CTET 2021 NCERT Based SST MCQ: CTET देने जा रहे अभ्यर्थी ‘सामाजिक विज्ञान’ से जुड़े इन प्रश्नों पर डाले एक नजर!

Spread the love

CTET 2021 (SST NCERT Based Mcq) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी है, जो कि 13 जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी। सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे है।  लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं । सीटेट परीक्षा के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस मॉक टेस्ट शेयर किए जा रहे हैं, इसी श्रंखला में आज हम ‘सामाजिक विज्ञान’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले NCERT से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं। इन प्रश्नों का अध्ययन करके आप अपनी तैयारी को परख सकते हैं।

सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत ऐसे प्रश्न: SST NCERT Based Mcq For CTET 2021

Q1.ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के दौरान किस राजस्व बंदोबस्त के अंतर्गत राजस्व एकत्र करने और उसे कंपनी को अदा करने की जिम्मेदारी गांव के मुखिया को सौंपी गई?

(a) महलवारी बंदोबस्त

(b) रैयतवारी बंदोबस्त

(c) जमीनदारी बंदोबस्त

(d) स्थाई बंदोबस्त

Ans:- (a)

Q2.किसने सोचा था कि अंग्रेजों को पिता की भांति किसानों की रक्षा करनी चाहिए?

(a) रॉबर्ट क्लाइव

(b) मुनरो

(c) एलेग्जेंडर रीड

(d) कॉर्नवालिस

Ans:- (c)

Q3.झारखंड के झरिया में मुख्यता क्या पाया जाता है?

(a) थोरियम

(b) रेशम

(c) कोयला

(d) सोना

Ans:- (c)

Q4.वायु के किसी पठार अथवा पर्वत से टकराते समय ऊपर उठने के कारण किस प्रकार की वर्षा होती है?

(a) संवहन वर्षा

(b) पर्वतीय वर्षा

(c) चक्रवाती वर्षा

(d) वाताग्र वर्षा

Ans:- (b)

Q5.मध्य अक्षांश क्षेत्रों में छोटी घास वाली घास भूमियों को जाना जाता है?

(a) सावना घास स्थल

(b) उष्णकटिबंधीय घास स्थल

(c) टुण्ड्रा वनस्पति

(d) शीतोष्ण घास स्थल

Ans:- (d)

Q6.सूफी संत के मकबरे को क्या कहा जाता है?

(a) ईदगाह

(b) दरगाह

(c) गुलफरोंशा

(d) खानकाह

Ans:- (b)

Q7.हड़प्पाई स्थलों में कांस्य नर्तकी की मूर्ति कहां से प्राप्त हुई?

(a) मोहनजोदड़ो

(b) चन्हूदडो

(c) कालीबंगा

(d) हड़प्पा

Ans:- (a)

Q8.भारत में मूर्ति पूजा का आरंभ कब से माना जाता है?

(a) मौर्य काल से

(b) गुप्त काल से

(c) वैदिक काल से

(d) सिंधु सभ्यता से

Ans:- (c)

Q9.आर्यों का मूल निवास स्थान था?

(a) आर्कटिक क्षेत्र

(b) दक्षिणी रूस

(c) सप्त सैंधव प्रदेश

(d) एशियाई माइनर

Ans:- (d)

Q10.ऋग्वेद का नौवां मंडल निम्न में से किस एक को ही समर्पित सूक्तो का संग्रह है?

(a) सोम

(b) अग्नि

(c) वरुण

(d) इन्द्र

Ans:- (a)

Q11. निम्न में से किसे ‘ सर्वक्षत्रान्तक ‘ अर्थात क्षत्रियों का नाश करने वाला कहा गया है?

(a) खारवेल

(b) महापद्यनन्द

(c) शशांक

(d) सिकन्दर

Ans:- (b)

Q12.सिकंदर एवं पोरस के बीच प्रसिद्ध वितस्ता या झेलम का युद्ध कब हुआ था?

(a) 323 ई.पू.

(b) 326 ई. पू.

(c) 328 ई.पू.

(d) 325 ई.पू.

Ans:- (b)

Q13.महावीर ने किस भाषा में उपदेश दिया था?

(a) संस्कृत भाषा

(b) हिंदी भाषा

(c) द्रविड़ भाषा

(d) प्राकृत भाषा

Ans:- (d)

Q14.महात्मा बुद्ध द्वारा दिए गए प्रथम उपदेश को कहा जाता है?

(a) महापरिनिर्वाण

(b) महाभिनिष्क्रमण

(c) धर्मचक्रप्रवर्तन

(d) ये सभी

Ans:- (c)

Q15.चंद्रगुप्त मौर्य ने अपना अंतिम समय कहां बिताया?

(a) उज्जैन

(b) श्रवणबेलगोला

(c) पाटलिपुत्र

(d) तक्षशिला

Ans:- (b)

ये भी पढ़ें…

CDP: Action Research Notes and MCQ for CTET and All TET Exams: क्रियात्मक अनुसंधान नोट्स हिंदी में

CTET 2021 English Pedagogy MCQ: नोएम चोम्स्की की थ्योरी पर बेस्ड इन सवालों से चेक करें, अपनी तैयारी

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment