REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे राजस्थानी ‘लोक वाद्य यंत्र’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

Rajasthan Folk Instrument Practice Question: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट लेवल वन और लेवल 2 की परीक्षा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है, परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्दी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में अभ्यर्थियों को इन बचे हुए दिनों में रिवीजन पर फोकस करना बेहद जरूरी है ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके. इस परीक्षा के लिए हमारे द्वारा पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों से संबंधित  प्रैक्टिस सेट प्रोवाइड करवाए जा रहे हैं आज की आर्टिकल में राजस्थान की कला और संस्कृति से जुड़े ‘लोक वाद्य यंत्र’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं,  जिनसे आपको परीक्षा में कुछ सवाल देखने को मिल सकते हैं, इसलिए एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व सवालों पर एक सरसरी नजर जरूर डालें.

राजस्थानी लोक वाद्य यंत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Question on Rajasthan Folk Instrument for REET Exam 2022

Q. कमायचा को बजाने के लिए प्रयोग में ली जानी वाली गज में कितनी तारों का प्रयोग किया जाता है।

(1) 26

(2) 7

(3) 5

(4) 27

Ans.4

Q. निम्न में से कौनसा वाद्य यंत्र अवनद्ध वाद्य यंत्र नहीं है।

(1) खंजरी

( 2 ) धोंसा

(3) धुमधडाक

(4) गौरजा

Ans.4

Q. निम्न में से सत्य कथन की पहचान करें

(i) लोक वाद्य संग्रहालय की स्थापना जोधुपर में कि गई (ii) लोक वाद्य संग्रहालय की स्थापना 1976-77 में हुई

(1) केवल सही

(2) केवल ii सही

(3) (i)(ii) सही

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans.3

Q. सारंगी के संबंध सत्य कथन की पहचाना करे

(1) सिंध सारंगी पश्चिमी राजस्थान में लेगा जाति बजाते है।

(2) धानी सारंगी निहालदे की कथा सुनाने वाले भोपे बजाते है।

(3) प्यालेदार सारंगी जैसलमेर में बजायी जाती है।

(4) सभी सत्य

Ans.4

Q. रावण हत्थे की तारे किसकी बनी होती है।

(1) बाल

(2) तांबे

(3) लोहे

(4) बकरी आंत

Ans.1

Q. कथोड़ी जनजाति का लोक वाद्य यंत्र कौनसा है।

(1) तापरा

(2) घोरिया

(3) रमझोल

(4) नोबत

Ans.1

Q. नृत्य के समय बजाया जाने वाला शिव पार्वती का प्रमुख वाद्ययंत्र • राजस्थान में कहाँ बनाए जाते है।

(1) मोलेला

(2) जैसलमेर

(3) जोधपुर

(4) एकलेरा

Ans.1

Q. सुषिर वाद्य यंत्रो में सर्वश्रेष्ठ वाद्य यंत्र कौनसा माना जाता है।

(1) अलगोजा

(2) शहनाई

(3) भपंग

(4) जन्तर

Ans.2

Q. राजस्थान के लोकवाद्य यंत्र में सक्रिय छेदो की संख्या कितनी होती है।

(1) 8

(2) 7

(3) 9

(4) 11

Ans.1

Q. तेरहताली नृत्य में किस वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है।

(1) मंजीरा

(2) पूंगी

(3) शहनाई

(4) ताशा

Ans.1

Q. साँप को मोहित करने वाले वाद्य यंत्र पूंगी का निर्माण किससे होता है।

(1) मिट्टी से

(2) आम लकड़ी से

(3) तुम्बे से

(4) सींग से

Ans.3

Q. दो बांसुरियों को जोड़कर बनाया जाने वाला वाद्य यंत्र क्या कहलाता है।

(1) भपंग

(2) अलगोजा

(3) पावला

(4) रूला

Ans.2

Q. वह वाद्य यंत्र जिसका प्रयोग प्राचीन समय में युद्ध के समय बजाया जाता था।

(1) मंजीरा

(2) झांझ

(3) नौबत

(4) ढोल

Ans.3

Read more:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता के बचे हुए दिनों में, राजस्थानी ‘लोक नृत्य’ से जुड़े इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

REET 2022: राजस्थान के पर्यटन से जुड़े ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए राजस्थान की कला और संस्कृति पर आधारित ‘लोक वाद्य यंत्र’ (Rajasthan Folk Instrument Practice Question) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment