SSC GD 2023: परीक्षा में नहीं है ज़्यादा समय, जीके/जीएस के इन सवालो के उत्तर दे कर चेक करे अपनी तैयारी

SSC GD Exam GK/GS Practice Test: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जीडी कांस्टेबल के लगभग 24359 के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया कराई चलाई जा रही है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2023 से 14 फ़रवरी 2023 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा। देखा जाये तो परीक्षा की तैयार के लिए अभ्यर्थियों के पास अब एक महीने से भी कम का समय शेष है।

यहाँ हमने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से संबंधित नवीन पैटर्न के अनुसार जीके जीएस ऐसे सवाल शेयर किए है, जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए, ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके। 

Read More: CTET-BTET बिहार शिक्षक बहाली: अभ्यर्थियों की CM नीतीश को चेतावनी, माँग पूरी नहीं होने पर PM बनने का सपना पूरा नहीं होने देंगें 

परीक्षा देने जा रहे है तो इन सवालो को हाल कर जाने अपनी तैयारी का लेवल- Expected GK/GS Questions for SSC GD Exam 2023

1. मनुष्यों में पित्त का उत्पादन किस अंग में होता है ?

 In which organ is bile produced in humans?

(a) पेट 

(b) अग्न्याशय

(c) जिगर

(d) पित्ताशय

Ans- c 

2. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भारत में कब (वर्ष) स्थापित हुआ है ?

When (year) was the National Human Rights Commission established in India?

(a) 2000

(b) 1995

(c) 1993

(d) 1950

Ans- c 

3. भारत के संविधान के मूल दस्तावेज को द्वारा हाथ से लिखा गया था।

The original document of the Constitution of India was handwritten by 

(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर 

(b) सरोजिनी नायडू

(c) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा 

(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Ans- c 

4. निम्नलिखित रोगों में से कौन-सा रोग फफूंद (फंगस) के कारण होता है?

Which of the following diseases is caused by fungus?

(a) तुण्डिका – शोथ (टांसिल) 

(b) पित्ताशय की पथरी 

(c) दिल का दौरा

(d) दाद

Ans- d 

5. किस पड़ोसी देश को ‘लैंड ऑफ द थंडर ड्रैगन’ कहा जाता है ? 

Which neighboring country is called ‘Land of the Thunder Dragon’?

(a) बर्मा 

(b) नेपाल

(c) बांग्लादेश

(d) भूटान

Ans- d 

6. पाकिस्तानी सीनेट में विपक्ष की पहली महिला नेत्री कौन थी ? 

Who was the first woman leader of the opposition in the Pakistani Senate?

(a) बिलावल भुट्टो जरदारी 

(b) बेनजीर भुट्टो

(c) शेरी रहमान

(d) मुमताज महल

Ans- c 

7. अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए जाते हैं ?

Arjuna Awards are given for excellence in which field?

(a) सिनेमा

(b) साहित्य

(c) खेल-कूद

(d) विज्ञान

Ans- c 

8. ‘मन की बात – ए सोशल रिवोल्यूशन ऑन रेडियो’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। 

The book titled ‘Mann Ki Baat – A Social Revolution on Radio’ was released

(a) अरुण जेटली

(b) राम नाथ कोविंद 

(c) नरेंद्र मोदी

(d) राजनाथ सिंह

Ans- c 

9. युकी भांवरी का संबंध किस खेल से है? 

With which sport is Yuki Bhanwari related? 

(a) टेनिस

(b) तैराकी 

(c) बैडमिंटन

(d) क्रिकेट

Ans- a 

10. रंगनाथ मंदिर कहाँ स्थित है?

Where is the Ranganatha temple situated? 

(a) कांचीपुरम 

(b) तिरूपति 

(c) चेन्नई

(d) श्रीरंगम्

Ans- d  

11. पंडित शिवकुमार शर्मा किसके प्रतिपादक हैं ? 

Whose exponent is Pandit Shivkumar Sharma?

(a) मेन्डोलिन

(b) संतूर

(c) सितार

(d) वीणा

Ans- b 

12. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य को फैलाने के उद्देश्य से किसने “डॉक्ट्रीन ऑफ लैप्स” सिद्धांत लागू किया था?

 Who implemented the “Doctrine of Lapse” with the aim of expanding the British Empire in India?

(a) लॉर्ड हेस्टिंग्स

(b) लॉर्ड वेलेजली

(c) लॉर्ड विलियम बैंटिंक 

(d) लॉर्ड डलहौजी

Ans-   d 

13. ब्रिटिश को राजनीति शक्ति किसके बाद प्राप्त हुई? 

After whom did the British get political power? 

(a) प्लासी का युद्ध 

(b) पानीपत का युद्ध 

(c) बक्सर का युद्ध

(d) वान्डिवाश का युद्ध

Ans- a 

14.  लक्षद्वीप के लोग निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा बोलते हैं ?

Which of the following languages do the people of Lakshadweep speak?

(a) मलयालम

(b) कन्नड़

(c) तमिल

(d) तेलुगु

Ans- a 

15. गिदा” भारत के किस राज्य का लोक नृत्य है? 

“Gida” is the folk dance of which state of India?

(a) पंजाब

(b) हरियाणा 

(c) उत्तर प्रदेश

(d) उत्तरांचल

Ans- a 

ये भी पढ़ें-

SSC GD 2022 Science PYQ’s: सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो विगत वर्षों में आयोजित एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने SSC GD परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए कुछ बेहद महत्वपूर्ण GK/GS के संभावित सवालो को शेयर किया है। परीक्षा से जुड़ी सभी तमाम अपडेट तथा मुफ़्त प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य ज़रूर बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है-

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment