MP Patwari 2023: ‘सामान्य प्रबंधन’ से जुड़े ऐसे ही सवाल पूछे जाएंगे 15 मार्च से आयोजित होने जा रही पटवारी भर्ती परीक्षा में!

Spread the love

General Management Important MCQ MP Patwari: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2023 से प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जानी है। जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे , देखा जाए तो परीक्षा में महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। यहां पर हम नियमित रूप से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज सामान्य प्रबंधन पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं। जो कि आपको परीक्षा में उत्तम परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है सामान्य प्रबंधन पर आधारित यह प्रश्न—General Management Top MCQ For MP Patwari Exam 2023

Q. निम्नलिखित प्रबन्धकीय कार्यों में से कौन से कार्य निकटतम रूप से संबंधित है?

Which of the following management functions are closely related?

(a) नियोजन तथा संगठन / Planning and Organising

(b) स्टाफिंग तथा नियंत्रण / Staffing and Control

(c) नियोजन तथा नियंत्रण / Planning and Control

(d) नियोजन तथा स्टाफिंग / Planning and Staffing

Ans- c

Q. निम्नलिखित कथनों का अध्ययन कीजिए और नीचे दी गई संकेत-योजना के अनुसार अपना उत्तर दीजिए:/Study the following statements and mark your answer according to the answer code given below:

I. नियोजन प्रबन्ध का प्रथम कार्य है/Planning is the first function of management 

II. नियोजन संगठन के लिए आधार प्रदान करता है। /Planning provides a basis for organising.

III. नियोजन में निर्णयन शामिल नहीं है /Planning does not involve decision-making

IV. नियोजन एक स्थिर कार्य है/Planning is a static function

(a) I और III सही हैं / I and III are correct

(b) I और II सही हैं / I and II are correct

(c) I और IV सही हैं / I and IV are correct

(d) II और IV सही हैं / II and IV are correct

Ans- b

Q. व्यवसाय में नियोजन नहीं है –

Planning in a business is not :

(a) कार्य पूर्व स्तरीय कार्य / Pre-action stage function 

(b) शीर्ष प्रबन्धकीय कार्य / Upper management function 

(c) अनवरत प्रक्रिया / Continuous process

(d) बौद्धिक प्रक्रिया / Intellectual process

Ans- b

Q. Need for Achievment theory was propounded by 

निष्पादन के आवश्यकता सिद्धांत को प्रतिपादित किया था-

(a) Herzberg / हर्जबर्ग ने

(b) Meclelland / मैक्लीलैण्ड ने

(c) Vroom / ब्रूम ने

(d) McGregor / मैकग्रेगर ने

Ans- b

Q. According to Maslow’s Theory, the highest level needs are the –

मैस्लो के सिद्धांत के अनुसार उच्चतम स्तर की आवश्यकताएँ होती हैं-

(a) Self-actualisation needs आत्म-प्राप्ति की आवश्यकताएँ

(b) Status needs / प्रतिष्ठा संबंधी आवश्यकताएँ

(c) Social need / सामाजिक आवश्यकताएँ

(d) Physiological need/ शारीरिक आवश्यकताएँ

Ans- a

Q. The Grapewine falls under:

 अंगूरीलता आता है-

(a) Horizontal / समतल संवहन के अन्तर्गत 

(b) Vertical Communication लम्बवत संवहन के अन्तर्गत

(c) Formal Communication औपचारिक संवहन के अन्तर्गत

(d) Informal Communication अनौपचारिक संवहन के अन्तर्गत

Ans- d

Q. निम्न में से विषम को पहचानिए : 

Identify the odd one out from the following :

(a) नैत्यक लिपिक / routine clerk

(b) निर्देशन कार्ड लिपिक/ directed card clerk

(c) अनुशासनाधिकारी / Disciplinary Officer

(d) निरीक्षक / supervisor

Ans- d

Q. Henry Fayol found that activities of an industrial organisation could be divided into different groups. Which of the following groups is NOT correctly matched?

नरी फेयोल के अनुसार एक औद्योगिक संगठन की क्रियाओं को विभिन्न समूहों में बाँटा जा सकता है। निम्न में से कौन-सा समूह का सही प्रकार से मिलान नहीं किया गया है?

(a) Technical – Production manufacturing/तकनीकी – उत्पादन, निर्माण 

(b) Commercial – Buying, selling and exchange/ anforfouch विक्रय एवं विनिमय क्रय

(c) Accounting Search for capital and is optimum size / लेखांकन – पूँजी के लिए तलाश एवं इसका अनुकूल आकार

(d) Security – Protection of property and person / सुरक्षात्मक सम्पत्ति एवं व्यक्ति का संरक्षण

Ans- c

Q. Which of the following is not a feature of the advertising?

निम्नलिखित में कौन-सी विज्ञापन की एक विशेषता नहीं है?

(a) Paid activity / भुगतान परक गतिविधि

(b) Identified sponsor / निश्चित प्रायोजक

(c) Visual or oral/ दृश्यमान अथवा मौखिक

(d) Personal / व्यक्तिगत

Ans- d

Q. Which of the following is / are not sales promotion tool (s) ? /

निम्न में से कौन विक्रय संवर्द्धन का उपकरण नहीं है

(a) News article / समाचार पत्र में लेख

(b) Premium / प्रीमियम

(c) Coupons / कूपन

(d) Contests / प्रतियोगितायें

Ans- a 

Q. Market concept is 

विपणन अवधारणा है-

(a) Production oriented / उत्पादोन्मुखी 

(b) Sales oriented / विक्रयोन्मुखी 

(c) Customer oriented / ग्राहकोन्मुखी

(d) Seller oriented/ विक्रेता उन्मुखी

Ans- c

14. “Marketing is delivery of standard of living” is the definition of marketing given by ————–

“विपणन जीवन स्तर प्रदान करता है” विपणन की एक परिभाषा है, जो के ——————-  द्वारा दी गई है-

(a) Philip Kotler / पिलिप कोटलर

(b) William J.Stanton / विलियम जे. स्टेन्टन

(c) Paul Mazor / पाल मजूर 

(d) Hansen / हेनसन

Ans- c 

Q. Which is not the element of marketing mix ? 

कौन-सा विपणन मिश्रण का तत्व नहीं है?

(a) Product / उत्पाद

(b) Segmentation / विभक्तीकरण

(c) Price / मूल्य 

(d) Promotion / संवर्द्धन

Ans- b

Read More:-

MP Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश की जनजातियों से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो, पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘सामान्य ज्ञान’ से संबंधित कुछ इस लेवल के प्रश्न


Spread the love

Leave a Comment