
(b) शिव
(c) विष्णु
(d) कृष्ण
Ans:- (a)
Q. तुलसी की किस रचना में उनके जीवन से सम्बन्धि वृतान्त अधिक है –
(a) विनयपत्रिका
(b) रामचरितमानस
(c) कवितावली
(d) दोहावली
Ans:- (c)
Q. “प्रेम और श्रद्धा अर्थात् पूज्यबुद्धि – दोनों के मेल से भक्ति की निष्पति होती है।” यह कथन किस आलोचक का है ?
(a) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी
(b) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(c) डॉ. नगेन्द्र
(d) डॉ रामकुमार वर्मा
Ans:- (b)
Q. जानकी जी की सखी बनकर रचना करने वाले रामभक्त कवि का नाम बताइए –
(a) अग्रदास
(b) ध्रुवदास
(c) नाभादास
(d) लालदास
Ans:- (a)
Q. तुलसी को मुगल काल का सबसे बड़ा व्यक्ति किसने माना है-
(a) ईश्वरीप्रसाद
(b) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(c) स्मिथ
(d) जार्ज ग्रियर्सन
Ans:- (c)
Q. तुलसीदास की भक्ति किस प्रकार है?
(a) पुष्टि मार्ग
(b) दास्य भाव
(c) सख्य भाव
(d) माधुर्य भाव
Ans:- (b)
Q. रामचरित मानस का महत्व आज किस कारण से है-
(a) राम की लीला गायन के कारण
(b) भक्ति साधना के कारण
(c) जीवन मूल्यों के कारण
(d) सगुण भक्ति के कारण
Ans:- (c)
Q. महात्मा बुद्ध के बाद भारत के सबसे बड़े लोकनायक तुलसी थे। यह कथन किस विद्वान का है –
(a) जार्ज ग्रियर्सन
(b) डॉ रामविलास शर्मा
(c) रामचन्द्र शुक्ल
(d) हजारीप्रसाद द्विवेदी
Ans:- (a)
Q. रामभक्ति काव्य परम्परा में दाम्पत्य मूलक उपासना को लेकर चलने वाली श्रृंगारी भावना के प्रवर्तक कौन थे-
(a) केशवदास
(b) नाभादास
(c) रामचरणदास
(d) अग्रदास
Ans:- (c)
Q. रामतारक मन्त्र के रचयिता कौन माने जाते है-
(a) रामानुजाचार्य
(b) रामानन्द
(c) राघवानन्द
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
Q. धनुषवाणधारी राम के लोकरक्षक स्वरूप की उपासना उत्तर भारत में किसने प्रचलित की-
(a) आलवार भक्त
(b) रामानन्द
(c) रामानुजाचार्य
(d) तुलसीदास
Ans:- (b)
Q. भक्ति का मार्ग ऊँच – नीच सबके लिए खोलने का श्रेय आचार्य शुक्ल ने किसको दिया है-
(a) तुलसी
(b) कबीर
(c) रामानन्द
(d) शंकराचार्य
Ans:- (c)
Q. इनमें से भवभूति का कौन-सा ग्रंथ है, जो रामकथा से सम्बन्धित है-
(a) रामायण मंजरी
(b) प्रतिमानाटक
(c) महावीर चरित
(d) रघुवंश
Ans:- (c)
Read More:
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |