SSC MTS EXAM 2022: SSC परीक्षा में स्टैटिक GK से बार-बार पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़िए

Static GK Important Question: देश के लाखों युवा प्रतिवर्ष सरकारी विभाग में नौकरी पाने के लिए एसएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं उन्हीं परीक्षाओं में से एक मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती (MTS) परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 के मध्य किया जा रहा है, जिसकी अभी तक की सभी सेफ्टी सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है जिन अभ्यर्थियों का आने वाले दिनों में एग्जाम होने वाला है उनके लिए इस आर्टिकल में हम ‘सामान्य ज्ञान’ (Static GK Important Question) से पूछे जाने वाले कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

Static GK के ऐसे सवाल जो एसएससी MTS की आने वाली Shift में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े—static GK important question and answer for SSC MTS exam 2022

1. एक जलसन्धि क्या है?/What is a Strait?

(a) स्थल का एक संकरा भाग जो दो बड़े स्थलीय भागों को एक-दूसरे से जोड़ता है।/a narrow part of land that connects two large terrestrial parts to each other adds up.

(b) स्थल का एक संकरा भाग जो दो जलराशि को एक दूसरे से जोड़ता है। /A narrow section of land that connects two water bodies.

(c) पानी का एक संकरा भाग जो दो बड़ी जलराशि को एक दूसरे से जोड़ता है।/A narrow body of water that connects two large bodies of water.

(d) पानी का एक संकरा भाग जो दो स्थलीय भागों को एक दूसरे से जोड़ता है।/A narrow body of water that connects two terrestrial parts.

Ans- c

2. निम्नलिखित में से कौन-सी अक्षांश रेखा एशिया से होकर गुजरती है? /Which of the following latitude line passes through Asia?

(a) मकर रेखा /Tropic of capricon

(b) कर्क रेखा /Tropic of Cancer

(c) भू-मध्य रेखा /Equator

(d) कर्क रेखा और भू-मध्य रेखा/Tropic of Cancer and Equator

Ans-b

3. साल्सेट द्वीप भारत के किस राज्य में स्थित है?/In which Indian state is the island of Salsette located?

(a) केरल/Kerala

(b) तमिलनाडु/Tamil Nadu

(c) महाराष्ट्र/Maharashtra

(d) आन्ध्र प्रदेश/Andhra Pradesh

Ans- c

4. चोल शिलालेख में उल्लेखित निम्नलिखित भूमि की श्रेणियों में से कौन-सा सही ढंग से नहीं जोड़ा गया है?/Which one of the following land categories mentioned in the Chola inscription is not correctly combined?

(a) ब्रह्मदेय ब्राह्मणों को भेट की जाने वाली भूमि /land to be offered to brahmadeya brahmins

(b) देवदाना-मन्दिरों को भेंट की जाने वाली/Devadana – offered to temples 

(c) भूमि शालाभोग-एक स्कूल के रखरखाव के लिए भूमि/Bhoomi Shalabhog-Land for the maintenance of a school

(d) वेल्लानवग्ति-जैन संस्थानों को दान दी गई भूमि/Vellanavagti-Land donated to Jain institutions

Ans- d

5. किस विधेयक में प्रावधान दिया गया है कि भारतीय न्यायाधीश भी यूरोपियन व्यक्तियों पर मुकदमें चला सकते हैं, ताकि भारत में काम करने वाले अंग्रेज और भारतीय न्यायाधीशों के बीच समानता स्थापित की जा सके?/Which bill provides that Indian judges can also try European persons, so that equality can be established between British and Indian judges working in India?

(a) वर्नाकुलर प्रेस ऐक्ट/Vernacular Press Act

(b) इल्वर्ट बिल/Ilvert Bill

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1858/Government of India Act, 1858

(d) छाप अधिनियम/Imprint Act

Ans- b

6. निम्नलिखित में से शासन के बढ़ते स्तर के आधार पर कौन-सा क्रम सही है?

