SSC MTS EXAM 2022: सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न जो एसएससी एमटीएस परीक्षा में विगत वर्षो में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े

Spread the love

Static GK Previous Year Question Paper: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली एसएससी एमटीएस परीक्षा के आयोजन का समय आप बेहद नजदीक आता जा रहा है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाली युवा अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई से 22 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप ही इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं हम यहां रोजाना परीक्षा के लिए उपयोगी विभिन्न (Static GK Previous Year Question Paper) विषयों के प्रैक्टिस सेट प्रोवाइड करवा रहे हैं बेहतर परिणाम पाने के लिए आपको इन प्रैक्टिस सेट को जरूर  सॉल्व करना चाहिए

आपको बता दें कि: एसएससी एमटीएस की प्रथम चरण की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। जिसमें अभ्यर्थियों को 100 अंकों का एक प्रश्न पत्र हल करना होगा। अभ्यर्थियों को 90 मिनट में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल करने होंगे। चूँकि एसएससी की परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग की जाती है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंकों काटे जाएंगे। अभ्यर्थी को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा। 

पिछले वर्ष आयोजित एसएससी एमटीएस की परीक्षा में सामान्य ज्ञान से पूछे गए 15 सवाल, यहां पढ़िए—SSC MTS Exam 2022 Static GK Previous Year Question Paper

Q.1 ललित कला अकादमी किस क्षेत्र का एक शीर्षस्थ सांस्कृतिक सरकारी संस्थान है?/Lalit Kala Akademi is  an apex cultural government institution of which field?

[a] नाट्यशाला (थिएटर)

[b] दृश्य कला (विसुअल आर्ट्स) 

[c] प्रदर्शन कलाएँ (परफार्मिंग आर्ट्स)

[d] गायन (म्यूजिक)

Ans- b

Q.2 कलिम्पोंग हिल स्टेशन कहाँ स्थित है? /Where is Kalimpong Hill Station located?

[a] पश्चिम बंगाल

[b] सिक्किम

[c] जम्मू और कश्मीर

[d] अरुणाचल प्रदेश

Ans- a

Q.3 74वें संशोधन अधिनियम 1992 ने भारतीय संविधान में कौन-सा भाग जोड़ा है?/ Which part has been added to the Indian Constitution by the 74th Amendment Act 1992?

[a] IXA

[b] IX

[c] XC

[d] IXB

Ans- a

Q.4 पुस्तक “फाइव पॉइंट समवन” किसने लिखी है?/Who has written the book “Five Point Someone?

[a] गुरुचरण दास

[b] विधु विनोद चोपड़ा

[c] चेतन भगत

[d] अमीष त्रिपाठी

Ans-c

Q.5 2019 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सर्वोच्च नागरिक सम्मान जायद मेडल से किसे सम्मानित किया गया?/Who was awarded the Zayed Medal, the highest civilian honor of the United Arab Emirates (UAE) in 2019?

[a] इमरान खान

[b] नरेंद्र मोदी

[c] व्लादिमिर पुतिन

[d] वेजामिन नेतन्याहू

 Ans- b

Q.6 गुइडी राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?/Where is Guindy National Park located?

[a] आंध्र प्रदेश

[b] तेलंगाना

[c] तमिलनाडू 

[d] हिमाचल प्रदेश

Ans- b

Q.7 नील नदी निम्नलिखित में से किस देश में बहने वाली नदी नहीं है?/Nile is not a river flowing in which of the following countries?

[a] केन्या

[b] मिस्र

[c] अल्जीरिया

[d]तंजानिया

Ans- c

Q.8 अप्रैल 2019 तक की स्थिति के अनुसार आईपीएल टीम, चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख कोच कौन है?/ Who is the head coach of IPL team, Chennai Super Kings as on 12th April 2019?

[a] गैरी किर्स्टन

[b] स्टीफन फ्लेमिंग

[c] जैक कैलिस

[d] महेला जयवर्धने

Ans-b

Q.9 कार्यस्थल की वोट और रीढ़ पर अग्रणी शोध के लिये  किस भारतीय मूल के वैज्ञानिक को कनाडा का सर्वश्रेष्ठ नागरिक पुरस्कार “द आर्डर ऑफ कनाडा” से सम्मानित किया गया था?/Which Indian-origin scientist was awarded the Canadian best civilian award, “The Order of Canada” for pioneering research on workplace injury and spine?

[a] श्रवण कुमार

[b] रवि वेचवल

[C] भारत अग्निहोत्री

[d]जीत औलख

 Ans- a

Q.10 मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए आरबीआई द्वारा निम्नलिखित में से किस मौद्रिक नीति उपकरण का उपयोग किया जाता है? / Which of the following monetary policy tool is used by RBI to control inflation?

[a] राजकोषीय कर्पण

[b] मितव्ययिता उपाय

[C] रेपो दर

[d] राजकोषीय बढ़ावा

Ans- c

Q.11 नेटल इंडियन कांग्रेस (एनआईसी) की स्थापना किस भारतीय ने की थी?/Which Indian founded the Natal Indian Congress (NIC)?

[a] जवाहर लाल नेहरू

[b] गोविंद रानाडे

[c]महात्मा गांधी

[d]बाल गंगाधर तिलक

Ans- c

Q.12 यदि आरबीआई रेपो दर बढ़ाता है, तो भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका क्या प्रभाव पड़ सकता है?/If RBI raises the repo rate, what could be its impact on the Indian economy?

[a] महंगाई घटेगी

[b] महंगाई बढ़ेगी

[c] प्रतिवर्ती रेपो दर घटेगी

[d] कर्ज सस्ता हो जाएगा

Ans- a

Q.13 निम्नलिखित में से किस नेता को बंदी बनाकर प्रसिद्ध यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, रोवेन आइलैंड में रखा गया था?/ Which of the following leaders was imprisoned in the famous UNESCO World Heritage Site,Robben Island?

[a] आंग सान सू की

[b] हो चि मिन्ह

[c] मार्टिन लूथर किंग जूनियर

[d ]नेल्सन मंडेला

Ans- d

Q.14 निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य-त्योहार युग्म सही नहीं है?/Which of the following is not a correct state- festival pair?

[a] गुड़ी पड़वा – महाराष्ट्र

[b] वैसाखी –  उत्तर प्रदेश 

[c] छठ पूजा –  बिहार

[d] दुर्गा पूजा –  पश्चिम बंगाल

Ans-b

Q.15 भारतीय मौद्रिक नीति समिति में कितने सदस्य हैं?/How many members are there in the Indian Monetary Policy Committee?

[a] 6

[b] 5

[c] 21

[d] 3

Ans- a

Read more:

SSC MTS Exam 2022: केवल इन टॉपिक को कीजिए तैयार, रीज़निंग में कर पाएंगे 25/25 स्कोर

5 जुलाई से शुरू होंगी एसएससी एमटीएस परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

SSC MTS परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े Join लिंक नीचे दी गई है-


Spread the love

Leave a Comment