SSC MTS Exam 2023 GK/GS Practice Set: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा अप्रैल माह में आयोजित की जाने वाली मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा और हवलदार की हजारों पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें शामिल होने के लिए लाखों उम्मीदवारों ने अपने पंजीकरण करवाए हैं, ऐसे में सलाह दी जाती है की अपनी तैयारियों पर फोकस प्रारंभ कर दें. ताकि बेहतर हो कि सफलता हासिल की जा सके इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी सामान्य ज्ञान के बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको अच्छे अंक दिलाने में सहायक होगा.
परीक्षा में बेहतर अंकों के साथ सफलता दिलाएंगे, सामान्य ज्ञान से जुड़े यह सवाल—GK/GS Practice Set For SSC MTS Exam 2023
1. भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सबसे अधिक व्यक्ति किस राज्य में है?
Which state has the maximum number of people living below the poverty line in India?
(a) बिहार/ Bihar
(b) उड़ीसा / Orissa
(c) पंजाब/ Punjab
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
Ans- b
2. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
Who was the chairman of the first Finance Commission?
(a) डॉ. राजमन्नार / Dr. Rajamannar
(b) के.सी. पंत / K.C. pant
(c) / K.C. Niyogi
(d) ए.के. चन्दा/ A.K. Chanda
Ans- c
3. भारत की प्रथम पूर्णतः रंगीन फिल्म कौन-सी थी ?
Which was the first fully color film of India?
(a) राजा हरिश्चन्द्र / King Harishchandra
(b) आलम आरा / Alam Ara
(c) झाँसी की रानी / Rani of Jhansi
(d) आन/ on
Ans- c
4. सांताक्रूज हवाई अड्डा कहाँ है?
Where is Santa Cruz airport?
(a) मुम्बई में / in Mumbai
(b) हैदराबाद में/ in Hyderabad
(c) चंडीगढ़ में / Chandigarh
(d) मध्य प्रदेश में / in Madhya Pradesh
Ans- a
5. विश्व में अभ्रक का प्रमुख उत्पादक देश है।
It is the main producer of mica in the world.
(a) ब्राजील / Brazil
(b) फिलीपींस / Philippines
(c) चीन/ China
(d) भारत / India
Ans- d
6. लूनी नदी किस राज्य में बहती है?
In which state does Luni river flow?
(a) केरल / in Kerala
(b) पश्चिम बंगाल में / in West Bengal
(c) बिहार में / in Bihar
(d) राजस्थान में / in Rajasthan
Ans- d
7. राउरकेला किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
Rourkela is famous for which mineral?
(a) मैगनी/ Magni
(b) बॉक्साइट / Bauxite
(c) चाँदी / silver
(d) लौह / iron
Ans- d
8. स्वर्ण मन्दिर किस शहर में अवस्थित है?
In which city is the Golden Temple located?
(a) चंडीगढ़ / Chandigarh
(b) मुम्बई / Mumbai
(c) दिल्ली / Delhi
(d) अमृतसर / Amritsar
Ans- d
9. निम्न में से किसके द्वारा AFC एशियाई कप 2023 का मेजबानी की जाएगी ?
Which of the following will host the AFC Asian Cup 2023 ?
(a) सिंगापुर / Singapore
(b) चीन / China
(c) मलेशिया / Malaysia
(d) कतर / Qatar
Ans- d
10. भारत में दूसरी बार मेट्रो रेल किस शहर में चलाई गई ?
In which city was the metro rail started for the second time in India?
(a) कोलकाता / Kolkata
(b) बंगलौर/ Bangalore
(d) दिल्ली / Delhi
(c) मुम्बई / Mumbai
Ans- d
11. ‘चारमीनार’ कहाँ अवस्थित है?
Where is ‘Charminar’ located?
(a) हैदराबाद/Hyderabad
(b) जम्मू-कश्मीर/ Jammu and Kashmir
(c) देहरादून/ Dehradun
(d) श्रीहरिकोटा / Sriharikota
Ans- a
12. सर्वाधिक कोयला उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
Which is the largest coal producing state?
(a) बिहार/ Bihar
(b) झारखंड / Jharkhand
(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
Ans- b
13. ‘गुगली’ नामक शब्दावली किस खेल से सम्बन्धित है?
With which game is the term ‘Googly’ associated?
(a) क्रिकेट/ Cricket
(b) फुटबॉल/ football
(c) टेनिस/ Tennis
(d) कैरम / Carrom
Ans- a
14. ‘कोकली’ नामक लोकनृत्य किस राज्य में प्रसिद्ध है ?
In which state is the folk dance called ‘Kokli’ famous?
(a) हरियाणा / Haryana
(b) बिहार/ Bihar
(c) झारखण्ड / Jharkhand
(d) छत्तीसगढ़/ Chhattisgarh
Ans- a
15. भारत में कॉफी की सबसे अच्छी उपज कहाँ होती है?
Where is the best production of coffee in India?
(a) दार्जिलिंग / Darjeeling
(b) कर्नाटक / Karnataka
(c) आन्ध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
(d) राजमहल की पहाड़ियों में / Rajmahal hills
Ans- b
Read More:
SSC MTS Exam: स्टैटिक जीके के ऐसे ही सवाल एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े
इस आर्टिकल में हमने एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के लिए SSC MTS Exam 2023 GK/GS Practice Set के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join Link नीचे दी गई है।