SSC Delhi Police 2022 Application Last Date Reminder: 16 जून 2022 तक कर सकते हैं आवेदन 

SSC Delhi Police 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस हैड कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा के लिए 17 मई 2022 से आवेदन किए जा रहे हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून 2022 है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। 

किस श्रेणी के लिए हैं कितनी वेकेंसी?

दिल्ली पुलिस हैड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में इस वर्ष कुल 835 पदों के लिए भर्ती निकली है। पुरुषों के लिए कुल 559 पद एवं महिलाओं के लिए 276 पद पर चयन किया जाएगा। पदों की श्रेणीवार संख्या नीचे तालिका में दी गयी है- 

Post NameHead Constable

GenderGen.OBCEWSSCSTTotal Post
Male241137566560559
Female11967283230276

शैक्षणिक एवं शारीरिक योग्यता से संबन्धित जानकारी 

आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होना आवश्यक है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है- 

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

  • 12वीं (उत्तीर्ण), 
  • अंग्रेज़ी टायपिंग स्पीड- 30 WPM, 
  • हिन्दी टायपिंग स्पीड- 25 WPM,
  • आयु सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 25 वर्ष 

शारीरिक योग्यता-  

GenderHeightChestRaceLong JumpHigh Jump
Male165 CM.78-82 CM.1600 Meter in 07 Min.12 Feet 06 Inch.3 Feet 06 Inch.
Female157 CM.NA800 Meter in 05 Min.9 Feet.03 Feet.

जाने कैसे करें आवेदन- 

इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें-

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं

Step 2: उम्मीदवारों को व्यक्तिगत विवरण का उपयोग करके खुद को पंजीकृत करने की आवश्यकता है

Step 3: फिर ‘पंजीकरण संख्या’ और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।

Step 4: दिल्ली पुलिस परीक्षा-2022 में हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) में ‘लागू करें’ लिंक पर खोजें और क्लिक करें।

Step 5: आगे बढ़ने के लिए, सभी विवरण भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवश्यक शुल्क का भुगतान करें

Step 6: अंत में, फॉर्म जमा करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी का एक प्रिंटआउट रखें

Read More: SSC CHSL Tier 1 Exam: एसएससी CHSL परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े 

Leave a Comment