SSC CHSL Skill Test 2020: SSC CHSL स्किल टेस्ट के एड्मिट कार्ड जारी, यहाँ जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

Spread the love

SSC CHSL Skill Test 2020 Admit card: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा के स्किल टेस्ट के एड्मिट कार्ड जारी कर दिये गए हैं। यह परीक्षा आयोग द्वारा 1 जुलाई 2022 को आयोजित कराई जाएगी। अभ्यर्थी जो इस परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in

या sscwr.net पर जाकर अपना एड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

केवल वे अभ्यर्थी जो चरण 1 व चरण 2 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, स्किल टेस्ट की परीक्षा के योग्य होंगे। बता दें, कि आयोग द्वारा ये परीक्षा लोवर डिवीज़नल क्लर्क (LDC), पोस्टल असिस्टेंट(PA), सॉर्टिंग असिस्टेंट(SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) एवं जूनियर सेक्रेटरियट असिस्टेंट (JSA) आदि पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई गई थी । 

ऐसे करें एड्मिट कार्ड डाउनलोड (How to Download SC CHSL Skill Test 2020 Admit Card)

अभ्यर्थी नीचे बताए गए आसान स्टेप्स के जरिये अपना एड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं- 

Step-1. सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रहे एड्मिट कार्ड के टैब पर क्लिक करें। 

Step-3. अपना रीजन सिलैक्ट करें। 

Step-4. एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ दिख रही “Status/Download Call Letter for CHSL (10+2) Examination – 2020 Skill Test to be Held on  01/07/2022” लिंक पर क्लिक करें। 

Step-5. अपना रजिस्ट्रेशन नं. और जन्मतिथि दर्ज करें। 

Step-6. एड्मिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-


Spread the love

Leave a Comment