REET 2022: संस्कृत व्याकरण के इन रोचक सवालों के साथ करें राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, अंतिम तैयारी

Spread the love

Sanskrit Vyakaran Revision MCQ for REET 2022: शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लाखों युवा जो लंबे समय से शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है, आपको बता दें कि राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा जिसमें लाखों युवा शामिल होंगे लेवल वन और टू के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु  इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड पर किया जाएगा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा इस परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है.

ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को इन बचे हुए दिनों में प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए सवालों पर फोकस बनाए रखना चाहिए ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके हमारी द्वारा रीट परीक्षा के लिए रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं इसी श्रंखला को जारी रखते हुए आज के आर्टिकल में हम ‘संस्कृत व्याकरण’ पर आधारित 15 महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

संस्कृत व्याकरण से परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए— Sanskrit Vyakaran Revision MCQ REET Exam 2022

1.सः मां पश्यति । इत्यस्य वाच्य परिवर्तनं कुरुत ।

(A) तेन अहं दृश्यते 

(B) तेन अहं दृश्ये

(C) सः अहं दृश्ये

(D) सः मां दृश्ये

Ans- B

2.शिक्षिका कथां कथयति । इत्यस्य वाच्य परिवर्तन कुरुत ।

(A) शिक्षिकया कथा कथ्यते

(B) शिक्षकयां कथां कथ्यते

(C) शिक्षिकायै कथा कथरय्यते 

(D) शिक्षिकया कथा कथय्यते

Ans- A

3.सन्तोषी सर्वत्र तुष्यति । इत्यस्य वाच्य परिवर्तनं कुरुत।

(A) सन्तोषिना सर्वत्र तुष्यते

(B) सन्तोषिणा सर्वत्र तुष्यते

(C) सन्तोषिणा सर्व तुष्यते

(D) सनतोषिणा सर्वत्रः तुष्यते

Ans- B

4.त्वं मह्यं पुस्तकं ददासि । इत्यस्य वाच्य परिवर्तनं कुरुत।

(A) त्वया मह्यं पुस्तकं ददासि

(B) त्वया मह्यं पुस्तकं दीयते

(C) त्वया मह्यं पुस्तकं दायते

(D) त्वं मया पस्तकं दीयते

Ans- B

5.सोहनः …. सह गच्छति। उचित पदेन रिक्तस्थानं पूरयत

(A) मात्रे

(B) मात्रा

(C) मातरम्

(D) मात्रेण

Ans- B

6.सुरेशः……….. खल्वाट: । उचित पदेन रिक्तथानं पूरयत

(A) शिरेण

(B) शिर:

(C) शिराय

(D) शिरसा

Ans- D

7.रामः …….. .विभेति। उचित पदेन रिक्तथानं पूरयत

(A) पापाय

(B) पापात्

(C) पापम्

(D) पापेन

Ans- B

8.परीक्षायां छात्राः……..आलपन्ति । रिक्तस्थाने उचित अव्ययपदं स्यात्

(A) उच्चैः

(B) शनै:

(C) नीचैः 

(D) खलु

Ans- C

9.व्याकरणं ………… वाणी न शोभते। रिक्तस्थाने उचित अव्ययपंद स्यात्

(A) किल

(B) अद्य

(C) पुनः

(D) विना

Ans- D

10.अत्र अव्ययपदम् अस्ति –

(A) किल

(B) चिरम्

(C) खलु

(D) सर्वेऽपि

Ans- D

11.’चिरम्’ इति अव्ययस्य अर्थः अस्ति

(A) निषेधार्थः

(B) विलम्ब:

(C) समीपम्

(D) अल्प:

Ans- B

12.’श्वः’ इत्यस्य अर्थोऽस्ति

(A) आगामी दिवसः

(B) अतीतो दिवसः

(C) पश्च: दिवस: 

(D) वर्तमान दिवसः

Ans- A

13.वीरांगनायाः कृते एषः अनुकूलः अवसरः सौभाग्यश्च । अत्र वीरांगनायाः पदे कारक विभक्तिरस्ति –

(A) पञ्चमी

(B) षष्ठी

(C) तृतीया

(D) प्रथमा

Ans- B

14.’लप्स्यन्ते ते धूर्ततायाः फलम्’ अत्र ‘फलम्’ किं काकरम

(A) कर्ता

(B) कर्म

(C) A व B

(D) नकोऽपि

Ans- B

15. ‘तेन बुद्धिमता उक्तम्- तर्हि प्रतीक्षां कुरु क्षणम्’ वाक्ये ऽस्मिन् कति अव्ययपदानि सन्ति –

(A) एकम्

(B) द्वे

(C) त्रीणि

(D) न किमपि

Ans- A

Read more:

REET EXAM 2022: संस्कृत शिक्षण से जुड़े ऐसे सवाल जो दिलाएंगे रीट परीक्षा में आपको बेहतर परिणाम, अभी पढ़े

REET 2022: संस्कृत शिक्षण के बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए ”संस्कृत व्याकरण” (Sanskrit Vyakaran Revision MCQ for REET 2022) के महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है। REET परीक्षा से जुड़ी सभी अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment