SSC MTS & Havildar Result: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा मल्टिपल टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार (MTS & Hawaladar) टियर 1 की परीक्षाएँ 5 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक आयोजित कराई गई थी। अब आयोग द्वारा इस परीक्षा का रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। यह रिज़ल्ट चयनित अभ्यर्थियों की सूची के रूप में जारी किया गया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रिज़ल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं। Read More: [October 2022] Top Sarkari Naukri This Week: इस सप्ताह होने वाली इन नियुक्तियों के लिए करें आवेदन, जानें नियुक्ति से संबन्धित अन्य जानकारी
आपको बता दें, आयोग द्वारा एमटीएस परीक्षा की अस्थायी आन्सर की 2 अगस्त 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी, जिनके विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2022 थी। इन आपत्तियों के निवारण के बाद तैयार फ़ाइनल आन्सर की के आधार पर परीक्षा का फ़ाइनल रिज़ल्ट तैयार किया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं।
6 नवंबर को आयोजित होगी टियर 2 परीक्षा
बता दें, एमटीएस टियर 1 परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों को अब टियर 2 परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। आयोग द्वारा एमटीएस पदों के लिए टियर 2 परीक्षा 6 नवंबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी। हवलदार पदों के लिए फ़िज़िकल स्टैंडर्ड टेस्ट/फ़िज़िकल एलिजीबिलिटी टेस्ट (PST/PET) के आयोजन के लिए तिथि की घोषण निश्चित समय पर कर दी जाएगी। ध्यान रहे, ये टियर 2 परीक्षा तथा पीईटी/पीएसटी टेस्ट में केवल वही अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकेंगे, जिन्हें टियर 1 परीक्षा में संबन्धित के लिए चयनित किया गया है।
ऐसे करें अपना रिज़ल्ट चेक – How to check SSC MTS Hawaldar Result
अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट चेक करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें-
Step-1. सबसे पहले अभ्यार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ।
Step-2. होमपेज पर दिख रहे ‘Result’ के टैब पर क्लिक करें।
Step-3. यहाँ दिख रहे ‘Others’ ऑप्शन को चुनें।
Step-4. नया पेज खुलेगा, यहाँ “Multi Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2021 – List-I – List of candidates qualified in Paper-I for appearing in Paper-II (for the post of MTS)” लिंक के सामने दिख रहे ‘Result’ टैब पर क्लिक करें।
Step-5. एक पीडीएफ़ फ़ाइल ओपन होगी।
Step-6. इस पीडीएफ़ फ़ाइल में अपना नाम/रोल नं. खोजें।
Step-7. नाम/रोल नं. होने की स्थिति में संबन्धित पेज को डाऊनलोड करें तथा प्रिंटआउट निकलवा लें।
इस प्रक्रिया के अतिरिक्त अभ्यर्थी नीचे दी गई डाइरैक्ट लिंक के माध्यम से भी अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं-
Direct Link to View SSC MTS (Non-Technical) & Havaldar (CBIC & CBN) Result