SSC CGL Result 2022: सीजीएल टियर 1 परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक 

SSC CGL Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) की टियर 1 परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित कर दिया गया है। बता दें, कि आयोग द्वारा यह परीक्षा 11 अप्रैल से 21अप्रैल 2022 तक आयोजित कराई गई थी, तथा इस परीक्षा की प्रोविज़नल आन्सर की 2 मई 2022 को जारी की गयी थी। इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

Read More: SSC MTS Exam Most Scoring Topics: 5 जुलाई से शुरू होगी एमटीएस परीक्षा, जाने! किस टॉपिक से पूछे जाते है सबसे अधिक सवाल ?

बता दें, कि जो अभ्यर्थी टियर 1 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, केवल वे ही टियर 2 व टियर 3 परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे। अभ्यर्थियों के मार्क्स 12 जुलाई 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये जाएंगे। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने मार्क्स 12 जुलाई से 1 अगस्त 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट के जरिये चेक कर सकेंगे। मार्क्स चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को पंजीकृत आईडी व पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा। 

Check Official Notice for SSC CGL Tier-1 Result

कैसे चेक करें रिज़ल्ट?

अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट इन स्टेप्स के जरिये चेक करें- 

Step-1. सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रहे ‘Admit Card’ टैब पर क्लिक करें। 

Step-3. यहाँ दिख रही “SSC CGL Tier 1 Result 2021” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-4. डाउनलोड/ओपन हुई पीडीएफ़ फ़ाइल में अपना रोल नं./नाम चेक करें। 

Step-5. जिन अभ्यर्थियों का रोल नं./नाम लिस्ट में है, वे उस पेज को सेव करें व प्रिंट निकलवाएँ।

Download SSC CGL Tier-1 Result PDF HERE

ये भी पढ़ें-

SSC MTS Exam 2022 GK/GS: परीक्षा में है केवल 1 दिन का समय शेष, सामान्य ज्ञान के इन संभावित सवालों से करें परीक्षा की, अंतिम तैयारी

SSC MTS Admit Card 2022: एसएससी नें एमटीएस परीक्षा के लिए सभी रीजन के एड्मिट कार्ड किए जारी, ऐसे कर सकेंगे डाऊनलोड 

Leave a Comment