SSC Head Constable (AWO/TPO): 857 पदों पर कराई जाएगी नियुक्ति, यहाँ जानें पात्रता मानदंड से संबन्धित अधिक जानकारी 

Spread the love

SSC Head Constable Exam 2022 (AWO/TPO): कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल के असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर तथा टेली-प्रिंटर ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति के नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। बता दें, इस प्रक्रिया में हैड कांस्टेबल के कुल 857 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। इस परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया कल दिनांक 8 जुलाई 2022 से प्रारम्भ की जा चुकी है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 29 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

857 पदों पर नियुक्ति के लिए चलाई जा रही है प्रक्रिया

इस वर्ष एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस के कुल 857 हैड कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। बता दें, इसमें 573 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए तथा 284 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इस प्रक्रिया के लिए श्रेणीवार पदों की संख्या नीचे दी गई है-

Head Constable (AWO/TPO)-Male

Category  Gen/UREWS OBC SC ST Total 
Open 171 46 102 86 54 459 
Ex-SM 2113 10 57 
Departmental 21 13 10 57 
Total 213 58 128 106 68 573

Head Constable (AWO/TPO)-Female

Category  Gen/UREWS OBC SC ST Total 
Open 96 26 57 47 30 256 
Departmental 11 06 05 03 28 
Total 107 29 63 52 33 284 

किस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किया गया है, कितना आवेदन शुल्क 

इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) तथा एक्स-सर्विसमैन (ESM) के पुरुष अभ्यर्थियों को भी कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा। अन्य पुरुष अभ्यर्थियों (Gen/OBC/EWS) आदि को 100 रु. का आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। 

जानें कौन कर सकता है इन पदों के लिए आवेदन 

1. आयुसीमा- इन पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1995 के बाद या 1 जुलाई 2004 के पहले हुआ हो, तो ही अभ्यर्थी आवेदन के योग्य माने जाएंगे। 

2. शैक्षणिक योग्यता- इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्न शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है-

  • अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित तथा विज्ञान विषय से कक्षा 10+2 या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए या अभ्यर्थी के पास मैकेनिकल-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रोनिक कम्युनिकेशन सिस्टम ट्रेड से नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) होना चाहिए। 
  • अभ्यर्थी को MS ऑफिस, प्रिंटिंग तथा कम्प्युटर से संबन्धित बेसिक नॉलेज होना आवश्यक है। 

3. शारीरिक योग्यता- नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों के लिए निम्न शारीरिक योग्यता निर्धारित की गयी है- 

S. No. Height Chest 
Male Minimum 170 cm (5 cm relaxation for selected category)Minimum 81-85 cm (5 cm relaxation for selected category)
Female Minimum 157 cm (5 cm relaxation for selected category)

अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं आवेदन (How to Apply for SSC Head Constable Exam)

आवेदन करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें- 

Step-1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. यदि एसएससी की परीक्षाओं के लिए नए अभ्यर्थी हैं तो रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आईडी जनरेट करें। (जो पहले भी एसएससी की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा करने की आवश्यकता नहीं है)

Step-3. लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन नं. व पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। 

Step-4. यहाँ दिख रही “Head Constable (AWO/TPO) in Delhi Police Examination, 2022” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-5. पूछी गयी जानकारी भरें व आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। 

Step-6. फॉर्म को लोक करें तथा आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट करें

ये भी पढ़ें-

SSC Constable (Male): 1411 कांस्टेबल (ड्राईवर) पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी, यहाँ जानें कौन कर सकता है अप्लाई 

SSC MTS Exam Analysis 2022: मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा में 6 जुलाई की दो Shift में GK से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए


Spread the love

Leave a Comment