CTET Exam RTE 2009 MCQ: सीटेट 2022 में पूछे जाएंगे शिक्षा के अधिकार अधिनियम-2009 के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

CTET 2022 RTE Act 2009 Important MCQ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा इस वर्ष सीटेट 2022 का आयोजन दिसंबर माह में किया जाएगा जिसको लेकर विस्तृत नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है इस वजह से परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के मध्य असमंजस की स्थिति बनी हुई है परंतु सीबीएसई के द्वारा कुछ माह पूर्व ही एक शॉट नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी जा चुकी है, कि परीक्षा दिसंबर में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी.

ऐसे में परीक्षा से संबंधित जरूरी अपडेट पाने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए, आज के इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए उपयोगी ‘शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

Read more: CTET 2022: जल्द जारी होगा सीटेट परीक्षा का नोटिफ़िकेशन, जानें क्या है नए पात्रता मापदंड व परीक्षा पेटर्न

शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—RTE Act 2009 important question answer for CTET exam 2022

1. RTE – 2009 के अनुसार अध्यापक को किस कार्य में नहीं लगाया जा सकता –

(1) आपदा-प्रबन्धन

(2) जनगणना

(3) पल्स पोलियो अभियान

(4) उक्त सभी

Ans- 3 

2. RTE – 2009 के अनुसार अध्यापक किस दायित्व को पूरा करेगा

(a) विद्यालय में नियमित उपस्थिति

(b) पाठ्यक्रम का संचालन करना

(c) पाठ्यक्रम का निर्माण व संशोधन करना

(d) व्यक्तिगत विभिन्नता के अनुसार बालक को शिक्षा देना

कूट : –

(1) केवल (a) एवं (d) 

(2) केवल (a), (c) एवं (d) 

(3) केवल (a), (b) एवं (d) 

(4) उक्त सभी

Ans- 3

3. RTE – 2009 के अनुसार बालक को TC कितने दिन की समय सीमा में देनी पड़ती है ?

(1) 10 दिन

(2) 14 दिन

(3) 7 दिन

(4) 30 दिन

Ans- 3

4. “शिक्षा” किस सूची का विषय है –

(1) संघ सूची 

(2) राज्य सूची

(3) समवर्ती सूची 

(4) ये सभी

Ans- 3 

5. RTE – 2009 की धारा-29 (A) के अनुसार राज्य की घोषित शैक्षिक प्राधिकारी संस्था कौनसी है –

(1) NCERT

(2) MHRD

(3) CBSE

(4) SIERT/SCERT

Ans- 4 

6. RTE – 2009 को आधार प्रदान करने का कार्य किस संविधान संशोधन के द्वारा किया गया –

(1) 42वाँ संशोधन, 1976

(2) 44वाँ संशोधन, 1978

(3) 52 वाँ संशोधन, 1985

(4) 86 वाँ संशोधन, 2002

Ans- 1 

7. RTE – 2009 में अध्यापक-विद्यार्थी सामान्य अनुपात

(1)1:30

(2)1:45

(3) 1:40

(4) 1:32

Ans- 3

8. RTE – 2009 के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों के बालक किस श्रेणी में है – 

(1) असुविधाग्रस्त क्षेत्रों के बालक

(2) दुर्बल/कमजोर वर्ग के बालक

(3) विशेष श्रेणी के बालक 

(4) उपरोक्त सभी 

Ans- 2

9. RTE 2009 में बालक को विद्यालय में प्रवेश देते समय ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा क्या कहलाती है ?

(1) विहिप

(2) अधिसूचना

(3) प्रतिव्यक्ति शुल्क

(4) अनुविक्षण प्रक्रिया

Ans- 4 

10. RTE – 2009 की धारा-21 के अनुसार, विद्यालय प्रबन्ध समिति की कार्यकारिणी परिषद् की बैठक प्रतिमाह किस दिन होती है ?

(1) पूर्णिमा

(2) बंसत पंचमी

(3) सप्तमी

(4) अमावस्या

Ans- 4

11. RTE की धारा-21 में, साधारण सभा की दो बैठकों में अधि कतम अंतर कितना हो सकता है –

(1) 4 माह

(2) 1 माह

(3) 3 माह

(4) 6 माह

Ans- 4

12. RTE – 2009 के अनुसार कौनसा कथन सही नहीं है –

(a) विद्यालय का वातावरण भय युक्त होना । 

(b) प्राथमिक शिक्षा मातृ भाषा में नहीं। 

(c) RTE न्याय योग्य व वाद योग्य नहीं है।

(d) बालकों के अधिकारों का संरक्षण

कूट : –

(1) केवल (a) एवं (b)

(2) केवल (a) एवं (d) 

(3) केवल (a), (c) एवं (d)

(4) उक्त सभी

Ans- 1 

13. RTE की धारा-7 के अनुसार केन्द्र और राज्यों का आर्थिक अंशदान कितना है ।

(1) 50:50

(2) 65:35

(3) 70:30

(4) 60:40

Ans- 4

14. RTE की किस धारा में विद्यालय पूर्व शिक्षा की व्यवस्था है –

(1) धारा-10

(2) धारा-11

(3) धारा- 12

(4) धारा-13

Ans- 2 

15. स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षामंत्री कौन थे –

(1) सी. राजगोपालाचारी 

(2) के. सी. पंत

(3) मौलाना अबुल कलाम 

(4) स्मृति ईमरानी

Ans- 3

Read more:

CTET EXAM 2022-23: दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभिसारी और अपसारी चिंतन से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़ें!

CTET CDP Mock Test 5: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन महत्वपूर्ण सवालों से, चेक! करें अपनी तैयारी

इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले विषय ‘RTE – 2009‘ (CTET 2022 RTE Act 2009 Important MCQ) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है, परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment