SSC MTS Exam 2022: परीक्षा में बचे हैं केवल 15 दिन, इंग्लिश करेगी टाइम मैनेजमेंट में मदद, ये टॉपिक पढ़ना होगा जरूरी

SSC MTS Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी प्रतिवर्ष मल्टिपल टास्किंग स्टाफ (MTS) की परीक्षाएँ आयोजित कराई जाती हैं। ये परीक्षाएँ ग्रुप सी के कई गैर-राजपत्रिक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष ये परीक्षाएँ 05 जुलाई से 22 जुलाई 2022 के बीच आयोजित कराई जाएंगी। बता दें, कि इस वर्ष इस परीक्षा में हवलदार के पद भी शामिल किए गए हैं। 

जैसे-जैसे परीक्षा का समय नजदीक आता है, अभ्यर्थी एक प्रयास में रहते हैं कि अधिक से अधिक महत्वपूर्ण टॉपिक कवर कर पाएँ। एमटीएस की परीक्षा में सामान्य अंग्रेज़ी से संबन्धित 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस विषय में क्या पढ़ना आवश्यक होगा, इसकी जानकारी हम इस लेख के जरिये आपको देंगे। 

ये भी पढ़ें- यहाँ विस्तार से जाने- SSC MTS परीक्षा के लिए Subject WISE Scoring Topics

एमटीएस परीक्षा का एक्ज़ाम पैटर्न 

एसएससी एमटीएस की प्रथम चरण की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। जिसमें अभ्यर्थियों को 90 मिनट में 100 अंकों का एक प्रश्न पत्र हल करना होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। चूँकि एसएससी की परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग की जाती है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंकों काटे जाएंगे और वहीं प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा। परीक्षा में किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं, इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है-

Subject Number of Questions Marks
General English 2525
General Intelligence and Reasoning 2525
Quantitative Aptitude2525
General Awareness 2525
Total100100

Note- अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 90 मिनट दिये जाएंगे। PwD केंडीडेट को 30 मिनट का अतिरिक्त समय (120 मिनट) दिया जाएगा।

अंग्रेज़ी में ये टॉपिक हैं सबसे महत्वपूर्ण (SSC MTS English Top Scoring Topics)

एमटीएस की परीक्षा में सामान्य अंग्रेज़ी विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। एमटीएस के चरण एक की परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सभी विषय पर पकड़ मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है। चूँकि एसएससी की परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग की जाती है, अभ्यर्थियों के पास उत्तरों में गलती की गुंजाइश नहीं रहती। अंग्रेज़ी में कौन से टॉपिक पढ़ना सबसे अधिक सहायक और आवश्यक होगा, इसकी सूची हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं- 

S. No. Topic Name No. of Questions 
1.Synonyms & Antonyms 2-3
2.Spellings Error 2-3
3.Idioms & Phrases 2-3
4.One Word Substitution 2-3
5.Spot the Error / Error Detecting 2-3
6.Improvement of Sentences 2-3
7.Active & Passive Voice 0-1
8.Direct & Indirect Narration 0-1
9.Fill in the Blanks 2-3
10.Para jumbles 1-5
11.Cloze Passage 5
SSC MTS English Top Scoring Topics

अभ्यर्थियों को बता दें कि क्रमांक 1 से 4 तक के टॉपिक शब्दावली (Vocabulary) से संबन्धित हैं, जिससे परीक्षा में लगभग 8-10 प्रश्न पूछे जाते हैं। क्रमांक 5 से 8 तक के टॉपिक अंग्रेज़ी व्याकरण (English Grammar) से संबन्धित हैं, जिससे करीब 5-6 प्रश्न पूछे जाते हैं। तथा क्रमांक 9 से 11 तक के टॉपिक comprehension से हैं, जिनसे 8-10 प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं।

 ये भी पढ़ें- SSC की बड़ी खबर: 15,247 पदों के लिए जल्द ही जारी होगा नियुक्ति पत्र, इस वर्ष व अगले वर्ष में करीब 1.25 लाख पदों पर की जाएगी नियुक्ति 

इस आर्टिकल में हमने SSC MTS परीक्षा के सभी विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक्स की जानकरी आपके साथ शेअर की है SSC सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम अप्डेट व अधययन नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Join Us on Telegram

Leave a Comment