SSC CHSL EXAM 2022: हाल ही की शिफ्टों में पूछे गए थे GK/GS ये सवाल, परीक्षा से पहले जान लें प्रश्नो का लेवल

Spread the love

SSC CHSL EXAM 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) भर्ती 2021 के लिए पहले चरण की परीक्षा 24 मई 2022 से शुरू हो चुकी है। यह परीक्षा 10 जून तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।अब तक कई शिफ़्टो की परिक्षाए आयोजित हो चुकी है तथा कई शिफ़्ट की परिक्षाए होना बाक़ी है, जिन अभ्यर्थीयो की परिक्षाए आगामी शिफ़्टो में होनी है, उनके लिए ये जाना ज़रूरी है कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जा रहे है ताकि परीक्षा के बचे शेष दिनो में परीक्षा की बेहतर तैयारी की जा सके। इसीलिए यहाँ हम हाल ही में आयोजित SSC CHSL परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थीयो द्वारा हमारे साथ शेअर किए गए स्मृति आधारित सवाल ले कर आये है। इन सवालों का अध्ययन अभ्यर्थीयो को परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों के लेवल को समझने में सहायक होगा।

24 May 2022 1st & 2nd shift [SSC CHSL EXAM 2022 Memory Based Questions]

प्रश्न- एम आर आई का फुल फॉर्म क्या होता है

उत्तर- Magnetic resonance imaging

प्रश्न- काली नदी किसकी सहायक नदी है

उत्तर- गंगा की सहायक नदी

प्रश्न- UNESCO को किस स्थान पर स्थित है?

उत्तर- पेरिस (फ़्रांस)

प्रश्न- लज्जा के लेखक कौन थे

उत्तर –  तस्लीमा नसरीन

प्रश्न- साल 2022 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किसे दिया गया है

उत्तर- रणवीर सिंह 

प्रश्न- फुटबॉल के खेल में मैच के दौरान किसी गंभीर मामले के बाद मैच रेफ्री कसूरवार खिलाड़ी को किस रंग का कार्ड देकर बाहर भेज सकता है?

उत्तर- लाल 

प्रश्न- रामगढ़ विषधारी वन्य जीव अभ्यारण कहां पर स्थित है?

उत्तर- राजस्थान

प्रश्न- प्ले टू विन पुस्तक के लेखक कौन है?

उत्तर- रोजर मार्टिन

प्रश्न- हॉर्नबिल महोत्सव कहां पर मनाया जाता है

उत्तर-  नागालैंड

प्रश्न- जैन धर्म के चौथे गुरु का नाम क्या था?

उत्तर- अभिनंदन जी

प्रश्न- हाल ही में किन दो देशों के बीच युद्ध अभ्यास-20 किया गया है

उत्तर-  भारत अमेरिका 

प्रश्न- झेलम नदी का  पुराना नाम क्या है?

उत्तर– वितस्ता 

प्रश्न- यूएन में कितनी आधिकारिक भाषाएं शामिल है

उत्तर- 6

प्रश्न- वह पहले संगीतकार कौन है जिसे भारत रत्न अवार्ड प्राप्त हुआ है

उत्तर- एमएस सुभलक्ष्मी

प्रश्न- सोडियम का आवर्त सारणी में स्थान कौन सा है?

उत्तर-  Group 1 के 3rd period

प्रश्न- द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स  पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है

उत्तर- अरुंधति रॉय

प्रश्न- इनमें से कौन सी ट्रेन भारत तथा पाकिस्तान के बीच चलाई जाती है

त्तर-  समझौता एक्सप्रेस

प्रश्न- ASIAN Infrastrature Investment bank की स्थापना कब की गई थी

उत्तर- 25 दिसंबर 2015

प्रश्न- राष्ट्रीय  पर्यटन दिवस किस दिन मनाया जाता है

उत्तर- 25 जनवरी

प्रश्न- एनसीईआरटी के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है?

उत्तर- दिनेश कुमार सकलानी

प्रश्न- दुधवा नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?

उत्तर-  उत्तर प्रदेश

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन सा आंतरिक ग्रह है?

उत्तर- हमारे सौरमंडल में मंगल, पृथ्वी, वीनस तथा मरकरी आंतरिक ग्रह की श्रेणी में आते हैं

प्रश्न- माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला का क्या नाम है ?

उत्तर- जुंमको तबई (1997)

प्रश्न- मनुष्य की खोपड़ी में कितने हड्डियां होती है?

उत्तर- 29

प्रश्न- Myrmecology का अध्ययन क्या कहलाता है?

उत्तर- Ent (चींटी)

प्रश्न- भारत में मौलिक अधिकार को लागू करने के लिए कौन जिम्मेदार है

उत्तर- हाई कोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट

प्रश्न- संस्कृत सप्ताह कब मनाया जाता है?

उत्तर- 29 से 25 अगस्त

प्रश्न- UNHCR की स्थापना कब की गई थी

उत्तर-  14 दिसंबर 1950

प्रश्न- प्लैनिंग कमिशन के अंतिम चेयरमैन कौन थे?

उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

इन सवालों के अतिरिक्त अभ्यर्थियों द्वारा नीचे दिए गए टॉपिक्स बताए गए जिनसे SSC CHSL परीक्षा में सवाल पूछे गए हैं

  • बजट से संबंधित सवाल पूछे गए थे
  • राज्यपाल से संबंधित सवाल
  • द्वितीय विश्व युद्ध से संबंधित प्रश्न
  • अम्ल तथा क्षार पर आधारित प्रश्न
  • मेंडलीफ की आवर्त सारणी
  • वर्तमान में देशों के बीच हुए युद्ध अभ्यास से संबंधित प्रश्न
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं से संबंधित प्रश्न
  • राष्ट्रीय अभ्यारण से संबंधित प्रश्न

we are updating more Questions soon please stay connected with us……

यदि आप SSC CHSL 2022 परीक्षा में शामिल हो चुके है तो आप अपना परीक्षा अनुभव/स्मृति आधारित सवाल (SSC CHSL EXAM 2022 Memory Based Questions) नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर शेअर करें-

ये भी पढ़ें-

SSC CHSL Tier 1 Exam 2022: खेल पुरस्कार 2022 से संबंधित ऐसे प्रश्न जो SSC CHSL परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

SSC CHSL Tier-1 Exam 2022: सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो CHSL एग्जाम की आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़िए


Spread the love

1 thought on “SSC CHSL EXAM 2022: हाल ही की शिफ्टों में पूछे गए थे GK/GS ये सवाल, परीक्षा से पहले जान लें प्रश्नो का लेवल”

Leave a Comment