SSC MTS 2022: परीक्षा के लिए बचे हैं केवल 18 दिन, सामान्य जागरूकता से मिलेगी टाइम मैनेजमेंट में मदद, जानें कौनसे टॉपिक हैं महत्वपूर्ण 

SSC MTS 2022 General Awareness Top Scoring Topics: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की परीक्षाएँ 05 जुलाई से 22 जुलाई 2022 के बीच आयोजित कराई जाएंगी। ये परीक्षाएँ देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर तीन शिफ्टों में आयोजित कराई जाएंगी। आपको बता दें, कि इस वर्ष एमटीएस की परीक्षा प्रणाली में कुछ बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें हवलदार के पदों को भी शामिल किया गया है। 

चरण 1 कि परीक्षा में सामान्य जागरूकता से 25 अंकों के 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। चूँकि इस विषय के प्रश्नों को हल करने में अधिक समय की आवश्यकता नहीं होती, अभ्यर्थी इसमे अधिक से अधिक प्रश्न सही अटैम्प्ट करने की कोसिस करते हैं। विषय का सिलैबस बड़ा होने के कारण अभ्यर्थी इस परेशानी में फस जाते हैं, कि क्या पढ़ा जाए और क्या छोड़ा जाए। आपकी परेशानी हल करने के लिए हम इस विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक इस लेख में आपके साथ साझा कर रहें है। 

ये भी पढ़ें- SSC MTS Maths Top Scoring Topics: गणित में कैसे करें 25 में से 25 स्कोर, ये 11 टॉपिक हैं सबसे जरूरी 

आयोग द्वारा किए गए हैं एमटीएस की परीक्षा में ये बदलाव 

पहले एमटीएस कि परीक्षा केवल 1 चरण में होती थी और इसी के अंकों के आधार पर आयोग नियुक्ति के लिए मेरिट जारी करता था। लेकिन इस वर्ष से आयोग द्वारा एमटीएस की परीक्षाएँ भी 02 चरणों में आयोजित कराई जा सकती हैं तथा इन दोनों चरणों के अंकों के योग के आधार पर आयोग द्वारा मेरिट जारी की जाएगी। द्वितीय चरण की परीक्षा वर्णनात्मक एवं कम अंकों की होगी, अतः अभ्यर्थियों को चरण 1 की परीक्षा में अधिक स्कोर करने की आवश्यकता है। 

क्या है एक्ज़ाम पैटर्न 

एसएससी एमटीएस की प्रथम चरण की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। जिसमें अभ्यर्थियों को 100 अंकों का एक प्रश्न पत्र हल करना होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। अभ्यर्थियों को 90 मिनट में कुल 100 प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। अभ्यर्थी को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा व प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंकों काटे जाएंगे। परीक्षा में किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है-

Subject Number of Questions Marks
General English 2525
General Intelligence and Reasoning 2525
Quantitative Aptitude2525
General Awareness 2525
Total100100

Note- अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 90 मिनट दिये जाएंगे। PwD केंडीडेट को 30 मिनट का अतिरिक्त समय (120 मिनट) दिया जाएगा।

सामान्य जागरूकता के महत्वपूर्ण टॉपिक [SSC MTS 2022 General Awareness Top Scoring Topics]

एमटीएस की परीक्षा में सामान्य जागरूकता विषय से कुल 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। चूँकि सामान्य जागरूकता के प्रश्नों के उत्तर पूर्व-निर्धारित होते हैं, इन्हें हल करने में अधिक समय की आवश्यकता नहीं होती। अभ्यर्थी इस विषय में अधिक से अधिक प्रश्न कम समय में हल कर सकते हैं, लेकिन विषय का सिलैबस अधिक होने के कारण अभ्यर्थियों द्वारा सभी टॉपिक को इतने कम समय में कवर कर पाना संभव नहीं है। इसलिए यहाँ सामान्य जागरूकता विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक की सूची आपकी सहायता के लिए दी गयी है-

Topic Name WeightageSub Topic Name 
Current Affairs 5-6National AffairsInternational Affairs 
Economy 2EconomyFinance Features of India 
Geography3-4Indian GeographyWorld GeographyPhysical geography 
History3-4History of India-Ancient HistoryMedieval HistoryModern History  World History
Polity 2-3Indian PolityIndian Constitution
Science and Technology 5-6BiologyChemistryPhysicsSpaceComputerDiscoveries and Inventions Defence in IndiaOther Information 
Statik GK 5-6Honours and Awards National and International Organizations SportsArt and Culture Books and AuthorsMiscellaneousOther information 

जानें! किस टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे जा सकते हैं

विगत वर्षों में आयोजित हुई SSC MCS परीक्षाओं के एक्ज़ाम एनालिसिस के आधार पर किस टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे जा सकते हैं, और प्रश्नों का डिफ़िकल्टी लेवल क्या होगा इसका विवरण नीचे दिया गया है- 

SubjectsNo. of QuestionsDifficulty Level 
Ancient History 2-3Easy to Moderate 
Medieval History 1-2Easy to Moderate
Modern History 2-3Easy to Moderate
Indian Geography2-3Moderate to Difficult
World Geography 0-1Easy to Moderate
Physical Geography0-1Easy to Moderate
Indian Polity2-3Moderate to Difficult
Physics1-2Easy to Moderate
Chemistry1-2Easy to Moderate
Biology2-3Easy to Moderate
Indian Economy1-2Easy to Moderate
Economics0-1Moderate to Difficult
Current Affairs 6-7Easy to Moderate
Miscellaneous 5-6Moderate to Difficult

इस आर्टिकल में हमने SSC MTS परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए सामान्य जागरूकता विषय के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स (SSC MTS 2022 General Awareness Top Scoring Topics) की जानकरी शेअर की है। इस परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे telegram Channel के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।

ये भी पढ़ें-

SSC MTS 2022 Current GK MCQ: मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, हाल ही में घटित घटना क्रम पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

Leave a Comment