SSC Constable (GD) Exam 2021: SSC GD में 2 दिसंबर की सभी शिफ्ट में सामान्य ज्ञान के पूछे गए प्रश्न, अभी देखें

Spread the love

SSC GD Exam 2021 (SSC GD exam analysis) : SSC द्वारा GD कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की आज रही लिखित परीक्षा 15 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए GD कॉन्स्टेबल के कुल 25,271 पदों को भरा जाएगा। गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा किया जा रहा है और इसके लिए लिखित परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हुई थी। इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और PET, PST तथा मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा।

इस आर्टिकल में हम परीक्षार्थियों के स्मृति पर आधारित (SSC GD exam analysis) सामान्य ज्ञान (GK) / सामान्य जागरूकता (GS) के कुछ सवाल शेयर करने जा रहे हैं, जो हमें परीक्षा में शामिल हो चुके परीक्षार्थियों से प्राप्त हुए हैं, इन प्रश्नों के अध्ययन से आपको यह जानने में मदद मिलेगी की GK के किस सेक्शन से प्रश्न पूछे जा रहे हैं, इस आधार पर आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं,

GK Question Asked in SSC GD Exam 2 December All shift– परीक्षा मे पूछे गए सवाल

Q.1 1932 में महात्मा गांधी ने पूना पैक्ट में किसके साथ समझौता किया था

Ans-  भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा गांधी (24 सितंबर 1932)

Q.2 नाइट्रोजन हीलियम रेडॉन और ऑक्सीजन में से सबसे भारी गैस कौन सी है?

Ans- रेडॉन गैस

Q.3 अध्यादेश कौन जारी करता है?

Ans- भारत के राष्ट्रपति द्वारा (अनुच्छेद 123)

Q.4 बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) की स्थापना कब हुई थी?

Ans- 6 अप्रैल 1980 को

Q.5 2019 का  तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय  साहसिक पुरस्कार किसने जीता है?

Ans- गजानंद यादव (एयरपोर्ट विंग कमांडर)

Q.6 TX2 (Tiger times two)पुरस्कार 2020 में किसे दिया गया है?

Ans- पीलीभीत टाइगर रिजर्व को

Q.7 एक आवेशित वस्तु जब किसी दूसरी आवेशित वस्तु अथवा अनावेशित वस्तु पर बल लगाती है तो वह बल क्या कहलाता है?

Ans- स्थिर वैद्युत बल

Q.8 ‘हाफ मैन कप’ सबसे ज्यादा बार जीतने वाले विजेता कौन है?

Ans- रोजर फेडरर

Q.9 बच्चों में सूखा रोग (रिकेट्स) किस विटामिन की कमी से होता है

Ans- विटामिन D (कैल्शियम और फास्फोरस की कमी से)

Q.10 प्रोटोजोआ से कौन सा रोग होता है ?

Ans- कालाजार, मलेरिया, पायरिया

Q.11 जनवरी 2021 तक त्रिपुरा के मुख्यमंत्री कौन हैं?

Ans- विप्लव कुमार देव

Q.12 नूरजहां ने अपने पिता की याद में कौन सा मकबरा बनवाया था और कहां?

Ans- आगरा में एत्माद्दौला का मकबरा ( 1622-1628)

Q.13 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कौन बने थे?

Ans- केन विलियमसन

Q.14  भूमध्य सागर किस महासागर में आता है?

Ans- अटलांटिक महासागर में

Q.15 वृद्धेश्वर मंदिर किस राज्य में है?

Ans- तमिलनाडु  (तंजौर) 

Q.16 PRANA का फुल फॉर्म क्या है?

Ans- पोर्टल पर रेगुलेशन ऑफ एयर पोलूशन इन नॉन अटेनमेंट सिटीज

Q.17 जब किसी वस्तु को वृत्ताकार पद पर भर्ती कराई जाती है तो वह वस्तु वृत्ताकार मारकर केंद्र के विपरीत दिशा में एक बल का अनुभव करता है उसे क्या कहा जाता है?

Ans- अपकेंद्रीय बल

Q.18   दिसंबर 2020 में किस क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया है?

Ans- पार्थिव पटेल

Q.19 अधिवक्ता मानव के किस अंग में स्थित है? 

Ans-  गुर्दे के ऊपर स्थित होता है

Q.20 इसरो का शुक्रयान किस ग्रह का अध्ययन करेगा?

Ans- शुक्र ग्रह

Q.21 मोहनजोदड़ो के स्नानागार बनाने के लिए किसका लेप चढ़ाया गया?

Ans-  चिनाई के मसाले और पक्की  ईट का प्रयोग किया 

Q.22 कुष्ठ रोग उन्मूलन के प्रयासों के लिए किसी 2020 का अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

Ans- डॉक्टर एन एस धर्मशक्तु

Q.23 अकबर के नौ रत्नों में शामिल महेश दास किसका नाम था?

Ans- बीरबल (बचपन का)

Q.24 यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल भगवान शिव को समर्पित गुफा कौन सी है?

Ans- एलीफेंटा गुफाएं

ये भी पढ़ें…

SSC GD Exam 2021: सामान्य विज्ञान के 15 महत्वपूर्ण सवाल, परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, अवश्य पढ़ें

SSC GD Exam 2021: कांस्टेबल जीडी परीक्षा पूछे सामान्य ज्ञान के सवाल

सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment