MP TET 2023: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 में हिंदी से पूछे जाएंगे 8 अंक के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

Hindi Practice MCQ for MP TET Varg 1 Exam 2023: मध्यप्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) वर्ग 1 के आयोजन का कर्मचारी है जो कि 11 मार्च तक चलने वाला है. बता दें कि यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से रोजाना 2 Shift में आयोजित की जा रही है. जिसमें शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा का स्तर मॉडरेट लेवल का बताया जा रहा है ऐसे में कॉमन विषय में पेडगॉजी और हिंदी से पूछे जाने वाले सवाल काफी आसान है. हिंदी भाषा के कुछ ऐसे ही प्रश्न इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए.

शिक्षक पात्रता परीक्षा की अगली Shift में शामिल होने से पूर्व, हिंदी के इन जरूरी सवालों को जरूर पढ़ें—MP TET Varg 1 Exam 2023 Hindi Practice MCQ Test

1. कर्मधारय समास का उदाहरण नही है।

(a) जवाँमर्द

(b) शिष्टाचार

(c) सर्वप्रिय

(d) भवसागर

Ans- c

2. किस विकल्प में परस्पर पर्यायवाची नहीं है?

(a) गिरि, कानन

(b) तलाव, तड़ाग 

(c) पुरन्दर, इन्द्र

(d) यमुना, कालिंदी

Ans- a 

3. निम्नलिखित वर्णों के संदर्भ में कौन-सा विकल्प असंगत है ?

(a) य तालव्य, घोष

(b) इ. तालव्य, हस्व,

(c) ब- ओष्ठ्य, अल्पप्राण

(d) ष- मूर्धन्य, अल्पप्राण

Ans- d 

 4. निम्म्र शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।

          ‘अपट – अपटु’

(a) दरवाजा रहित – दरवाजा

(b) खिड़की रहित मूर्ख

(c) वस्त्र हीन मूर्ख

(d) दरवाजा रहित तोता

Ans- c 

5. स्वर संधि का उदाहरण हैं

(a) अन्वेषण, भवन

(b) सदाशय, सदुपयोग

(c) उद्गम, पद्धति

(d) निर्यात, मनोभूमि

Ans- a 

6. ‘जातिवाचक संज्ञा से रहित वाक्य है :

(a) हमें बुराइयों से बचना चाहिए 

(b) पर्वतीय छटा दर्शनीय होती है।

(c) वह कलियुग का दुर्योधन है। 

(d) यशोदा हमारे घर की सरस्वती है।

Ans- b 

7. या अनुरागी चित्त की, गति समुझे नहिं कोय। ज्यों-ज्यों वूड़े स्याम रंग, त्यों-त्यों उज्ज्वल होय।”-  उक्त दोहे में प्रयुक्त अलंकार हैं।

(a) श्लेष और प्रतीप

(b) विरोधाभास और उत्प्रेक्षा

(c) श्लेष और भ्रांतिमान

(d) विरोधाभास और श्लेष

Ans- d 

8. उपसर्ग से निर्मित शब्दों के संदर्भ में कौन-सा विकल्प असंगत है ?

(a) परि- पर्यक, पारिभाषिक,

(b) अति- अत्युक्ति, अतिथि

(c) उत्. उज्जवल, उन्मुख 

(d) प्रति प्रत्यर्पण, प्रत्युत्तर,

Ans- b 

9. हेमन्त को खीर पसंद है रेखांकित शब्द में कौनसा कारक है?

(a) कर्म

(b) अपादान

(c) सम्प्रदान

(d) सम्बन्ध

Ans- c 

10. “उद्धत” का विलोम है

(a) विनत

(b) सौम्य

(c) विनयशील

(d) विनम

Ans- a 

11. शब्द – प्रकृति की दृष्टि से असंगत युग्म चुनिए:

(a) गौस्वामी- तत्सम शब्द

(b) मुकद्दमा देशज शब्द

(c) पख तद्भव शब्द

(d) हिन्दीकरण संकर शब्द

Ans- b 

12. “किंकर” का पर्यायवाची है-

(a) सायक

(b) भ्रमर

(c) भुजंग

(d) सेवक

Ans- d 

13. अशुद्ध वर्तनी है?

(a) अनाधिकार

(b) इमारत

(c) दिनांक

(d) श्मशान

Ans- a 

14. ‘सचिन क्रिकेट खेलता है।’

उक्त वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए : 

(a) सचिन क्रिकेट खेलेगा।

(b) सचिन क्रिकेट नहीं खेलता है ।

(c) सचिन से क्रिकेट खेला जाता था।

(d) सचिन के द्वारा क्रिकेट खेला जाता है।

Ans- d

15. “घर में श्याम से मोटा कोई नहीं है’ में वाक्य चयन कीजिए

(a) निषेधात्मक वाक्य

(b) विधानार्थक वाक्य

(c) आज्ञावाचक वाक्य 

(d) विस्मयवाचक वाक्य

Ans- a 

Read More:

MPTET Varg 1 Syllabus 2023: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का नया सिलेबस जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

MPTET Exam 2023: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 सभी शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं, पेडगॉजी के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

Leave a Comment