1. पंचायत समिति

2. जिला परिषद

3. ग्राम सभा

कूट

(a) 1<2<3

(b) 3<1<2

(c) 1<3<2

(d) 2<1<3

Ans- b

7. जब संसद सत्र में होता है, तो सबसे पहले कौन-सा काल से शुरू होता है?/When Parliament is in session, which period starts first?

(a) शून्य काल/Zero Hour

(b) प्रश्नकाल/Question Hour

(c) चर्चाकाल/Discussion Hour

(d) इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans- b

8. GNP और GDP के बीच एकमात्र अन्तर यह है कि GDP में……. से आय शामिल नहीं है।/The only difference between GNP and GDP is that in GDP……. does not include income from

(a) घरेलू उत्पादन/Domestic production

(b) विदेश में/abroad

(c) इस्पात उत्पादन/steel production

(d) माध्यमिक क्षेत्र/Secondary Sector

Ans- b

9. निम्न में से कौन-सी संस्था भारत में रेपो दर व रिवर्स रेपो दर निर्धारित करती है?/Which of the following institutions determines the repo rate and reverse repo rate in India?

(a) वित्त मन्त्रालय/Ministry of Finance

(b) भारतीय रिजर्व बैंक/Reserve Bank of India

(c) भारतीय स्टेट बैंक/State Bank of India

(d) वित्त आयोग/Finance Commission

Ans- b

10. जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं?/Substances that are decomposed by biological processes are called?

(a) अजैव-निम्नीकरणीय/non-biodegradable

(b) जैव- निम्नीकरणीय/Bio-degradable

(c) जीवाश्म/fossil

(d) अक्रिय/inert

Ans- b

11. टेण्डन……..जोड़ता है।/Tendon……..connects.

(a) उपास्थि को पेशियों से/cartilage to muscles

(b) लिगामेण्ट को पेशियों से/muscles to ligament

(c) हड्डियों को हड्डियों से/bones to bones

(d) हड्डियों को पेशियों से/bones to muscles

Ans- d

12. लाल कृमियों में ……….. नामक एक संरचना होती है, जो उनका भोजन पीसने में उनकी सहायता करती है।/Red worms have a structure called……… which helps them in grinding their food.

(a) पक्वाशय (गिजर्ड)/Gizzard

(b) आंत्र (इण्टेस्टाइन)/Intestine

(c) आमाशय का अग्र भाग (क्रॉप)/Anterior part of the stomach (cropped)

(d) ग्रास  नली (इसोफेगस)/Esophagus

Ans- d

13. धातुकर्म एक प्रक्रिया है। /Metallurgy is a process. –

(a) अयस्क से धातुओं के निष्कर्षण की/ extraction of metals from ore

(b) अयस्क के भर्जन की /roasting of ore

(c) धातु का तरलीकरण की /Liquefaction of metal

(d) ब्लास्ट फर्नेस में मौजूद अयस्क में धातु मिलाने की/To add metal to the ore present in the blast furnace

Ans- a

14. सिनेबार किस धातु का अयस्क है?/Cinnabar is an ore of which metal?

(a) चाँदी/silver

(b) पारा/mercury

(c) एल्युमीनियम/aluminum

(d) सोना/gold

Ans- b

15. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में कौन ef that of fave face faust प्रदर्शित करती है?/Which function displays the print preview window in Microsoft Office?

(a) Ctrl+F2

(b) Alt+F2

(c) Shift + F2

(d) Alt + Ctrl+F2

Ans- a

Read more:

SSC MTS 2022 Static GK: एसएससी MTS परीक्षा में पूछे जा रहे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए!

SSC MTS HAVALDAR Exam 2022: एमटीएस परीक्षा की हो चुकी है शुरुआत, परीक्षा हाल में जाने से पहले पढ़ें GA के ये सवाल

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे telegram channel के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।

Leave a Comment