SSC CGL Tier II Answer Key 2022 : कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) की टियर 2 की परीक्षाएँ 8 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक आयोजित कराई गई थी। अब इस परीक्षा की आन्सर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। आन्सर की देखने की लिंक 2 सितंबर 2022 (शाम 6:00 बजे) के बाद डिएक्टिवेट कर दी जाएगी। अतः अभ्यर्थी अपनी आन्सर की निर्धारित समयावधि में आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से डाऊनलोड करें।
आपको बता दें, आयोग द्वारा ये आन्सर की 24 अगस्त 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई थी, लेंकिन किन्हीं मैंटेनेंस संबंधी परेशानियों के कारण लिंक डिएक्टिवेट हो गई थी। जिससे अभ्यर्थियों को आन्सर की डाऊनलोड करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब यह आन्सर की दोबारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। अब अभ्यर्थी 2 सितंबर 2022 तक आन्सर की डाऊनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारो को 2 सितम्बर तक अब्जेक्शन दर्ज करने का मौक़ा
आयोग द्वारा परीक्षा की आन्सर की जारी कर दी गई है। अब इस आन्सर की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। यदि अभ्यर्थियों को आन्सर की से संबन्धित कोई आपत्ति है, तो वे निर्धारित समयावधि में संबन्धित के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करा सकते है। बता दें, आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रु. प्रति प्रश्न/उत्तर आपत्ति शुल्क देना होगा। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2022 (शाम 6:00 बजे तक) निर्धारित की गई है।
कैसे करें आन्सर की डाउनलोड- How to Download SSC CGL Tier II Answer Key
अभ्यर्थी अपनी आन्सर की डाउनलोड करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें-
Step-1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ।
Step-2. होमपेज पर ‘Latest News’ सेक्शन में दिख रही “Uploading of Tentative Answer Keys along with Candidates’ Response Sheets (s) of Combined Graduate Level Examination (Tier-II) – 2021” लिंक पर क्लिक करें।
Step-3. एक पीडीएफ़ फ़ाइल ओपन होगी, इसमें सबसे नीचे दिख रही ब्लू लिंक पर क्लिक करें।
Step-4. नया पेज खुलेगा, यहाँ पेपर का नाम ‘Combined Graduate Level Examination Tier II 2021’ सिलैक्ट करें।
Step-5. लॉगिन पेज ओपन होगा, यहाँ अपना रोल नं. और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
Step-6. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
Step-7. इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।
आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-