SSC MTS Exam 2022: परीक्षा में पूछे जा रहें है ‘सामान्य ज्ञान’ के कुछ ऐसें सवाल, परीक्षा हाल में जाने से पहलें इन्हें जरूर पढ़ लेवें

SSC MTS Exam 2022 Expected GK Questions: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई से किया जा रहा है. 22 जुलाई तक चलने वाली इस परीक्षा को तीन पालियों- सुबह 9 :00 बजे से 10:30 बजे तक, दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक और शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है. यदि आप भी एसएससी एमटीएस परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

आपको बता दें कि  इस बार एसएससी एमटीएस परीक्षा गैर-राजपत्रिक पदों के साथ-साथ हवलदार के पदों के लिए भी आयोजित कराई जा रही है. अब तक कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस की कई पोस्ट की परीक्षाएं ली जा चुकी है तथा परीक्षा होना अभी बाकी है  यहां हम हाल ही में आयोजित हुई एमटीएस परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवालों के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण संभावित जीके प्रश्न शेयर कर रहे हैं यह सवाल परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ ले.

Read More: SSC MTS Exam Most Scoring Topics: 5 जुलाई से शुरू एमटीएस परीक्षा, जाने! किस टॉपिक से पूछे जाते है सबसे अधिक सवाल ?

एसएससी एमटीएस परीक्षा में पूछे जा सकते है ये सवाल- SSC MTS Exam 2022 Expected GK Questions

Q.1 Which of the following Articles of the Constitution of India deals with the abolition of titles?
भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद उपाधियों के उन्मूलन से संबंधित है?

1) Article 5 / अनुच्छेद 5
2) Article 43 / अनुच्छेद 43
3) Article 26 / अनुच्छेद 26
4) Article 18 / अनु च्छेद 18
Ans- 4

Q.2 Who created the Brihadeshwar Temple of Tanjore ?
तंजौर का बृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था?

1) Raja Raja Pratham / राजा राजा प्रथम
2) Aditya Pratham / आदित्य प्रथम
3) Rajendra Pratham / राजेंद्र प्रथम
4) Rajadhiraj Pratham / राजाधिराज प्रथम
Ans- 1

Q.3 Who among the following is NOT a cricketer?
इनमें से कौन क्रिकेटर नहीं है?

1) Syed Abid Ali / सैयद आबिद अली
2) Sardara Singh / सरदार सिंह
3) R.P. Singh / आर.पी. सिंह
4) Dilip Doshi / दिलीप दोशी
Ans- 2

Q.4 “Tamasha” is a folk dance of which of the following state?
“तामाशा” निम्नलिखित में से किस राज्य का लोक नृत्य है?

1) Bihar / बिहार
2) Maharashtra / महाराष्ट्र
3) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश
4) Jharkhand / झारखंड
Ans- 2

Q.5 Which dynasty built the temple of Khajuraho?
किस वंश ने खजुराहो का मंदिर बनवाया था?

1) Mauryan dynasty / मौर्य वंश
2) Chandela dynasty / चंदेल वंश
3) Shunga dynasty / शुंग वंश
4) Gupta dynasty / गुप्त वंश
Ans- 2

Q.6 Razia Sultana was the Predecessor of ————— .
रजिया सुल्ताना ————– की पूर्ववर्ती थी।

1) Ruknuddin / रुक्नुद्दीन
2) Bahram Shah / बहराम शाह
3) Masud Shah / मसूद शाह
4) Balban / बलबन
Ans- 2

Q.7 The National Science Day is celebrated on which date in India?
भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?

1) March-1 / 1 मार्च
2) April-21/ अप्रैल-21
3) February-28 / फरवरी-28
4) June-23 / जून 23
Ans- 3

Q.8 How many maximum players are there in ‘Kabbadi’ sport?
‘कब्बडी खेल में अधिकतम कितने खिलाड़ी होते हैं?

1) 6
2) 12
3) 9
4) 8
Ans- 2

Q.9 Defence Minister Rajnath Singh released the ————- comprising major equipment/platforms on 7 April 2022.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 7 अप्रैल 2022 को प्रमुख उपकरण / प्लेटफॉर्म वाली ———– को जार किया है।

1) First List / पहली सूची
2) Fourth List / चौथी सूची
3) Second List / दूसरी सूची
4) Third List / तीसरी सूची
Ans- 4

Q.10 Which state government launched the Ennum Ezhuthum scheme in June 2022?
जून 2022 में किस राज्य सरकार ने एनम एझुथुम योजना शुरू की है?

1) Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश
2) Tamil Nadu / तमिलनाडु
3) Karnataka / कर्नाटक
4) Kerala / केरल
Ans- 2

Q.11 World environment day is celebrated on which day every year?
‘विश्व पर्यावरण दिवस’ साल के किस दिन मनाया जाता है?

1) 7th June / 7th जून
2) 5th June / 5th जून
3) 1st December / 1st दिसम्बर
4) 26th July / 26th जुलाई
Ans- 2

Q.12 Which of the following battle took place between the Hindu king Hemu and the Mughal emperor Akbar?
निम्नलिखित में से कौन सा युद्ध हिंदू राजा हेमू और मुगल सम्राट अकबर के बीच हुआ था?

1) Battle of Plassey / प्लासी का युद्ध
2) Battle of buxar / बक्सर की लड़ाई
3) First battle of Panipat / पानीपत का प्रथम युद्ध
4) Second battle of Panipat / पानीपत का दूसरा युद्ध
Ans- 4

ये भी पढ़ें-

SSC MTS Exam Science Quiz: 5 जुलाई से शुरू हो चुकी है एसएससी MTS परीक्षा, पूछे जा रहे हैं सामान्य विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Leave a Comment