SSC MTS EXAM 2022 GK/GS MCQ: 5 जुलाई से होगी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा शुरू, पूछे जाएंगे GK/GS के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

SSC MTS 2022 GK Expected MCQ: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा सरकारी विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा (SSC MTS) का आयोजन किया जा रहा है यह परीक्षा 5 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य ऑनलाइन मोड पर आयोजित होंगी जिसमें देश के लाखों युवा शामिल होंगे जैसा कि आप जानते हैं की परीक्षा में अब बेहद कम दिन का समय शेष है ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को Mock टेस्ट के साथ विगत वर्षों में पूछे गए सवालों का अध्ययन करना बेहद जरूरी है जिससे कि परीक्षा में अच्छा स्कूल किया जा सके एसएससी एमटीएस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज के इस आर्टिकल में हम सामान्य अध्ययन से पूछे जाने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

एसएससी एमटीएस की प्रथम चरण की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। जिसमें अभ्यर्थियों को 100 अंकों का एक प्रश्न पत्र हल करना होगा। अभ्यर्थियों को 90 मिनट में कुल 100 प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग कि जाएगी। अभ्यर्थी को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा व प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंकों कि नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

GK/GS से संबंधित ऐसे सवाल जो SSC एमटीएस परीक्षा में  बार-बार पूछे जाते हैं—GK/GS Expected MCQ for SSC MTS Exam 2022

Q. Who among the following is a professional football player?/ निम्नलिखित में से कौन एक पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी है?

 (a) Magnus Carisen / मैग्नस कार्लसन

(b) Boris Gelfand / बोरिस गेलफेंड

(c) Sadio Mane / सदियो माने 

(d) Peter Svidler/पीटर स्विडलर

Ans- (c)

Q. Where was the first jute mill set up at Kolkata in 1859?/1859 में कोलकाता में पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई थी ?

(a) Sreerampur

(b) Mesra / मेसरा

(c) Rishra / रिशरा

(d) Howrah / हावड़ा 

Ans- (c) 

Q. How many colours does sunlight consist of?/ सूर्य के प्रकाश में कितने रंग होते हैं?

(a) Five

(b) Three

(c) Two

(d) Seven

Ans- (d) 

Q. Which of the following is a snow-fed river?/निम्नलिखित में से कौन-सी बर्फीली नदी है?

(a) Godavari

(b) Yamuna / यमुना 

(c) Narmada / नर्मदा

(d) Kaveri / कावेरी

Ans- (b) 

Q. Which of the following is NOT a natural acid base indicator?/निम्नलिखित में से कौन एक प्राकृतिक अम्ल-क्षार संकेतक नहीं है?

(a) Petunia flowers / पेटुनिया फूल

(b) Red cabbage leaves /लाल पत्ता गोभी

(c) Geranium flowers / जेरेनियम फूल

(d) Thyme leaves / अजवायन की पत्ती

Ans- (d)

Q. The Kamakhya Temple is located in ———– ./कामाख्या मंदिर———- में स्थित है।

(a) Imphal /इंफाल

(b) Guwahati/गुवाहाटी

(c) Kohima/कोहिमा

(d) Agartala/3PRGall

Ans- (b)  

Q. Moved by the Swadeshi Movement, painted his famous image of Bharat Mata portraying her as anascetic figure./स्वदेशी आंदोलन से प्रेरित होकर,————  ने भारत माता की अपनी प्रसिद्ध छवि को चित्रित करते हुए उन्हें अनैच्छिक व्यक्ति के रूप में चित्रित किया।

(a) Dwijendranath Tagore/ द्विजेंद्रनाथ टैगोर

(b) Abanindranath Tagore/ अवनिंद्रनाथ टैगोर

(c) Jyotirindranath Tagore / ज्योतिरिंद्रनाथ टैगोर

(d) Satyendranath Tagore/ सत्येंद्रनाथ टैगोर

Ans- (b)

Q. The monthly maintenance amount of ₹ ——— payable by children to parents, set by the Maintenance and Welfare of Parents and Senior Citizens Bill, 2007, was removed by the Maintenance and Welfare of Parentsand Senior Citizens (Amendment) Bill, 2019./ माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के रखरखाव और कल्याण विधेयक, 2007 द्वारा निर्धारित माता-पिता को बच्चों द्वारा देय र की मासिक रखरखाव राशि, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के रखरखाव और कल्याण (संशोधन) विधेयक, 2019 द्वारा हटा दी गई थी।

(a) 12,000

(c) 10,000

(b) 8,000

(d) 5,000

Ans- (c)

Q. The Buxa Tiger Reserve in West Bengal is threatened by the ongoing:/पश्चिम बंगाल में बक्सा टाइगर रिजर्व को खतरा है: 

(a) copper mining/ तांबे का खनन

(b) hematite mining/ हेमेटाइट खनन 

(c) dolomite mining/डोलोमाइट खनन

(d) magnetite mining/ मैग्नेटाइट खनन

Ans- (c)

Q. As per the Companies Act, 2013, dividend declared by a company but not paid or claimed within ——  daysfrom the date of declaration is to be transferred to the Unpaid Dividend Account./ कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुसार, एक कंपनी द्वारा घोषित लाभांश, लेकिन घोषणा की तारीख से ——–दिनो  के भीतर भुगतान या दावा नहीं किया गया है, अवैतनिक लाभांश खाते में स्थानांतरित किया जाना है।

(a) 30

(b) 60

(c) 90

(d) 120

Ans- (d)

Q.———– .a festival of the Galo tribe of Arunachal Pradesh, is celebrated in April every year./अरुणाचल प्रदेश की गालो जनजाति का त्योहार हर साल अप्रैल में मनाया जाता है।

(a) Me Dum Me Phi / में दम में फी 

(b) Doljatra / डोलजात्रा 

(c) Ali Ai Ligang / अली ऐ लिगांगो

(d) Mopin / मोपिन

Ans- (d)

Q. Which of the following diseases is NOT caused by ingesting polluted water?/निम्न में से कौन-सा रोग प्रदूषित जल के अंतर्ग्रहण से नहीं होता है?

(a) Cholera / हेजा 

(b) Rabies / रेबीज

(c) Meningitis / मेनिनजाइटिस

(d) Typhoid / टाइफाइड

Ans- (b)

Read more:

SSC MTS Exam Most Scoring Topics: एमटीएस परीक्षा 5 जुलाई से, जाने! किस टॉपिक से पूछे जाते है सबसे अधिक सवाल ?

5 जुलाई से शुरू होंगी एसएससी एमटीएस परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

SSC MTS परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े Join लिंक नीचे दी गई है-


Spread the love

Leave a Comment