SSC MTS EXAM 2022: मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा की आगामी Shift में पूछे जा सकते हैं ‘सामान्य ज्ञान’ के ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

Spread the love

SSC MTS 2022 GK Questions: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ Tier 1) परीक्षा की शुरुआत मंगलवार 5 जुलाई से हो चूकी है, यह परीक्षा 26 जुलाई 2022 तक चलेगी। ऑनलाइन मोड़ में आयोजित हो रही इस परीक्षा में देश भर से तक़रीबन 13,28,537 अभ्यर्थी शामिल होंगे। चुकी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो की संख्या बहुत अधिक है ऐसे में अभ्यथियो के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाज़मी है।

एसएससी MTS टीअर 1 परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को ‘सामान्य ज्ञान’ पर पकड़ होना ज़रूरी है। यहाँ हम परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यथियो के लिए GK के सम्भावित सवाल (SSC MTS 2022 GK Questions) शेअर कर रहे है। परीक्षा हाल में जाने से पहले अभ्यर्थीयो को इन सवालों को एक नज़र जरूर पढ़ लेना चाहिए।

सामान्य ज्ञान से बार-बार पूछे जाने वाले इन सवालों का अभ्यास परीक्षा में शामिल होने से पूर्व जरूर करें—SSC MTS 2022 GK Important Questions

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष कौन रहे ?/ Who was the longest serving President of the Indian National Congress?

(A) अबुल कलाम आजाद/ Abul Kalam Azad 

(B) डब्ल्यू सी. बनर्जी/ W C. Banerjee

(C) वल्लभ भाई पटेल/Vallabhbhai Patel 

(D) दादाभाई नौरोजी/ Dadabhai Naoroji

Ans- A

2. किस द्वीप को प्रशान्त महासागर का चौराहा कहा जाता है ?/ Which island is called the crossroads of the Pacific Ocean?

(A) फिजी/ Fiji

(B) हवाई द्वीप/ Hawaiian Islands

(C) पूर्वी तिमोर/ East Timor

(D) टोंगा/ Tonga

Ans- B

3. नाशपाती का कौन-सा भाग खाया जाता है ? /Which part of the pear is eaten?

(A) फली/ pods

(B) बीजाणु/ Spore

(C) गूदेदार पुष्पासन /Pulp Pushasana 

(D) ये सभी/ All these

Ans- C

4. कौन व्यक्ति हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय एल्युमीनियम संस्थान (IAI) के नए चेयरमेन ? /Who has recently become the new chairman of the International Aluminum Institute (IAD)?

(A) वरुण पादुकोण/ Varun Padukone

(B) सतीश पाई/ Satish Pai

(C) मनीष चावला/ Manish Chawla

(D) अरविन्द घोषाल/ Arvind Ghoshal

Ans- B

5. फोटोग्राफी में मुख्य रंग कौसने होते है?/What are the main colors in photography? 

(A) लाल, पीला, हारा ,/ Red, Yellow, Green

(B) लाल, नीला, पीला , / Red, Blue, Yellow

(C) नीला, पीला, हारा,  /Blue, Yellow, Green

(D) लाल, नीला, हारा , /Red, Blue, Green

Ans- D

6. निम्न में से किस आंदोलन में सरदार वल्लभभाई पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई ? /In which of the following movements did Sardar Vallabhbhai Patel play a major role?

(A) दाड़ी मार्च/ Dandi March

(B) बिजौलिया आंदोलन/ Bijolia Movement

(C) बारदोली सत्याग्रह /Bardoli Satyagraha 

(D) इनमें से कोई नहीं /None of these

Ans- C

7.भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था ?/ Under which plan was the partition of India and Pakistan done?

A) माउंटबेटन योजना/ Mountbatten Plan

(B) चेम्सफोर्ड योजना/ Chelmsford Plan

(C) वेवेल योजना/ Wavell Scheme

(D) क्रिप्स योजना/ Cripps Scheme

Ans- A

8. बीज किससे विकसित होता है ?/From what does the seed develop?

(A) अण्डाशयों से/ Ovaries 

(B) बीजाण्डों से/ from spores

(C) परागकोषों से/ Anthers

(D) कोई नहीं/ none

Ans- B

9. चावल का दाना क्या है ?/What is rice grain?

(A) एक बीज/ a seed

(B) एकबीजीय फल/ monogamous fruit

(C) फल/ Fruit

(D) ये सभी/ All these

Ans- B

10. त्रिपुरा संकट की समाधि के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया ?/ Who was elected the President of Congress after the samadhi of Tripura Grisis?

(A) जवाहरलाल नेहरू/ Jawaharlal Nehru

(B) सरदार पटेल/ Sardar Patel 

(C) राजेंद्र प्रसाद/ Rajendra Prasad

(D) इनमें से कोई नहीं/ none of these

Ans-c

11. दालें किसका एक अच्छा स्रोत होता है ?/Pulses are a good source of

(A) प्रोटीन/ Protein

(B) वसा/ Fat

(C) कार्बोहाइड्रेट/ Carbohydrate

(D) सेल्यूलोज/ Cellulose

Ans- A

12. वैश्विक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक – 2022 के 180 देशों में भारत को कौनसा स्थान मिला है?/ What is the rank of India among 180 countries of the Global Environment Performance Index – 2022?

(a) 167वां

(b) 176वां

(c) 178वां

(d) 180वां

Ans- D

13. किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाय ?/How many had suggested that the Indian National Congress should be abolished after independence?

(A) महात्मा गाँधी ने Mahatma Gandhi 

(B) जय प्रकाश नारायण ने Jai Prakash Narayan

(C) जे. बी. कृपलानी ने J. B. by kripalani

(D) इनमें से कोई नहीं none of these

Ans- A

14. भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्य के लिए पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया ?/Who In the first to use the word Pakistan for a separate state of Indian Muslims?

(A) चौधरी रहमत अली Chaudhary Rahmat Ali

(B) मुहम्मद इक़बाल Muhammad Iqbal

(C) आग खां Aag Khan

(D) इनमें से कोई नहीं none of these.

Ans- A

15.किस वनस्पति खाद्य में अधिकतम प्रोटीन होता है ?/Which vegetable food has maximum protein?

(A) अरहर

(B) सोयाबीन Soyabean

(C) मटर Peas

(D) चना Gram

Ans- B

Read more:

SSC MTS HAVALDAR Exam 2022: एमटीएस परीक्षा की हो चुकी है शुरुआत, परीक्षा हाल में जाने से पहले पढ़ें GA के ये सवाल

SSC CGL Result 2022: सीजीएल टियर 1 परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक 

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे telegram channel के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment