SSC MTS 2022 Static GK: एसएससी MTS परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अंतर्गत भारत के प्रमुख लोक नृत्य से जुड़े कुछ ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं, यहां पर यह संभावित प्रश्न

Static GK MCQ for SSC MTS 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा का  5 जुलाई से आयोजन लगातार जारी है जो कि 22 जुलाई तक चलेगा. जिसमें सरकारी विभाग में जॉब पाने की इच्छा लिए रोजाना लाखों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं यदि आप भी इस परीक्षा की अगले Shift में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां हम परीक्षा में ‘सामान्य ज्ञान’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले भारत के प्रमुख ‘लोक नृत्य’ से संबंधित सवाल (Static GK MCQ for SSC MTS 2022) लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा की अगली शिफ्ट में शामिल होने से पूर्व ‘लोक नृत्य’ से जुड़े इन सवालों पर एक नजर, जरूर डालें—SSC MTS Exam 2022 Static GK Important MCQ

Q1. ओणम किस राज्य का प्रमुख त्योहार है?/Onam is the main festival of which state?

(a) पं. बंगाल /West Bengal 

(b) केरल/Kerala

(c) कर्नाटक/Karnataka 

(d) तमिलनाडु/Tamil Nadu

Ans- b

Q2. पोगंल किस राज्य का प्रमुख त्योहार है?/Pogal is the main festival of which state?

(a) केरल/Kerala 

(b) तमिलनाडु/ Tamil Nadu

(c) असम/ Assam

(d) कर्नाटक/Karnataka

Ans- b

Q3. वैसाखी किस राज्य में मनाया जाने वाली त्योहार है?/ Vaisakhi is a festival celebrated in which state?

(a) पंजाब/Punjab 

(b) बिहार /Bihar

(c) असम/Assam

(d) ओडिशा/Odisha

Ans- a

Q4. गुडी पर्व किस राज्य में मनाया जाता है?/In which state Gudi festival is celebrated?

(a) गुजरात/ Gujarat

(b) महाराष्ट्र /Maharashtra

(c) पंजाब/ Punjab

(d) राजस्थान/Rajasthan

Ans- b

Q5. लोसांग उत्सब मनाया जाता है?/Losang festival celebrated on?

(a) तिब्बत में/Tibet

(b) अरूणाचल प्रदेश में/  Arunachal Pradesh

(c) सिक्किम में/Sikkim 

(d) केरल में/ Kerala

Ans- c

Q6. लठमार होली कहाँ खेली जाती है?/Where is Lathmar Holi played?

(a) मथुरा में /Mathura 

(b) लखनऊ में/ Lucknow

(c) बनारस में /Banaras

(d) अमृतसर में/Amritsar

Ans- a

Q7. रथ यात्रा उत्सब कहाँ मनाया जाता है?/Where is the Rath Yatra festival celebrated?

(a) कोणार्क में /Konark 

(b) पुरी में/ Puri

(c) हरिद्वार में /Haridwar

(d) द्वारिका में/ Dwarka

Ans- b

Q8. नौरोज त्योहार किससे संबन्धित है?/What is the Nauroj festival associated with?

(a) सिक्ख धर्म से/Sikhism

(b) हिन्दू धर्म से /Hinduism

(c) पारसी से/Parsi

(d) मुस्लिम धर्म से/Muslim religion

Ans- c

Q9. पुरी की रथ यात्रा किसके सम्मान में निकाली जाती है?/In whose honor the Puri Rath Yatra is taken out?

(a) राम/Ram

(b) कृष्ण/ Krishna

(c) विष्णु/Vishnu

(d) कृष्ण, सुभद्रा व बलराम/Krishna, Subhadra and Balarama

Ans- d

Q10. छठ पर्व में किस देवता की पूजा होती है? Which deity is worshiped in Chhath festival?

(a) शिव/Shiva 

(b) दुर्गा/Durga

(c) सूर्य /Surya

(d) चाद/Moon

Ans- c

Q11. महाराष्ट्र में शिवाजी उत्सव एवं गणेश चतुर्थी किसने शुरू कराया था?/Who started Shivaji Utsav and Ganesh Chaturthi inMaharashtra?

(a) बाला साहब ठाकरे/Balasaheb Thackeray 

(b) एम. जि. रानाडे /M.J. Ranade

(c) बी. जी. तिलक/B. Yes. Tilak

(d) छत्रपति शिवाजी/Chhatrapati Shivaji

Ans- c

Q12. ईसामसीह के जन्म दिन के रूप में मनाया जाने वाला त्योहार है?/The festival celebrated as the birthday of Jesus Christ is?

(a) क्रिसमस /Christmas

(b) इस्टर/Easter

(c) गुड फ्राइडे /Good Friday

(d) पाम संडे/Palm Sunday

Ans- a

Q13. ईसामसीह के पुर्नजीवित होने की स्मृति में मनाया जाने वाला त्योहार हैThe festival celebrated in the memory of the resurrection of Jesus Christ is

(a) क्रिसमस/ Christmas

(b) इस्टर /Easter

(c) गुड फ्राइडे/Good Friday

(d) पाम संडे/Palm Sunday

Ans- b

Q14. बिहू त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है?In which state is the Bihu festival celebrated?

(a) पं. बंगाल/ West Bengal 

(b) महाराष्ट्र /Maharashtra

(c) असम/Assam

(d) तमिलनाडु/Tamil Nadu

Ans- c

Q15. ईस्टर त्योहार मनाने की पीछे ईसाईयों की मुख्य भावना है -The main spirit of Christians behind celebrating Easter festival is –

(a) इस दिन ईसामसीह ने उपदेश दिया था/On this day Jesus Christ preached

(b) इस दिन ईसामसीह ने विश्व से विदायी ली थी / On this day Jesus Christ had bid farewell to the world 

(c) इस दिन ईसामसीह पुनर्जीवित हुए थे/ On this day Jesus Christ was resurrected

(d) इस दिन ईसामसीह नजरथ गए थे/On this day Jesus went to Nazarath

Ans- c

Read More:

SSC MTS EXAM 2022: एसएससी MTS परीक्षा में Sports GK से पूछे जा रहे हैं इन सवालों पर, एक नजर जरूर डालें

SSC MTS HAVALDAR Exam 2022: एमटीएस परीक्षा की हो चुकी है शुरुआत, परीक्षा हाल में जाने से पहले पढ़ें GA के ये सवाल

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे telegram channel के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।

Leave a Comment